भूमि विवाद में जमकर चटकी लाठियां 2 पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल, दोनों पक्षों से 13 लोग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को कृष्णब्रम्हा थाना क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव में पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ से जमकर लाठी चलाई गई. मारपीट के इस घटना में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. कृष्णाब्रम्हा थाना में दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मारपीट के इस घटना में घायल दोनों पक्षों के लोगों को उपचार हेतु अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि मारपीट के इस घटना में विवेक कुमार दूबे द्वारा राजू दूबे और रजनी दूबे समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं, दूसरे पक्ष के रजनीकांत दूबे द्वारा विवेक दूबे और वीर बहादुर दूबे समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के पश्चात पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.जांच पड़ताल के पश्चात मामले में जो भी निष्कर्ष सामने आएगा. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी तथा नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लिए जाने का पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment