Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

सदर विधायक मुन्ना तिवारी के रिश्तेदार विभोर द्विवेदी सिकरौल पंचायत से 243 मतों से हारे, नए मुखिया बने मनोज कुमार सिंह..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सिकरौल पंचायत से सदर विधायक मुन्ना तिवारी के रिश्तेदार विभोर कुमार द्विवेदी को जनता ने इस बार गांव की सरकार चुनने में मुखिया पद के लिए नकार दिया है. मनोज कुमार सिंह को जनता ने इस बार मुखिया पद के लिए सुयोग्य समझा और उन्हें जनता ने अपने बहुमूल्य मतों को देकर विजयी बनाया है.  बता दें कि निवर्तमान मुखिया विभोर द्विवेदी पिछले 10 वर्षों बसे मुखिया पद पर अपने विरासत को संभाल रहे थे. इसके पूर्व भी 15 सालों से इनके ही घर से मुखिया पद पर इनके ही घर के लोग बने थे.  इस बार जनता ने बदलाव करते हुए मनोज सिंह को जीत का पगड़ी बांधा है। बता दें कि निवर्तमान मुखिया को कुल 1419 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं मनोज कुमार सिंह को कुल 1662 मत प्राप्त हुए हैं. इस तरह से कुल 243 मतों से मनोज कुमार सिंह विजयी हुए हैं. https://www.mygov.in/hi/covid-19

इटाढ़ी प्रखण्ड चौथे चरण के मतगणना में 5 पंचायत में मुखिया पद पर बदलाव, चिलहर पंचायत के मुखिया टुनटुन सिंह अपने विरासत को बचाने में हुए कामयाब...

एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर इटाढ़ी प्रखंड के चौथे चरण की मतगणना के दौरान पांच पंचायतों के मतगणना के पश्चात 5 जगहों पर नए मुखिया प्रत्याशी को जीत मिली है. वहीं एक पंचायत में पुराने मुखिया अपने पद को बचाए रखने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि जिस पुराने मुखिया ने अपने पद को बचाने में कामयाबी हासिल की है. पूर्व में उनके पिताजी पंचायत के मुखिया हुआ करते थे.  बता दें कि चिलहर पंचायत से दिवाकर राय उर्फ टुनटुन सिंह ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की है. इन्हें कुल 2017 मत प्राप्त हुआ है. इनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय को 1455 मत प्राप्त हुआ है.  पूर्व में इनके पिताजी पंचायत के मुखिया हुआ करते थे. इन्होंने अपनी विरासत बचाने में कामयाबी हासिल की है. बिझौरा से नए मुखिया राजेन्द्र सिंह बने हैं.    इन्हें कुल मत 1563 प्राप्त हुए हैं. इनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी विभा देवी रही जिन्हें कुल 1417 मत प्राप्त हुए हैं. कुल मतों का अंतर 146 रहा. निवर्तमान मुखिया सीता देवी को हार का सामना करना पड़ा.  इन्दौर से नए मुखिया अमर राम बने हैं. निवर्तमान मुखिया केशव राम को हार का सामना करना पड़ा है. दूस

कुकुढा की नई मुखिया बनी संगीता देवी,अतरौना में नए मुखिया सचिन्द्र सिंह संभालेंगे गांव की सरकार की कमान..

एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: कुकुढा में भी पुराने प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है. इस बार जनता ने नए प्रत्याशी को  जीत का ताज पहनाया है. बता दें कि इस बार कुकुढा से नई मुखिया संगीता देवी बनी हैं. इन्हें कुल 1823 मत प्राप्त हुए हैं. इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी नंदलाल यादव को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें कुल 1820 मत प्राप्त हुए हैं. इस तरह से मात्र 3 मत से दोनों प्रत्यशियों के बीच हार जीत का फ़ैसला हो गया है. दूसरी, तरफ अतरौना पंचायत से मुखिया पद पर सचिंद्र सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 1412 मत प्राप्त हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी ज्योति प्रकाश सिंह को 1388 मत प्राप्त हुए है. निवर्तमान मुखिया ज्योति प्रकाश सिंह को जनता ने इस बार खुलकर अपना आशीर्वाद नही दिया है. उन्हें हार की मुंह देखनी पड़ी है. https://www.mygov.in/hi/covid-19

इटाढ़ी के हकीमपुर पंचायत के नए मुखिया बने विनोद सिंह व बीडीसी बने मधुकर गुप्ता..

एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: इटाढ़ी प्रखंड के हकीमपुर पंचायत के मुखिया पद पर विनोद कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है. जो कि नए प्रत्याशी हैं. इन्हें कुल 1669 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी लालू यादव बताए जा रहे हैं. जिन्हें कुल 1446 मत प्राप्त हुए हैं. दोनों प्रत्याशियों के बीच 223 मतों का अंतर रहा. निवर्तमान मुखिया ओंकार नाथ राय को इस बार जनता का आशीर्वाद भरपूर नहीं मिला जिसके कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.  वहीं, हकीमपुर बीडीसी पद पर 1505 मत प्राप्त कर मधुकर गुप्ता ने जीत दर्ज की है. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी मैनुद्दीन दूसरे स्थान पर हैं. जिन्हें कुल 1484 मत प्राप्त हुए हैं. निवर्तमान बीडीसी सह निवर्तमान प्रमुख रहीम चौहान को जनता का भरपूर आशीर्वाद ना मिलने के कारण हार का मुंह देखना पड़ा. बता दें कि मतगणना हॉल में अभी अन्य पंचायतों का मतगणना का कार्य जारी है. प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. मतगणना को लेकर सुरक्षा के लिए तमाम व्यापक इंतजाम किए गए. https://www.mygov.in/hi/covid-19

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र की पुलिस ने मादक पदार्थ हेरोइन के साथ नोनियापुरा से एक को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र की पुलिस ने नोनियापुरा गांव में छापेमारी कर 11 ग्राम हेरोइन के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है. इलाके के नशेड़ीयों को उक्त कारोबारी हेरोइन बेचने का कार्य करता था. मामले की जानकारी देते हुए कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नोनियापुरा गांव में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान 11 ग्राम हेरोइन के साथ दारा प्रसाद को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद उक्त कारोबारी व बरामद मादक पदार्थ हेरोइन को लेकर पुलिस थाने पहुंची. जहां कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उक्त कारोबारी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेश अनुसार जेल भेज दिया.   https://www.mygov.in/hi/covid-19

खुटहां पंचायत के वार्ड सदस्य प्रत्याशी विनोद सिंह ने कहा- चुनाव में मिला जीत तो करेंगे जन-जन की सेवा, गरीबों को इंदिरा आवास दिलाना होगी प्राथमिकता..

- गरीबों को इंदिरा आवास व जन-जन की सेवा के संकल्प के साथ उतरा हूं चुनाव मैदान में: विनोद सिंह. - उन्होंने कहा कि चुनाव में यदि जीत मिली तो पंचयात के हर वर्ग की सेवा नेता नही बेटा बनके करूँगा. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार पंचायत चुनाव-2021 का दौर जारी है. इस बार पंचायत चुनाव में एक बड़ा बदलाव दिख रहा है. पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार मुखिया से अधिक क्रेज वार्ड सदस्य बनने का दिख रहा है. मुखिया पद से अधिक वार्ड सदस्य पद के  मैदान में उतरे हैं.  इसी क्रम में बताते चलें कि खुटहां पंचायत से वार्ड सदस्य पद के लिए विनोद कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. उनका कहना है कि दूसरी बार वह वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार बहुत कम अंतर से वह चुनाव हार गए थे. इस बार फिर वह चुनाव मैदान में वार्ड सदस्य पद पर अपनी दावेदारी सुनिश्चित कर रहे हैं.  उन्होंने बताया कि जनता के आशीर्वाद से अगर उन्हें जीत मिलती है तो सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य उनके द्वारा किया जाएगा. क्षेत्र की जनता की सेवा भाव समाजिक कार्यों में वह हमेशा से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. उ

बक्सर लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह बने कुशेश्वरस्थान उप चुनाव के चुनाव प्रभारी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त,राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने किया मनोनीत..

- जिला अध्यक्ष ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा दी गई दायित्व को पूरी निष्ठा से करूंगा निर्वहन. - कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में जदयू का होगा सूपड़ा साफ. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर लोजपा ( रामविलास) के जिलाध्यक्ष सह डुमराँव विधान सभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा कुशेश्वरस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. उन्हें कुशेश्वर स्थान का चुनाव प्रभारी बनाए जाने को लेकर जिले में लोजपा रामविलास गुट के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. इस बाबत बक्सर लोजपा रामविलास पासवान गुट के जिलाध्यक्ष के द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर मीडिया से जानकारी साझा की गई है. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई है. जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि मुझे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चिराग पासवान के द्वारा हम पर विश्वास जताते हुए, उप चुनाव में कुशेश्वर स्थान विधान सभा के कुशेश्वर स्थान प्रखंड में प्रभारी मनोनीत किया गया है. अपने नेता के विश्वास को और काफी मज़बूत करते हुए उपचुनाव में अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने में हरसंभव प्रयास करूँगा. पार्टी के राष्ट

मतगणना हॉल में मतों की गिनती के पश्चात मुंगाव के नए मुखिया बने इंद्रजीत कुमार कंझरुआ के नए मुखिया असगर अली व मठिला के मुखिया बने देवेंद्र सिंह..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमराव प्रखंड के तृतीय चरण के मतगणना के दौरान कंझरुआ पंचायत के मतों की गिनती के पश्चात कंझरुआ पंचायत से मुखिया पद के लिए असगर अली जो कि नए प्रत्याशी हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मोईन अली है. दोनों प्रत्याशियों के बीच कुल मतों का अंतर 664 है.  जबकि मठिला पंचायत से मुखिया पद के लिए देवेंद्र सिंह पुराने प्रत्याशी को जनता ने जीत का सेहरा पहनाया है. इन्हें कुल 1664 मत प्राप्त हुए हैं. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमोद सिंह बताए जा रहे हैं. जिन्हें कुल 1449 मत प्राप्त हुए हैं. दोनों प्रत्याशियों के बीच कुल मतों का अंतर 215 है.  मतगणना हॉल में मतों की गिनती के दरमियान मुंगाव पंचयात से मुखिया पद के लिए इंद्रजीत कुमार राय उर्फ इंदल कुमार नए प्रत्याशी के तौर पर विजई घोषित हुए हैं. इन्हें कुल 1130 मत प्राप्त हुए हैं. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनजी बताए जा रहे हैं. जिन्हें कुल 975 मत प्राप्त हुआ है. दोनों प्रत्याशियों के बीच मतों का अंतर 125 है. मतगणना हॉल में छतनवार पंचायत के लिए मतों का गिनती का कार्य जारी है. https://www.mygov.in/hi/covid-19

अटांव पंचायत के मतों की गिनती के पश्चात पुष्पा देवी मुखिया पद के लिए विजई घोषित..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमराव प्रखंड के तृतीय चरण के मतगणना का कार्य बाजार समिति के मतगणना हॉल में शुरू हो गया है. जहां प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला आना शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि क्रमवार विभिन्न पंचायतों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आएगा. मतगणना हॉल में मतों की गिनती का कार्य जारी है. बता दें कि अटांव पंचायत  से मुखिया पद पर पुष्पा देवी विजेता घोषित हुई हैं. जो पुरानी प्रत्याशी हैं. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रत्याशी और उनक बीच मतों का अंतर 20 है. वहीं, जिला परिषद चुनाव डुमराँव उत्तर पश्चिमी रीना देवी 5000 वोट से आगे चल रहे हैं राजेन्द्र राम दूसरे स्थान पर हैं. चिलहरी मुखिया पर विभा देवी विजेता घोषित हुई है जो कि बबीता देवी नजदीकी प्रतिद्वंदी को 300 मतों से पराजित की है. जबकि कुशालपुर पंचायत से प्रभावती देवी नई प्रत्याशी विजई घोषित की गई है. जिन्हें कुल 1466 मत प्राप्त हुआ है. सत्यनारायण राम इनके निकटतम प्रतिद्वन्दी हैं. जिन्हें 1043 कुल मत प्राप्त हुए हैं. दोनों प्रत्याशियों के बीच मतों का अंतर 423 है. https://www.mygov.in/hi/covid-19