तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में कुल 6 लोग गिरफ्तार..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: तिलक राय के हाता ओपी थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए तिलक राय के हाता ओपी थाना प्रभारी ने बताया कि बीते शनिवार को स्वामी जी के मठिया के समीप खेत में स्थित एक झोपड़ी में 22 वर्षीय महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिनका नाम मनबोध यादव एवं मुकेश यादव है. दोनों तवकल राय के डेरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सामूहिक दुष्कर्म मामले में नामजद सातों आरोपी तवकल राय के डेरा के ही बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस के द्वारा तिलक राय के हाता ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय चार निवासियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनका नाम लालू यादव, बच्चा लाल यादव, नंदु यादव एवं रामचंद्र यादव है. वहीं, पुलिस के द्वारा मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास की जा रही है. बताते चलें कि तिलक राय के हाता ओपी थाना क्षेत्र में स्वामी जी के मठिया के समीप खेत में स्थित एक झोपड़ी में एक 22 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला बीते शनिवार को प्रकाश में आया था. जिसमें पीड़िता के बयान पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा दो लोगों को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं अन्य दो लोगों को रविवार को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा आज सोमवार को भी पुलिस के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. कुल मिलाकर पुलिस के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिन्हें कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment