इटाढी थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ से सांंठ जाने वाली मार्ग पर खेत में मिला युवक का शव, इलाके में फैला सनसनी..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढी थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ से सांठ जाने वाले मार्ग पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने मंगलवार को धान के खेत में युवक के शव को देखा. जिसके पश्चात स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई है. युवक के शव को देखने के पश्चात ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसी ने उसकी हत्या कर शव को धान के खेत में फेंक दिया है. सूचना मिलने के पश्चात पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर युवक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
इस बाबत इटाढी थाना ध्यान आलोक कुमार ने बताया कि पकड़ी मोड़ से सांठ जाने वाले मार्ग पर एक 29 वर्षीय युवक का शव धान के खेत में मिला है. जिसकी पहचान करने का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने का प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. युवक के शव की तस्वीर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जा रहा है. ताकि, किसी थाने में गुमशुदगी आदि की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हो तो उसकी पहचान हो सके.
Comments
Post a Comment