Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

डुमरांव विधायक ने डीएम को लिखा पत्र, बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दिए 7 सुझाव..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में बढ़ते कोरोनावायरस के मद्देनजर डुमराव विधायक अजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को बक्सर जिला पदाधिकारी अमन समीर को एक पत्र लिखकर उन्हें सात महत्वपूर्ण सुझाव दिया है.  जिससे कि कोरोना काल में लोगों को सहूलियत मिले  तथा जिले में संक्रमण को मात दी जा सके  विधायक के द्वारा डीएम को लिखे  गए पत्र में जो सुझाव दिए गए हैं वह कुछ इस प्रकार है. 1.  जितनी तेजी से संक्रमण ने अपना पांव पसारना शुरू किया है उसे निपटने हेतु हमें बड़ी संख्या में आईसीयू और ऑक्सीजन युक्त बेड की आवश्यकता है अभी तक जितनी व्यवस्था है वह इस महामारी से मुकाबला करने के लिए पर्याप्त नहीं है तुरंत इसकी कम से कम दुगनी व्यवस्था करने की कोशिश की जानी चाहिए. 2.  जिले में सभी अस्पतालों में एंबुलेंस सेवाओं की संख्या बढ़ाए जाने की आवश्यकता है तथा मृत्यु दर को नजर में रखते हुए  कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पतालों में शव वाहनों की व्यापक तौर पर व्यवस्था की जाए. 3. कुछ गांव में पिछले चार-पांच दिनों में संक्रमण से कई लोगों की मरने की जानकारी प्राप्त हो रही है जैसे कि डुमराव प्रखंड अंतर्गत धरहरा गांव में लगभग 10 लोग और

औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने शराब बरामदगी मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि औद्योगिक थाना में 15 दिन पूर्व चुरामन पुर से पुलिस छापेमारी में करीब 20 लीटर शराब बरामद की थी. हालांकि, उस वक्त शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में सफल हो गया था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा प्रयास की जा रही थी. इस संदर्भ में औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में फरार चल रहे अवैध शराब तस्कर  चुरामनपुर निवासी लालजी यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है तथा  कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया है. https://www.mygov.in/hi/covid-19

दूसरे के खेत में लगी फसल को चोरी से काटने के मुख्य आरोपी को राजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार..

एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के कुसुरपा गांव में खेत में लगी फसल चोरी से काटने के आरोपी एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में कुसुरपा निवासी हरख चौहान के बयान पर जनार्दन चौहान समेत 20 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.💐  इस संदर्भ में जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि हरख चौहान की जबरदस्ती फसल काट लेने के साथ ही उनके जमीन की घेराबंदी का प्रयास नामजद लोगों के द्वारा किया जा रहा था. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद घटना के मुख्य अभियुक्त जनार्दन चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में नामजद अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही अन्य नामजदों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. https://www.mygov.in/hi/covid-19

शराब के साथ एक तस्कर को कृष्णाब्रम्हा पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कृष्णब्रम्हा थाना क्षेत्र की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के डुभकी गांव से 12 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. पुलिस को सूचना प्राप्त  हुई थी कि डुभकी गांव में महुआ शराब की बिक्री हो रही है. इसी आधार पर स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी की जहां से एक घर में प्लास्टिक के जार में रखा हुआ 12 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. साथ एक तस्कर को पुलिस के द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. तस्कर की पहचान स्थानीय गांव निवासी विनोद यादव के रूप में की गई है. https://www.mygov.in/hi/covid-19

बधार में मिला 35 वर्षीय महिला का शव इलाके में फैला सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले के धनसोई थाना क्षेत्र में मनिया गांव के बधार में एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी व्याप्त हो गई है. महिला की शव बरामदगी की सूचना मिलने के पश्चात मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की  जांच पड़ताल में जुट गई एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए  बक्सर सदर अस्पताल में भेज दी. महिला की पहचान के लिए शव की तस्वीर आसपास के थानों को भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि, महिला ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है. जबकि, उसके मुंह से नीले रंग का झाग निकलता दिखाई दे रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम को सूचना मिली कि एक महिला का शव मनिया बधार में पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीली साड़ी पहने एक महिला का शव पड़े देखा. महिला के मुंह से झाग निकल रहा था हालांकि, उसके शरीर पर चोट या किसी जख्म नहीं था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि कड़ी धूप में लू लगने से उसकी मौत हो गई हो हालांकि, शव को कब्जे में ल

सड़क दुर्घटना में पिता की मौत पुत्र गंभीर रूप से जख्मी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: एक तेज रफ्तार ऑटो के अनियन्त्रित होकर पलट गई. जिससे कि उस पर सवार एक बुजुर्ग ने घटना के पश्चात मौके पर ही दम तोड़ दी. ऑटो में सवार मृतक बुजुर्ग का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना मुरार थानाक्षेत्र के कोरानसराय-बगेन मार्ग पर गुरुवार की सुबह घटित हुई है. घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक नावानगर थानाक्षेत्र के खरवनिया निवासी सुरेश साह (65 वर्ष) बुधवार की शाम किसी रिश्तेदार की बारात में बिहिया गए थे. गुरुवार की सुबह बारात से लौटने के दौरान रास्ते में कुछ सामान साथ ले जाने के लिए चौगाईं उतर गए थे. दरअसल, उनके छोटे पुत्र शत्रुघ्न साह की आगामी 22 मई को तिलक तथा 26 मई को शादी होने वाली थी.  वह अपने पुत्र शत्रुघ्न साह के साथ शादी का कुछ सामान लेकर ऑटो से गांव जा रहे थे. तभी अचानक कोरानसराय-बगेन मार्ग पर बंजरिया और मुरार के बीच तेज रफ्तार ऑटो अनियन्त्रित होकर पलट गई. इस हादसे में वृद्ध सुरेश साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि साथ मौजूद उनका छोटा पुत्र इस हादसे में गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. इस बीच ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुर

