एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: आगामी विधानसभा के मद्देनजर बक्सर पुलिस शराब कारोबारियों के विरुद्ध कहर बनकर टूट पड़ी है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा से निर्देश प्राप्त होने के बाद पुलिस ने शराब कारोबारियों एवं तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अपने अभियान में और भी तेजी ला दी है. साथ ही साथ पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर भी शराब कारोबारियों एवं तस्करों के विरुद्ध तेजी से कार्रवाई कर रही है. जिसका नतीजा यह है कि आए दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस को शराब कारोबारियों एवं तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हो रही है. इसी क्रम में बताते चलें कि मंगलवार को सिकरौल थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब से भरे एक पिकअप को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन की पुलिस के द्वारा पीछा करते देख शराब कारोबारी एवं चालक शराब से भरी पिकअप वाहन को सड़क पर छोड़ कर ही बाइक पर सवार होकर भागने में सफल हो गए.
मामले की जानकारी देते हुए सिकरौल थाना अध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस के सूत्रों से गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि शराब से भरी एक पिकअप वाहन सिकरौल थाना होते हुए जाने वाली है. सूत्रों से सूचना प्राप्त होने के पश्चात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना के समीप सड़क पर पुलिस वाहन खड़ा कर शराब लदी पिकअप का आने का इंतजार करने लगे. कुछ समय पश्चात एक पिकअप वाहन पुलिस को आते हुए दिखी. जब पिकअप चालक को वाहन रोकने का इशारा किया गया तो वह वाहन की रफ्तार को और भी तेज कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस वाहन से पिकअप का पीछा किया गया चालक ने पिकअप वाहन को बैकुंठपुर गांव के समीप रोड पर ही वाहन को छोड़कर किसी बाइक पर सवार होकर अपने अन्य साथियों के साथ भाग गया.
पुलिस के द्वारा जब पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो पिकअप वाहन में शराब की पेटियां लदी हुई पाई गई. जब शराब की पेटियों की गिनती शुरू हुआ तो कुल 141 पेटी शराब पाया गया. जिसमें 180 ml की कुल 6759 बोतल रॉयल सीक्रेट व्हिस्की शराब बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि शराब लदे पिकअप की आगे आगे बाइक से तस्करों द्वारा स्कॉट किया जा रहा था.जिसके चलते मौके से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इस मामले में पुलिस के द्वारा पिकअप चालक समेत दो अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के प्रयास की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही उन लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.
Comments
Post a Comment