एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र से दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही साथ पुलिस के द्वारा 41 बोतल शराब भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि राजपुर गांव के रहने वाले विक्की सिंह के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने 21 बोतल शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है तथा राजापुर गांव के रहने वाले कमल खरवार के घर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 20 बोतल शराब बरामद किया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत सिन्हा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार पुलिस के द्वारा शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी के दौरान पुलिस को 2 जगहों से 41 बोतल शराब बरामद करने के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. जिन्हें पुलिस के द्वारा बरामद शराब के साथ हिरासत में लेकर थाना पहुंचने के पश्चात कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment