एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मुरार थाना क्षेत्र की पुलिस ने पूर्व के साथ बरामदगी मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति के घर पर पुलिस के द्वारा सुबह के तकरीबन 5:00 बजे के करीब छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान शराब बरामदगी में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुरार थानाध्यक्ष मनोज पाठक ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमसारी गांव से कच्ची शराब के बरामदगी मामले में फरार चल रहे भिखारी पासवान पिता स्वर्गीय बिगुल पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त के पुत्र को भी जेल भेजा जा चुका है. जो कि बेल पर जेल से बाहर है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तथा पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने में पुलिस तत्परता से जुट गई है.
Comments
Post a Comment