ब्रह्मपुत्र मेल से यात्री के 2 मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: दानापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के बक्सर रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल से यात्री के दो मोबाइल को चोरी कर भाग रहे एक चोर को जीआरपी पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि बक्सर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 2 पर जैसे ही ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन आकर खड़ी हुई एक युवक ट्रेन की बोगी से उतर कर भागने लगा. जब जीआरपी पुलिस के जवानों ने भागते हुए युवक को देखा तो उन्हें शक हुआ और भाग रहे युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया गया. पकड़े गए युवक से पुलिस के द्वारा पूछताछ शुरू की गई तो पहले तो उसने टालमटोल किया. फिर, बाद में उसने जीआरपी पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछे जाने पर बताया कि वह ट्रेन से यात्री के दो मोबाइल लेकर भाग रहा था. पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए युवक के पास से ट्रेन से यात्री के चोरी किए गए दो मोबाइल को बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव निवासी धर्मराज कुमार बताया जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुत्र मेल से यात्री के मोबाइल को चोरी कर भाग रहे एक चोर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से पुलिस के द्वारा दो चोरी के मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार युवक को पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया है तथा मामले में पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है.
Comments
Post a Comment