Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

पेट्रोल पम्प व्यवसायी को घर में घुस कर मारी गोली।

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सोहनीपट्टी मोहल्ले में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। एक पेट्रोल पंप व्यवसायी को घर में घुस कर उनके पेट में गोली मार दी गई है। बता दें कि इस तरह की घटना उनके साथ दूसरी बार हुई है। पहले भी अपराधियों के द्वारा उनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दे दी गई है। इस बार हुई गोलीबारी की घटना में उनके पेट में गोली लगी है। स्थानीय लोगों के मदद से उनको बक्सर के वीके ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिती चिकित्सकों के द्वारा चिंताजनक बताया जा रहा है। पेट में फंसी गोली को निकालने के साथ उनका इलाज किए जाने की तैयारी हो रही है। मौके पर एसपी मनीष कुमार स्वयं पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर के सिण्डिकेट के समीप स्थित बाबा पेट्रोल पंप संचालक 47 वर्षीय देवदत्त उपाध्याय के सोहनीपट्टी मोहल्ले में स्थित आवास शाम तकरीबन 7:30 बजे दो की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। वारदात के समय वह घर में बैठकर कैरम खेल रहे थे। अपराधी सीधे घर में घुसे व्यवसायी को एक गोली मारी और फिर भाग

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मजदूर के नवजात बच्ची को कुचला, स्थानीय लोगों में आक्रोश वयाप्त, ड्राइवर की गिरफ्तारी की हो रही है मांग।

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रविवार को एक मजदूर के नवजात बच्ची को कुचल दिया. ट्रैक्टर से कुचल जाने नवजात बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना नावानगर थाना क्षेत्र के महादेवगंज में हुआ है. बताया जा रहा है कि नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गाँव निवासी अरुण मुसहर अपने परिवार के साथ महादेवगंज में मजदूरी करने गया था. मजदुरी करने के दौरान पीड़ित परिवार ने बगल में ही जमीन पर बच्ची को सुलाया था.  नवजात बच्ची जमीन पर ही लेटी हुई थी तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने नवजात को कुचल दिया. जिससे बच्ची की जान चली गई.  वही घटना के बाद पीड़ित परिवार के बीच कोहराम मच गया. परिजनों के साथ साथ महादलित समाज के लोगों आक्रोशित हो गए. घटना से आहत लोग आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्यवाई की मांग करने लगे. जबकि आरोपी ट्रैक्टर चालक घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन पहुँचे जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत की. इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस जांच में जुट गई है हालांकि, अभीतक कोई अवेदन प्राप्त नही हुआ है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी शुरू, जिले के 4 थानाध्यक्ष व 34 पुलिस पदाधिकारियों को किया गया इधर से उधर।

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब तैयारियां शुरू हो गई है। स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर तमाम कवायद भी शरू हो गई है।  भारत निर्वाचन आयोग एवं बिहार निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में    बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वच्छ तरीके से आयोजित किए जाने के लिए कई पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया है। जिसमें जिले के चार थानाध्यक्षों का तबादला किए जाने के साथ ही साथ 34 पुलिस कर्मियों को भी स्थानांतरित किया गया है। बता दें कि बगेन गोला थानाध्यक्ष नवीन कुमार को नगर थाना के नए थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय को नावानगर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। सिमरी थानाध्यक्ष अमन कुमार को औद्योगिक थाना का कमान सौंपा गया है। साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति थाने के थानाध्यक्ष नंदू कुमार को नावानगर में पदस्थापित किया गया है। इसके साथ ही 34 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। जिनमें मुफस्सिल थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक प्रियंका कुमारी को सिमरी, इटाढ़ी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा चौगाईं गांव, भूमि विवाद में गोलीबारी का है मामला।

- जमीनी विवाद में गोलीबारी से दहला चौगाईं गांव। - मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद किया गोली का खोखा। एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: रविवार की सुबह चौगाईं गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। चौगाईं गांव मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चौगाईं के रहने वाले नन्हें सिंह की जमीन उनके पट्टीदारों के द्वारा बेचा जा रहा था। जिसको लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर भूमाफियाओं के द्वारा इस तरह की हरकत की गई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 11 बजे के करीब फफदर गांव से कुछ लोग वहां पहुंचे दोनों पक्ष के लोग वहां मौजूद थे। दोनों पक्षों के बीच अभी बात चीत चल रही थी। इसी दरमियान किसी पक्ष के द्वारा हवा में गोलीबारी शुरू कर दी गई। जिससे कि गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। किसी ने इस बात की सूचना मुरार थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर मुरार थाने की पुलिस पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली के कुछ खोखे बरामद किया है।  मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष के तरफ से प्राथमिकी दर्ज नही क