कोरोना संक्रमण से जिले में मरने वालों की संख्या हुई 42, गुरुवार को मिले 132 नए मामले..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में  संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिला प्रशासन के द्वारा जारी  अपडेट के अनुसार गुरुवार को 132 नए मामले सामने आए हैं. जो कि नगर तथा जिले के विभिन्न स्थानों के हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि जिस तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उसी तेज़ी से लोगों के ठीक होने के मामले भी बढ़ रहे हैं. अब तक कुल 955 लोग संक्रमण को हरा चुके हैं हालांकि, अब भी 1592 लोग संक्रमित हैं. कोरोना के अब तक मिले मामलों की संख्या पर गौर करें तो 2,589 लोग अब तक इस संक्रमण की चपेट में आए हैं. जिनमें से केवल 42 लोगों की मृत्यु हुई है. संक्रमण को हराने वाले लोगों के अतिरिक्त अन्य संक्रमित लोग आइसोलेशन अथवा कोविड केयर केंद्र में भर्ती हैं। 29 अप्रैल तक 77, 076 लोगो की जांच में 75,710 लोग गैर संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 1366 रिपोर्ट का अभी इंतजार है. सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने जिले वासियों से संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन

ससुरालियों ने विवाहिता की कर दी हत्या,पति गिरफ्तार,1 साल पूर्व हुई थी शादी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मुरार थाना क्षेत्र के दंगोली गांव में ससुरालियों ने मिलकर एक विवाहिता की हत्या कर दी है. मृत विवाहिता के पिता के लिखित बयान के आधार पर पुलिस के द्वारा ससुरालियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा आरोपित लोगों में से 1 को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि जिसकी गिरफ्तारी हुई है वह मृतका का पति है. घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के तियर थाना क्षेत्र के अन्हरी बाग निवासी शिवचंद्र सिंह ने 19 मई 2020 को अपनी पुत्री सुनीता की शादी मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव के रहने वाले परशुराम यादव के पुत्र ध्रुव यादव से की थी. शादी के पश्चात 25 फरवरी 2021 को उनकी पुत्री का गौना हुआ, जिसके बाद वह ससुराल गई. इसी बीच बुधवार की रात ध्रुव यादव ने सुनीता के मायके वालों को फोन कर पहले उसके पेट में दर्द होने की सूचना दी. फिर थोड़ी ही देर बाद फोन कर यह बताया कि सुनीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर भागे-भागे मायके वाले सुनीता के ससुराल दंगौली पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मृतका के भाई त

वीर कुंवर सिंह चौक पर परिवहन अधिकारी व ट्रैफिक इंचार्ज के द्वारा चलाया गया रोको टोको अभियान..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में कोरोना संक्रमण अपना पांव तेजी से पसार रहा है. लगातार मिल रहे संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार मिल रहे संक्रमित मरीज प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बन गया है.  जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन कराने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.  इसी क्रम में बताते चलें कि बक्सर के वीर कुंवर सिंह चौक पर परिवहन  पदाधिकारी एवं ट्रैफिक इंचार्ज के नेतृत्व में सघन रोको टोको अभियान चलाया गया. जिसमें बगैर मास्क पहने वाहनों को संचालित करने वाले लोगों को रोककर उनसे जुर्माना भी वसूला गया एवं अगली बार से बगैर मास्क पहने सड़कों पर ना निकलने की हिदायत देते हुए उन्हें जागरूक किया गया. साथ ही साथ बगैर हेलमेट एवं वाहनों के कागजात के बिना वाहन को संचालित करने वाले वाहन चालकों को भी रोक कर उनसे जुर्माना वसूला गया एवं विभिन्न यात्री बसों में भी परिवहन पदाधिकारी व ट्रैफिक इंचार्ज के द्वारा जांच किया गया कि वाहन में 50 फ़ीसदी सवारी बैठे हैं

आपदा प्रबंधन समूह के बैठक के बाद नई गाइडलाइन जारी, शाम 4:00 बजे बंद होंगी दुकानें, 6:00 बजे के बाद अब जिले में लगेगा कर्फ्यू..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन समूह की अहम बैठक बुधवार को संपन्न हुई. बैठक में जिले के साथ-साथ पूरे बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार के द्वारा कई अहम फैसले लिए गए. जिसमें बिहार में लॉकडाउन का ऐलान तो नहीं किया गया. लेकिन,सख़्ती पहले से और ज्यादा बढ़ा दी गई है. बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह के बैठक में बाजारों में भीड़ भाड़ कम करने के उद्देश्य से और कड़ाई बढ़ाने का निर्देश जारी किया गया है. कहा गया है कि धारा 144 का सख्ती से अनुपालन कराया जाए. बैठक में निर्देश जारी किया गया कि अब शाम 4:00 बजे ही दुकानें बंद हो जाएंगे.  सरकारी व प्राइवेट कार्यालय भी शाम 4:00 बजे ही बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा घर से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही गई है. शाम के 6:00 बजे से सुबह के 6:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने की बात कही गई है. बैठक में शादी समारोह में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की बात कही गई है. जबकि अंतिम संस्कार में 20 लोगों की शामिल होने की ह