14 हजार करोड़ से अधिक के सड़क एवं पुल परियोजनाओं का पीएम ने किया शिलान्यास,अश्विनी चौबे ने जताई प्रसन्नता..
- डबल इंजन की सरकार बिहार के विकास में नए आयाम जोड़ रही है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है.
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 हजार करोड़ से अधिक के सड़क एवं पुल परियोजना के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से बिहार के विकास में नए आयाम स्थापित होंगे. रोजगार के नए द्वार खुलेंगे. डबल इंजन की सरकार बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने आरा मोहनिया सड़क के चौड़ीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना पूरा होने पर संपूर्ण उत्तर बिहार को स्वर्णिम चतुर्भुज कॉरिडोर के रास्ते देश के अन्य हिस्सों के साथ विश्व स्तरीय राजमार्ग के द्वारा जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा. लोगों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में इस मार्ग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. कैमूर सासाराम, पटना से जाना आसान हो जाएगा. लंबे समय से इस सड़क की मांग की जा रही थी. बक्सर संसदीय क्षेत्र से सांसद बनने के उपरांत इस सड़क के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर फोरलेन में तब्दील करने की मांग की थी. केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रयास से मरम्मत का कार्य हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है.
उन्होंने कहा कि यह परियोजना एसएच 12 और एनएच 84 को आरा में एनएच 2 को मोहनिया में जोड़ेगा. इस परियोजना के बनने से पूरे क्षेत्र में आर्थिक विकास की नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे. यह पथ महामुंडेश्वरी मंदिर एवं अधौरा से कैमूर में पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री चौबे ने घर तक फाइबर योजना के शिलान्यास पर भी प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इससे गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ेगी. डिजिटल इंडिया को मजबूती मिलेगी.
Comments
Post a Comment