दहेज के लोभी आरोपी पति को कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास व 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा, अपनी पत्नी को किरासन तेल छिड़कर जान से मार दिया था आरोपी।

- अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दीपक भटनागर के कोर्ट ने सुनाया फैसला। - 27 दिसंबर 2017 को घटित हुई थी घटना, मृतिका के घरवालों ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी। एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: दहेज के लोभ में अपनी पत्नी को जलाकर मारने के एक मामले में अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दीपक भटनागर की कोर्ट ने मामले में शनिवार को सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषी पाया। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाने के साथ ही 50 हजार का अर्थदंड भी लगाया है। अपर लोक अभियोजक शशिभूषण सिंह ने बताया कि सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के बाली गांव में किराये के मकान में रहने वाले सत्येंद्र सिंह ने अपनी पत्नी गीता देवी को किरासन तेल डालकर आग लगाकर जला दिया था। गीता देवी की मौत पटना में ईलाज के दौरान हो गई थी। मृतिका के घरवालों ने दहेज के लोभ में जलाकर मार डालने का प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 27 दिसंबर 2017 को यह घटना घटित हुई थी। कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए गवाहों की गवाही और साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए आरोपी को दोषी पाया। जिसके बाद आरोपी को आजीवन कारावास के साथ ही 50 हजार का अर्थदंड लगाया। https://www.mygov.in/hi/covid-19

ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, साथ हीं नजर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्वनी कुमार चौबे।

- एनडीए में शामिल होने के कयास होते नजर आया सच। - महागठबंधन से लग रहा है अब टूट जाएगा नाता। एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बक्सर के ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचे. जहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे भी नजर आए. ऐसे में यह कयास पूरी तरह से सच होते नजर आया कि नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए में शामिल होंगे साथ ही महागठबंधन से पुनः नाता तोड़ लेंगे। बता दें कि ब्रह्मपुर शिव मंदिर में किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण उनके द्वारा किया जाएगा. मुख्यमंत्री बिहार पर्यटन विभाग अन्तर्गत स्वीकृत ब्रह्मेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर के विकासात्मक कार्यों के फेज-1 उद्घाटन तथा फेज- 2 के शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद 12:35 बजे शिव मंदिर से हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. दिन में 01:05 बजे वह पुनः पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान कई दिग्गज लोग भी उनके साथ नजर आए. https://www.mygov.in/hi/covid-19

बक्सर पुलिस ने 20 लाख का हेरोइन किया बरामद तस्कर हुआ फरार,गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर  : मुफस्सिल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां भारी मात्रा में हीरोइन बरामद किया गया है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 लाख रुपए आकि जा रही है। वहीं पुलिस को देखते हैं हेरोइन की तस्करी करने वाले तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। मिली जनकारी के अनुसार जासो रोड स्थित एक मकान में हेरोइन की खरीद बिक्री शक्ति यादव के द्वारा किया जा रहा था। जिसकी सूचना किसी के माध्यम से पुलिस को दे दिया गया था। जब पुलिस मकान के पास पहुँची तो हेरोइन तस्कर शक्ति यादव फरार हो गया। पुलिस ने घर की तलाशी लिया तो उसके घर से 228 ग्राम हेरोइन और दो डिजिटल तराजू बरामद किया।  इस बाबत जनकारी देते हुवे पुलिस उपाधीक्षक अशफाक अंसारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो रोड स्थित एक मकान में हेरोइन की खरीद बिक्री की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही हेरोइन तस्कर शक्ति यादव फरार हो गया। पुलिस ने घर की तलाशी किया तो उसके घर से 228 ग्राम हेरोइन और दो डिजिटल तराजू बरामद किया। उन्होंने बताया कि हेरोइन तस्करी के जुर्म में शक्ति या