Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

बिना सामाजिक सहभागिता के राष्ट्रीय पोषण अभियान के लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता : डीपीओ

- 30 दिवसीय राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ समापन, सिमरी में आयोजित हुआ मुख्य कार्यक्रम - आईसीडीएस की डीपीओ ने लोगों व जनप्रतिनिधियों से कुपोषण मुक्त भारत बनाने का किया आह्वान - लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की दिलाई गई शपथ एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में एक से लेकर 30 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह का समापन मंगलवार को हुआ. इस क्रम में मुख्य कार्यक्रम सिमरी सीडीपीओ कार्यालय में आयोजित हुआ. जहां कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम अधिकारी तारणी कुमारी ने कहा पोषण अभियान की सफलता में जहां जन-जन का सहयोग अनिवार्य है. वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों व तमाम सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों की समावेशी भागीदारी भी होनी चाहिए. इस क्रम में राष्ट्रीय पोषण माह की समाप्ति पर हर व्यक्ति संस्थान और जनप्रतिनिधि बक्सर को कुपोषण मुक्त बनाने का संकल्प लें.  बिना सामाजिक सहभागिता के राष्ट्रीय पोषण अभियान के लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता. मौके पर डीपीओ प

मतदान केंद्रों पर वोटिंग के पूर्व पोलिंग पार्टी के कर्मियों के साथ वोटर्स की होगी थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क का उपयोग अनिवार्य..

- मतदान केंद्रों पर तैनात निर्वाचन कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों को उपलब्ध कराए जाएंगे ग्लब्स व मास्क - शारीरिक दूरी का कराया जाएगा पालन, केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर व साबुन की होगी व्यवस्था - राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को पत्र भेजकर दिए दिशा-निर्देश एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: एक अक्टूबर से जिले में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रकिया शुरू हो जाएगी. कोरोना संक्रमण काल में आगामी विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन समेत सभी विभाग अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं. लेकिन, इस बीच कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने की ज़िम्मेदारी जिला स्वास्थ्य समिति को दी गई है. इस क्रम में निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर श्रीनिवास ने जिलाधिकारी अमन समीर व सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ को पत्र भेजकर दिशा निर्देश दिए हैं. पत्र में चुनाव व कोरोना को लेकर त्रिस्तरीय विस्तृत प्लान की चर्चा की गई है. साथ ही, चुनाव संबंधित तैयारियों से लेकर मतगणना तक की रूपरेखा से अवगत कराया गया है. ताकि, बिना बाधा के चुनाव की सारी प्रक्रिया को शांति व सुरक्षा के साथ संपन्न कराया ज

बिजली विभाग की लापरवाही धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से 8 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से नगर के बाइपास रोड स्थित काली नगर में एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चा काली नगर में बकरी चराने हेतु गया था. इसी दौरान पिछले चार दिनों से टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही तथा मुआवजे की मांग को लेकर बाईपास रोड को जाम कर दिया है वहीं, घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सदल बल मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गए हैं.   घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक खलासी मोहल्ला के समीप अवस्थित अंबेडकर नगर के रहने वाले राधेश्याम राम का 8 वर्षीय पुत्र रमन बकरी चराने के लिए खेतों की तरफ गया था इसी दौरान विद्युत आपूर्ति के टूट कर गिरे तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई उस वक्त उसका छोटा भाई भी उसके साथ ही था जो दौड़ता हुआ घर पहुंचा तथा परिजनों को इसकी जानकारी दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने बालक को सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन, वहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया, जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए तथा बिजली विभाग की लापरवाही के विरोध क

अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रहे युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: घर में सोए एक युवक की अज्ञात अपराध कर्मियों ने  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव में     गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के संदर्भ में जानकारी तब चला जब युवक का दोस्त कमरे में पहुंचा तथा खून से लथपथ युवक को देखा. बताया जा रहा है कि, युवक को नजदीक से कनपटी में गोली मारी गई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. वहीं, मामले को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं भी सामने आ रही है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी देवनारायण सिंह के 22 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र सिंह अपने एक दोस्त विकास कुमार के घर में सोया हुआ था. मृतक के चाचा विजेंद्र सिंह ने बताया कि सोए अवस्था में ही दिन में तकरीबन 2:00 बजे अज्ञात अपराधियों ने उसकी कनपटी में सटाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि, घटना के कारणें का पता नहीं चल सका है. उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है

40 वर्षीय महिला की हत्या धान के खेत में मिला शव, 4 के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर:  एक महिला की हत्या कर उसका शव धान के खेत में फेंक देने का सनसनीखेज मामला कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढाकाइच से प्रकाश में आया है. हत्या के इस मामले में बड़का ढाकाइच के रहने वाले चार आरोपितों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना के संदर्भ में छोटका ढकाइच रहने वाले प्रकाश कुमार, पिता-झुनझुन कमकर नामक युवक ने बताया है कि, उसकी मां बबीता देवी (40 वर्ष) मंगलवार की शाम मवेशियों के लिए घास काटने हेतु बधार की तरफ गई थी लेकिन, फिर वापस नहीं लौटी. पूरी रात खोजबीन जारी रही लेकिन, कुछ अता-पता नहीं चला. इसी बीच बुधवार की सुबह तकरीबन 9:30 बजे यह सूचना मिले की राष्ट्रीय राजमार्ग-84 से ढकाइच आने वाले मार्ग पर तकरीबन 1 किलोमीटर अंदर धान के खेत में एक महिला की लाश मिली है. जैसे ही यह जानकारी मिली सभी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा यह देखा कि बबीता देवी की लाश खेतों में पड़ी है तथा उसके शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार किए गए हैं. इस संदर्भ में मृतक के पुत्र प्रकाश कुमार ने पुलिस को बताया है कि बड़क

कोरोना से बचाव के तमाम सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए आयोजित होगा दुर्गा पूजा: आयोजक..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी पूजा समितियों की एक बैठक स्थानीय पार्क मैरिज हॉल में संपन्न हुई, जिसमें नगर की पूजा समितियों के अध्यक्ष अथवा प्रतिनिधि उपस्थित हुए. इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस साल कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करके मां की मूर्तियां स्थापना एवं पूजा को संपन्न किया जाएगा. प्रतिनिधियों का यह कहना था कि मां की पूजा सामाजिक एकता आस्था एवं सार्वभौमिकता का प्रतीक होती है. हर वर्ष नगरवासी इस पूजा को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. हर साल होने वाला यह उत्सव ना केवल धार्मिक आस्था बल्कि, भावनात्मक जुड़ाव का पर्व है. बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन से उचित मार्गदर्शन की भी अपेक्षा की जा रही है. बैठक में अलग-अलग समितियों से अरविंद सिंह, हीरो जैक्सन, राहुल जायसवाल, गिट्टू तिवारी, प्रिंस सिंह, गोलू ओझा, गौरव केशरी, राजेश गुप्ता बिट्टु गुप्ता, संदीप अग्रवाल, प्रदीप यादव, बलराम, अनिल सिंह, ओमजी यादव, सोनू वर्मा, निक्कू पांडेय, रतन केशरी,गुंजन  आदि शामिल रहे. https://www.mygov.in/hi/cov

बलियां के पदाधिकारियों के साथ बैठे डीएम-एसपी विधानसभा चुनाव में सीमा के निगरानी को लेकर की गई चर्चा..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: समाहरणालय के सभागार में आज मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बक्सर जिला के अंतर्राज्जीय सीमावर्ती जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज का बैठक बलिया जिला के पदाधिकारियों के साथ की गई. इसके पूर्व गाजीपुर जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक कैमूर जिला में कुछ दिन पहले ही की जा चुकी है. सर्वप्रथम बलिया जिला से आने वाले एडीएम बलिया एवं एएसपी बलिया का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित करके जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सीमावर्ती जिला के सभी प्रखण्डों के थाना प्रभारियों से चुनाव पूर्व आने वाली सीमा पार से समस्याओं के बारे में बताने को कहा गया. सभी थाना प्रभारियों ने बारी-बारी से अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में बताया. जिसे पूरे ध्यानपूर्वक बलिया जिला के पदाधिकारियों ने सुना तथा इसके निराकरण हेतु सभी संभव उपाय करने का आश्वासन दिया. अभिसूचना तंत्र को सक्रिय करते हुये सीमावर्ती राज्य के गाँव के चौकीदार एवं अन्य स्रोत्रो

बड़ी खबर: 3 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 500 ग्राम गांजा, 12 हज़ार रुपये नगद व 7 मोबाइल फ़ोन के साथ से 6 अपराधी गिरफ्तार..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमरांव अनुमंडल की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शराब की खेप ला रहे अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. साथ में 500 ग्राम गांजा, एक बोलेरो, और 12 हजार रुपए नकदी बरामद की गयी हैं. हालांकि, शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. पुलिस तस्करों से पूछताछ कर उनके निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. सभी की कुंडली खंगाली जा रही है.  उक्त बातें एसपी नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही. सभी गिरफ्तार अपराधियों में कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोंवा गांव के रहने वाला दीपू कुमार, कोरानसराय थाना क्षेत्र के बसगितिया गांव का रहने वाला उत्तम कुमार, सोनवर्षा ओपी के गिरधर बरांव का रहने वाला चंदन कुमार, डुमरांव थाना क्षेत्र के पीडिया गांव का रहने वाला बृजेश कुमार, भोजपुर जिले के बिचली बाजार का रहने वाला संतोष कुमार जायसवाल और चौबेपुर का रहने वाला हरीश कुमार शामिल हैं.  एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि, सोमवार की रात डुमराँव एसडीपीओ के.के. सिंह को सूचना मिली थी कुछ अपराधी शराब की खेप मलियाबाग के रास्ते नव

छह माह से उपर के बच्चों को अनुपूरक आहार है जरूरी

- शारीरिक व मानसिक विकास के साथ बाल कुपोषण रोकने में अनुपूरक आहार की अहम भूमिका. - पोषण माह में भी अन्नप्राशन एवं टीएचआर के जरिए अनुपूरक आहार की दी जा रही है जानकारी. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : वैसे तो नवजात व छोटे बच्चों के पोषण का हमेशा अनिवार्य रूप से ध्यान रखना चाहिए. लेकिन, कोरोना काल में इनके पोषण का ध्यान रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. ताकि, वह कोरोना सहित किसी भी प्रकार के संक्रमण से लड़ने में सक्षम हो. बाल कुपोषण को कम करने में अनुपूरक आहार की अहम भूमिका होती है. एकीकृत बाल विकास योजना की जिला प्रोग्राम अधिकारी तारणी कुमारी ने बताया छह माह तक शिशु का वजन लगभग दो गुना बढ़ जाता है एवं एक वर्ष पूरा होने तक वजन लगभग तीन गुना एवं लम्बाई जन्म से लगभग डेढ़ गुना बढ़ जाती है. जीवन के दो वर्षों में तंत्रिका प्रणाली एवं मस्तिष्क विकास के साथ सभी अंगों में संरचनात्मक एवं कार्यात्मक दृष्टिकोण से बहुत तेजी से विकास होता है. इसके लिए अतिरिक्त पोषक आहार की जरूरत होती है. इसलिए छह माह के बाद शिशुओं के लिए स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की जरूरत होती है. उल्लेखनीय है कि जिले में राष्ट्रीय पोषण माह

जानलेवा हमले के फरार आरोपित पीड़ित परिवार को बार-बार दे रहे हैं धमकी, 4 माह बाद भी नहीं हो सकी आरोपितों की गिरफ्तारी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पण्डितपुर गांव में विगत चार माह पूर्व स्थानीय निवासी पर गांव के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. बुरी तरह जख्मी के बयान पर केस दर्ज करने के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. मामले में पुलिस की निष्क्रियता से बेखौफ घूम रहे आरोपितों द्वारा पीड़ित परिवार को बार-बार धमकियां दी जा रही है, जिससे हर वक्त परिवार के सदस्य सहमे रहते हैं. इस संबंध में पण्डितपुर निवासी राधेश्याम पंडित ने बताया कि घटना 8 जून की है, तब उनका छोटा भाई घर से थोड़ी ही दूरी पर मवेशियों के लिए घास काट रहा था. तभी, लाठी-डंडा से लैस गांव के नामजद शेषनाथ पंडित समेत चार लोगों ने छोटे भाई धर्मेंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया. शोर सुनकर बचाने के लिए दौड़े आवेदक को भी मारपीट कर आरोपितों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना में गम्भीर रूप से जख्मी दोनों भाइयों की चिकित्सा सदर अस्पताल में कराई गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार के परिजन के बयान पर चार आरोपितों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की. घटना को बीते करीब चार माह होने को हैं, बावजूद इसक

सिमरी में साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, इलाज के अभाव में नहीं जाएगी किसी की जान: डॉ.दिलशाद आलम..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर:  साबित खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले   सिमरी प्रखंड के बकुलाहा पट्टी गांव में  एक स्वास्थ्य शिविर लगाकर सैकड़ों ग्रामीणों का निशुल्क परामर्श के साथ-साथ दवाएं भी प्रदान की गई. मौके पर मौजूद फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि खिदमत फाउंडेशन के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सिमरी तथा आसपास के इलाके से पहुंचे लोगों ने नि:शुल्क परामर्श तथा दवाओं का लाभ प्राप्त किया. जरूरत के हिसाब से आगे भी इस तरह के स्वास्थ्य इलाके में लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इलाज के अभाव में किसी की भी जान नहीं जाएगी. यदि कोई गरीब असमर्थ परिवार के समक्ष इलाज के लिए पैसे कम भी हो तो उनका इलाज साबित खिदमत अस्पताल में किया जाएगा. जिसके लिए वो वचनबद्ध है. संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि पिछले दिनों एक बच्चे की इलाज के अभाव में मौत के पश्चात फाउंडेशन के निदेशक तथा अन्य सदस्य जब यहां पहुंचे थे तो यहाँ ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से अवगत कराया था. जिसके बाद स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने का निश्चय किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय

विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के मद्देनजर जिले में स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: 28 सितम्बर मंगलवार को बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के मद्देनजर जिले में स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत 28 सितंबर मंगलवार को सुगम मतदान का प्रदर्शन, एम.पी. उच्च विद्यालय, बक्सर के परिसर में किया गया. प्रदर्शन के कार्यक्रम की शुरूआत उप विकास आयुक्त बक्सर योगेश कुमार सागर के कर कमलों के द्वारा किया गया. उनके द्वारा स्वयं, प्रदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँची एक दिव्यांग महिला मतदाता को व्हील चेयर के माध्यम से ग्रीन चैनल होते हुए मतदान दल के समक्ष लाया गया एवं मतदान की बारिकियाँ समझाते हुए मतदान कक्ष में प्रवेश कराया गया. उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग मतदाताओं, वृद्वजनों एवं उपस्थित सभी मतदाताओं को 28.10.2020 को बक्सर के चारो विधान सभा क्षेत्रों के लिए आयोजित होने वाले विधान सभा निर्वाचन में पूरे उत्साह एवं शत-प्रतिशत रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आवाहन किया एवं इस बार मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं एवं वृद्वजनों को दी जाने वाली अतिरिक्त सुविधा एवं सुगमता साधन के बारे में भी उ

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारीयों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: 28 सितम्बर मंगलवार को जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र में प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया. पूर्व में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल संचालन हेतु जिलान्तर्गत चारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सेक्टर पदाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. 199-ब्रह्यपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 44, 200-बक्सर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 28, 201-डुमराँव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 45, तथा 202-राजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 33 सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा कर दी गई है. प्रथम सत्र में बक्सर अनुमण्डल एवं द्वितीय सत्र में डुमरांव अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए अपर समाहर्ता ने बताया कि बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण

स्व. वंशरोपण प्रसाद केसरी की स्मृति में एक फ्रीज़र कॉफीन रेडक्रॉस ने जन सेवा में किया समर्पित..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर:भारतीय राजस्व सेवा के पदाधिकारी तथा बक्सर निवासी अजय कुमार केशरी के द्वारा रेडक्रॉस के पॉलीक्लिनिक में आयोजित एक सादे समारोह में  अपने दिवंगत पिता- स्व. वंशरोपण प्रसाद केसरी की स्मृति में एक फ्रीज़र कॉफीन रेडक्रॉस के माध्यम से जनता की सेवा में समर्पित किया गया. मौके पर सोसायटी के तमाम पदाधिकारी एवं नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. इसी दौरान माँ शिवरात्रि फाउंडेशन के द्वारा सोसाइटी को पॉली क्लिनिक के लिए एक डेंटल चेयर और दंत चिकित्सा से संबंधित उपकरण प्रदान किए गए. इस दौरान बताया गया कि, 15 सौ रुपये में ही पटना के प्रसिद्ध चिकित्सक के द्वारा लेंस लगाकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जा सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ.आशुतोष कुमार सिंह के द्वारा की गई. जबकि, मंच संचालन वाइस चेयरमैन डॉ. शशांक शेखर के द्वारा किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सुनील केशरी उपस्थित रहे, जिनका रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया.कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि, रेडक्रॉस सदैव जन सहयोग के द्वारा पीड़ित मानवता की स

डीएम-एसपी ने व्यवस्था तथा सुरक्षा को लेकर वज्रगृह तथा मतगणना हॉल का किया निरीक्षण, मातहतों को प्रदान किए कई निर्देश..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पदाधिकारी अमन समीर तथा एसपी नीरज कुमार सिंह वज्रगृह तथा मतगणना हॉल का निरीक्षण किया. उनके साथ कई पदाधिकारी भी मौजूद थे.  डीएम-एसपी ने व्यवस्था तथा सुरक्षा को लेकर स्थल निरीक्षण किया तथा तमाम मातहतों को निर्देश प्रदान किए. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को मजबूत बैरिकेडिंग तथा जल निकासी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. यह बताया गया कि वज्रगृह की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था हेतु चौबीसों घंटे पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी. साथ ही चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं चौबीसों घंटे बिजली एवं पानी की अनवरत व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश पीएचइडी को दिया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा मतदान कर्मियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया. बताया जा रहा है कि बाजार समिति के प्रांगण में अवस्थित जस गोदाम में मतगणना होती है वहां अलग-अलग विधानसभा के मतों की गणना के लिए अलग-अलग कमरे बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही मतगणना हॉल तक पहुंचने के लिए आरामदायक रैंप