एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के सगरांव गांव में दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के धनंजय कुमार सिंह के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है. बताया जा रहा है कि मामले में दोनों पक्षों के द्वारा थाने में आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार सगरांव गांव के धनंजय कुमार सिंह एवं विनोद कुमार पांडे के बीच वर्चस्व को लेकर पहले कहासुनी हुई और हाथापाई होते होते दोनों पक्षों के तरफ से जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों के बीच हुए जमकर मारपीट में एक पक्ष के धनंजय कुमार सिंह घायल हो गए. घायल को परिजनों के द्वारा इलाज हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. मारपीट के इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बारे में जानकारी लेने हेतु राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा को कॉल किया गया तो उनका कॉल नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण नहीं लग सका. जिसके वजह से उनसे कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
Comments
Post a Comment