एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने पूर्व के आर्म्स एक्ट मामले में एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया तथा थाना लाने के पश्चात पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए उसे जेल भेज दिया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व के आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त राहुल कुमार को पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment