Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

वीडियो: प्रताप सागर चौक पर पिकअप की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत,पिकअप भी पलटी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रताप सागर चौक के समीप एक पिकअप की चपेट में आने से एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक सुरेश गोंड प्रताप सागर गांव के ही रहने वाले हैं तथा वह अपने गांव के चौक पर चाय पीने के लिए जा रहे थे तथा सड़क पार करने के दरमियान तेज रफ्तार पिकअप चालक के द्वारा उन्हें टक्कर मार दी गई. टक्कर मारने के बाद पिकअप भी वही कुछ दूर पर पलट गई. पिकअप की धक्के से सुरेश गोंड के सर में काफी गंभीर चोट आने के कारण उनकी मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. जिसके बाद पुलिस पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु बक्सर के पुराने सदर अस्पताल स्थित अंत्य परीक्षण केंद्र में भेजा गया.  मामले में नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि पिकअप को पुलिस के द्वारा जप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. दूसरी, तरफ मृतक सुरेश गोंड के पुत्र व उनके परिजनों के द्वारा दुर्घटना के एवज में मुआ

एचआईवी का इंफेक्शन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर हमला कर बनाता है कमजोर

- विश्व एड्स दिवस पर निकली गई जागरुकता रैली, सरकारी अस्पतालों में पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन. - शहरी व ग्रामीण इलाकों के लोगों तक एड्स व उसके निदान की जानकारी की गई साझा. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है.साथ ही, एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जानकारी को बढ़ाया जा सके. एड्स आज के आधुनिक समय की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है. अमूमन हर कोई यह जानता और समझता है कि एचआईवी एक प्रकार के जानलेवा इंफेक्शन से होने वाली गंभीर बीमारी है. इसमें जानलेवा इंफेक्शन व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर हमला करता है. जिसकी वजह से शरीर सामान्य बीमारियों से लड़ने में सक्षम नहीं हो पाता. लेकिन, उसके बावजूद आज भी लोग इस बड़ी समस्या को लेकर खुल कर बात नहीं कर पाते. लोगों के मन से इसी संशय को दूर करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर बुधवार को जागरुकता रैली निकालने के साथ साथ सरकारी अस्पतालों में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जि

कुष्ठ के निवारण के लिए अब चलाया जाएगा एफएलसी व एसडीआर अभियान..

- एसीडीआरएस व अन्य अभियानों की समीक्षा के लिए बैठक का हुआ आयोजन. - लेप्रोसी नोडल ऑफिसर ने पारा मेडिकल वर्कर्स को दिए आवश्यक दिशा निर्देश. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले से कुष्ठ रोग को पूरी तरह मिटाने के लिये राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर एक्टिव केस डिटेक्शन एंड रेगुलर सर्विलांस (एसीडीआरएस) का संचालन किया गया. जिसकी मदद से जिले में कुल 62 नए मरीजों की खोज के साथ साथ उनका उपचार भी शुरू किया गया. लेकिन, एसीडीआरएस के समापन के बाद जिले में फोकस लेप्रोसी कैम्पेन (एफएलसी) और सिंगल डोज रिफैम्पिसिन (एसडीआर) अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके माध्यम से नए मरीजों के निवास स्थान के आसपास समय समय पर अभियान चला कर 30-30 लोगों की जांच की जाएगी और मरीजों के परिवार के सदस्यों को सिंगल डोज रिफैम्पिसिन की दवा खिलाई जाएगी. ताकि, मरीजों के परिजनों में कुष्ठ के लक्षण दिखने से पूर्व ही उसका सफाया किया जा सके. इन्ही अभियानों की समीक्षा के लिए पुराना सदर अस्पताल में स्थित जिला कुष्ठ कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. शालिग्राम पांडेय और अपर मुख्य चिकित्सा प

शराब बरामदगी मामले में फरार चल रहा एक आरोपी गिरफ्तार..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर ओपी पुलिस ने पूर्व के शराब बरामदगी मामले में नोनिया डेरा गांव के रहने वाले लालबाबू चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि 1 सप्ताह पूर्व इनके पास से पुलिस के द्वारा साढ़े 9 लीटर देसी शराब बरामद किया गया था तथा शराब बरामदगी के दौरान उक्त शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया था. जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर उसे पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के नोनिया डेरा से गिरफ्तार किया गया और कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.  नया भोजपुर ओपी थाना प्रभारी राजीव रंजन राय ने बताया कि उक्त शराब कारोबारी को पुलिस के द्वारा पूर्व में भी दो बार शराब बरामदगी मामले में जेल भेजा गया था तथा हर बार जेल से छूटने के बाद वह शराब के अवैध कारोबार से जुड़ जाता था. इस बार भी वह जेल से छूटने के बाद शराब के अवैध धंधे से जुड़ गया था. उसके पास से पुलिस के द्वारा 1 सप्ताह पूर्व साढ़े 9 लीटर देसी शराब बरामद की गई थी. उसी मामले में उसे पुलिस के द्वारा बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. https://w

बक्सर के जाहिद खान डुमराव स्टेशन के समीप से शराब के नशे में गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार डुमरांव थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों शराब तस्करों एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है.  पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसमें शराबियों एवं शराब कारोबारियों व तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बताते चलें कि डुमरांव थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा बुधवार को बक्सर के रहने वाले जाहिद खान को डुमरांव स्टेशन के समीप से शराब के नशे में हिरासत में लिया गया तथा मेडिकल जांच हेतु डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में भेजा गया.   जहां मेडिकल जांच के उपरांत उक्त शराबी की शराब पीने की पुष्टि हो जाने पर पुलिस के द्वारा उसे थाना लाने के पश्चात मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया.  थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम ने बताया कि थाना क्षेत्र में बिहार में लागू शराब बंदी कानून को प्रभावी बनाए रखने को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जो

डुमराव पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमराव थाना क्षेत्र के पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के  महरौरा गांव में छापेमारी कर 21 पीस सुपर स्पीड व्हिस्की 180ml अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. डुमराव थानाध्यक्ष विंदेश्वरी राम के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उक्त शराब कारोबारी बेचन राय पूर्व में भी दो बार शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है.  गुप्त सूचना के आधार पर तीसरी बार उसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया. पुलिस के द्वारा उसके अड्डे पर की गई तलाशी के दरमियान उसके पास से 21 पीस 180ml सूपर स्पीड व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद की गई.  जिसके बाद बरामद शराब एवं गिरफ्तार शराब कारोबारी को पुलिस के द्वारा थाना लाया गया तथा शराब बेचने के आरोप में मामला दर्ज करते हुए कागजी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया एवं न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया. https://www.mygov.in/hi/covid-19

बक्सर में विश्व विख्यात 52 वां सिय- पिय मिलन महोत्सव आरंभ, देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु व संत समाज के लोग..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नया बाजार श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में 52 वां सिय-पिय मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया है. आयोजन के दौरान देश के कोने-कोने से साधु-संतों व श्रद्धालुओं का पंहुचने का सिलसिला जारी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल हरियाणा व राजस्थान आदि से एवं मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, काशी आदि धार्मिक स्थलों से संत   समाज के लोग व श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. बिहार के विभिन्न जगहों से भी लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं.  दमोह की कीर्तन मंडली एक दिन पूर्व ही पहुंच गई है. इस दौरान किसी ने अपने को साकेतवासी परम् पूज्य नारायणदास जी भक्तमाली उपाख्य नेहनिधि मामा जी का धर्म भाई तो किसी ने उनका परम् कृपा पात्र शिष्य बताया है. लोगों का कहना है कि इस बक्सर धाम की महिमा अपरिमेय है, यहां आने से सालभर के लिए शरीर को ऊर्जा मिल जाती है. संत महानुभाओं के आगमन से महर्षि विश्वामित्र की यह धरती पावन हो रही है. सीताराम विवाह महोत्सव स्थल पर बह रही भक्तिरस की धारा से पूरी विश्वामित्र नगरी राममय हो गई है. लोग भक्ति रस में डूबकर गोते लगाते नजर आ रहे हैं.