पंचायत चुनाव लैटेस्ट: राजपुर पूर्वी से मौली देवी बनी जिला परिषद, कैथहर कला पंचायत से चंदा देवी बनी मुखिया,जानें और जगह के भी परिणाम..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव के मतगणना के बाद ज्यादातर पुराने मुखिया को हार का सामना करना पड़ा है. इस बार पंचायत चुनाव में जनता ने नए प्रत्याशियों के ऊपर भरोसा जताया है. जिसका परिणाम यह रहा कि कई जगहों से नए प्रत्याशियों को चुनाव में जीत मिली है.
अब तक के मिली जानकारी के मुताबिक बारूपुर पंचायत में लीलावती देवी, मंगरांव पंचायत में आनंद प्रकाश सिंह, नागपुर पंचायत में शैलेंद्र सिंह, खीरी पंचायत में इंद्रावती देवी, अकबरपुर पंचायत में चिंता देवी, तियरा पंचायत में उषा देवी, राजपुर पंचायत में अनिल सिंह, हेठुआ पंचायत में ललन रजक को जीत मिला है. देवढ़िया पंचायत में कुमारी पूजा, हरपुर पंचायत में पूनम देवी राय, बन्नी पंचायत में रेहाना खातून जो कि पुराना प्रत्याशी रही है. खरहना पंचायत में जगलाल चौधरी,धनसोई पंचायत में तुलसी साह, समहुता पंचायत में रुबीना परवीन जीत दर्ज की हैं. रसेन पंचायत में अजय कुमार राम, दुल्फा पंचायत से टिंकू देवी, कैथहर कला पंचायत से चंदा देवी ने जीत दर्ज की है. सिकठी पंचायत से अनिल चौधरी को जीत प्राप्त हुई है.
Comments
Post a Comment