नवानगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 पर सड़क किनारे मिला अज्ञात महिला का शव, पहचान में जुटी पुलिस..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नावानगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 परमानपुर गांव के समीप सड़क पर एक बोरे में बंद एक 35 वर्षीय महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की गला घोट कर हत्या कर दी गई है, और शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शव को सड़क किनारे सुबह तकरीबन 3:00 से 4:00 के बीच में फेंका गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे महिला की गला घोट कर हत्या कर दी गई है. महिला के पहनावे से यह प्रतीत हो रहा है कि महिला ने जिउतिया का व्रत किया था. हालांकि, सुबह के पारण के पूर्व ही उसकी हत्या हो गई.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार बताया कि शव को कब्जे में लेकर बक्सर सदर मुख्यालय स्थित पुराने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है. मृतका की पहचान अभी नहीं हो सकी है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मृतिका की तस्वीर को व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिया गया है. ताकि, किसी थाने में गुमशुदगी आदि की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हो तो मृतका की पहचान हो सके.
Comments
Post a Comment