एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी करने की बात सामने आ रही है. मामले में महिला के द्वारा ब्रह्मपुर थाने में एक व्यक्ति को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़ित महिला के द्वारा थाने में दिए गए अपने लिखित आवेदन में बताया गया है कि वर्सोवा में वह शौच के लिए घर से बाहर गई थी. इसी दरमियान नामजद आरोपी जबरदस्ती उसे पकड़कर छेड़खानी करने लगा तथा उसके कपड़े भी फाड़ दिए. जब महिला ने अपने साथ हो रहे गलत का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की एवं उसके साथ बलात्कार करने का असफल प्रयास भी किया.
इस मामले में पीड़ित महिला के द्वारा स्थानीय गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है तथा आरोपी को हिरासत में लेने के प्रयास में लगी है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment