Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2024

प्रत्याशी आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत चौसा मण्डल के विभिन्न गाओं का एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने किया दौरा, फूल बरसा के लोगों ने किया स्वागत..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : प्रत्याशी आपके द्धार' कार्यक्रम के अंतर्गत बक्सर विधानसभा के चौसा मंडल के रामपुर,तिवाय,निकृश,सगरा,डिहरी, जलीलपुर,सिकरौल, पलिया,सौरी, राजापुर, गोसाईंपुर,ओरा,कुसुरुपा तथा सरेंजा के गांव और पंचायतों में जनसंपर्क कर एनडीए प्रत्याशी मिथलेश कुमार तिवारी ने आशिर्वाद लेने का काम किया।  जनसंपर्क अभियान में जगह जगह कार्यकर्ता और मतदाताओं द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल हो एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने कहा कि यह चुनाव सुरक्षित भारत, मजबूत भारत और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनानें का चुनाव है। देश की जनता ने आज से 10 साल पहले ही सुझ बुझ का परिचय मोदी जी को प्रधानमंत्री बना कर दिया है। देश आज सुरक्षित हाथों में है, इसलिए  भारत की आन बान शान के लिए फिर एक बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है।आज कभी न मिलने वाले, हिन्दुस्तान को लुटने वाले सभी बटोरुआ दल अपने अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए एकजुट हो कर मोदी जी को हराना चाहते हैं। लेकिन, यह तय है की देश और बक्सर की जनता ऐसा होंने नही देंगी। इण्डी गठबंधन मे जहां लालू यादव अपनें पुरा परिवार को सेट करने पर

अपर समाहर्ता ने कार्यालय कक्ष में आयोजित की राजस्व सम्बंधित कार्यों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : मंगलवार को अपर समाहर्ता बक्सर कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्यों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं से संबंधित बैठक कार्यालय कक्ष में की गई। अपर समाहर्ता द्वारा सभी अंचलाधिकारी के लिए विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति, दाखिल-खारिज (विशेष रूप से अंचल स्तर पर 63 एवं 21 दिनों से ज्यादा लंबित मामलें), आधार सीडिंग (रैयत का जमाबंदी, आधार नम्बर के साथ जोड़ना), परिमार्जन (रैयत के जमाबंदी में किसी प्रकार का संशोधन कार्य), अभियान बसेरा-2 (सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन व्यक्तियों के लिए BPPHT एवं बिहार सरकार की भूमि उपलब्ध कराना), भू-लगान की वसूली, आर.टी.पी.एस एवं लोक शिकायत निवारण के तहत लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन एवं 319A मोहनियाँ-रामगढ-चौसा-बक्सर से संबंधित योजनाओं की समीक्षा विस्तार से किया गया। जमाबंदी का आधार सीडिंग संबंधी कार्य बेहद असंतोषजनक है। अंचलाधिकारी द्वारा प्रगति लाने हेतु गंभीरतापूर्वक प्रयास नहीं किये जाने के कारण अपेक्षित प्रगति नहीं है। अंचल चौगाई, बक्सर, डुमराँव, सिमरी एवं केसठ का प्रगति जिला के अन्य अंचलों के अपेक्षा सबसे क

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बक्सर ने समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की ई.वी.एम- वी.वी.पै.ट कोषांग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक, पदाधिकारीयों को दिए कई सख्त निर्देश..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में ई.वी.एम. -वी.वी.पैट कोषांग के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 31 मई 2024 को सभी मतदान दल को ई.वी.एम, रिजर्व ई.वी.एम. को सेक्टर पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्तगत करा दिया जाना है। किसी सभी परिस्थिति में ई.वी.एम. डिस्पैच सेंटर पर नहीं रखा जाना है। 01 जून 2024 को मतदान के उपरांत यथाशीघ्र polled ई.वी.एम. को  बाजार समिति के वज्रगृह में जमा कराने का निर्देश दिया गया ताकि वज्रगृह को जल्द से जल्द सील किया जा सके। साथ ही डिस्पैच सेंटर पर एस.ओ.पी. (SOP) का अनुपालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अनुपयोगी ई.वी.एम. को 01 जून 2024 को पुराने वेयर हाउस में सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) बक्सर, वरीय पदाधिकारी ई.वी.एम./वी.वी.पैट, नोडल पदाधिकारी ई.वी.एम./वी.वी.पैट, उप निर्वाचन पदाधिकारी ब

डीएम ने 26 लाख से अधिक के शराब पर चलवा दिया बुलडोजर..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को  डीएम अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में डुमराव अनुमंडल एवं उत्पाद थाना अंतर्गत विभिन्न कांडों में जप्त (विभिन्न थानों से प्राप्त) लगभग 3226 लीटर शराब, जिसका बाजार मूल्य लगभग 26 लाख रुपए से अधिक है, का विनष्टीकरण बाजार समिति,बक्सर के प्रांगण में कराया गया। कुल लगभग 3226 लीटर शराब (उत्पाद विभाग से 3200 लीटर शराब एवं पुलिस थाना से 26 लीटर शराब का) विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर, उत्पाद अधीक्षक बक्सर एवं अन्य उपस्थित थे। https://www.mygov.in/hi/covid-19

जमीनी विवाद में चली दर्जनों राउंड गोली, इलाके में दहशत 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : रविवार कि देर रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से राजपुर थाना क्षेत्र का संगराव गांव दहल उठा। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है। पुराने जमीनी विवाद के कारण गोली चलने की बात कही जा रही है। गोलीबारी के दौरान मौक़े पर भगदड़ मच गया। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते हीं आनन फानन में पुलिस मौक़े पर पहुंची। पुलिस को देखते ही उपद्रवी भाग गए। दोनों पक्षों ने लिखित आवेदन देकर दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। इस घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव के ही मनोज पांडेय एवं विनोद पांडेय के बीच पूर्व से ही किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद में पिछले कई महीनो से दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी। बीच-बीच में कई बार बहस भी हुई थी। फिर भी मामला शांत नहीं हुआ। रविवार की देर रात इन दोनों पक्षों के बीच पहले कहा सुनी हुई फिर बढ़ते-बढ़ते बात इतनी बढ़ गई कि अपना वर्चस्व दिखाने को ल

इंडी गठबंधन के नेताओं में मची है अपने अपने बच्चों को शेटल करने की होड़, नरेंद्र मोदी की नजर है भारत के हर गरीब असहाय के हाँथ को मजबूत करने की ओर: एनडीए प्रत्याशी बक्सर, मिथलेश तिवारी..

- रामगढ़ विधानसभा के दुर्गावती मंडल के विभिन्न जगहों पर एनडीए प्रत्याशी ने चौपाल को किया संबोधित। - कहा- 2024 का लोकसभा प्रधानमंत्री के हांथो को मजबूत करने के साथ हीं मजबूत भारत बनाने का है चुनाव। एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर लोकसभा के रामगढ़ विधानसभा के दुर्गावती मंडल के विभिन्न जगहों पर आयोजित चौपाल को सम्बोधित करते हुए एनडीए समर्थित भाजपा बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कहा कि भारत अब सुरक्षित हाथों में है और 2024 का चुनाव भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के साथ साथ सुरक्षित भारत, मज़बूत भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का चुनाव है।  उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं को अपने–अपने पुत्र की चिंता है। जहां सोनिया गांधी को राहुल गांधी की चिंता है, लालू यादव को तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती रोहिणी आचार्या की चिंता हैं वैसे ही जगदानंद सिंह को अपने पुत्र को सेट करने की चिंता है और मोदी जी को पूरे भारत के हर एक गरीब की चिंता है। मिथलेश तिवारी ने कहा कि बहरूपिया आपके बीच आएंगे और आपको भ्रमित करने का प्रयास करेंगे और ये अगर गलती से स

2018 में हुए बहुजन समाज पार्टी के नेता खूंटी यादव के हत्याकांड मामले में हत्या के आरोपितों को न्यायधीश ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा..

  -जिला एवं सत्र न्यायधीश द्वितीय बिजेंद्र कुमार के कोर्ट ने सुनाया फैसला। -इस काण्ड के 5 अभियुक्तों को साक्ष्य के अभाव व संदेह के लाभ के तहत किया गया बरी। एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : बहुजन समाज पार्टी के नेता खूंटी यादव हत्या के मामले में न्यायालय ने 2 अभियुक्तों के विरुद्ध दोष सिद्ध पाया। दोनों हत्यारों को न्यायधीश ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अधिवक्ता संघ के सूत्रों के अनुसार नगर थाना कांड संख्या 261/2018 तथा सत्रवाद संख्या 105/2020 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय बिजेन्दर कुमार ने इस वाद के नामजद अभियुक्तों रामेश्वर सिंह और कंचन सिंह को हत्या में आजीवन कारावास, हत्या के प्रायस में 10 साल और शस्त्र अधिनियम के तहत साल की सजा सुनाई है। वाद के शेष 5 अभियुक्तों को साक्ष्य के अभाव व सन्देह का लाभ देते हुए मुकदमा से मुक्त कर दिया गया। लोक अभियोजक गोपाल जी राम ने बताया कि 18 मई 2018 को रात्रि पौने 9 बजे नामजद अभियुक्तों ने इटाढ़ी गुमटी के पास स्कोर्पियो पर सवार बसपा के प्रदेश महासचिव खूंटी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में मृतक के पुत्र यशवंत सिंह भी घायल हो गए थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया महिला एवं कार्मिक कल्याण कोषांगों के कार्यों की समीक्षा बैठक, दिया गया कई निर्देश..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में महिला एवं कार्मिक कल्याण कोषांग के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा डी.पी.एम. जीविका से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर जीविका दीदियों के माध्यम से भोजनादि स्टॉल लगाने हेतु निर्देश दिया गया। प्रचंड गर्मी को देखते हुए प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर सतू, खीरा, ककडी, तरबूज, ओ.आर.एस. घोल के साथ शीतल पेयजल के लिए 10 मिटटी के बने घडे़ को रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रत्येक डिस्पैच सेंटर एवं संग्रहण सेंटर पर मेडिकल टीम के लिए 02 कमरों की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक विधानसभावार 04 मॉडल मतदान केन्द्र बनाने का निर्देश दिया गया एवं सभी आवश्यक प्रबंध करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, नोडल पदाधिकारी महिला एवं कार्मिक कोषांग बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। https://www.mygov.in/hi/covid-19

दमकल कर्मियों व चालक के साथ मारपीट मामले में छापेमारी के दौरान 1 अभियुक्त के घर से पुलिस ने बरामद किया देसी कट्टा..

-उक्त अभियुक्त नहीं आ सका पुलिस के पकड़ में तलाश कर रही है पुलिस . -दमकल कर्मियों के साथ की गई थी मारपीट क्षतिग्रस्त की गई थी वाहन. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाने की पुलिस ने पिछले दिनों शुक्रवलिया में खेत में लगे आग बुझाने गए दमकल कर्मियों पर हमला किए जाने के मामले में आरोपित अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. इसी दरमियान ज़ब पुलिस एक अभियुक्त के घर छापेमारी की तो अभियुक्त के घर से देशी पिस्तौल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. जबकि उक्त अभियुक्त पुलिस के पकड़ में नहीं आ सका . पुलिस उक्त मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है और उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए इटाढ़ी थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि शुक्रवलिया गांव में आग बुझाने गए दमकल कर्मियों व चालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के साथ हीं वाहन को भी शनिवार को कुछ लोगों के द्वारा तोड़ा फोड़ा गया था. इस मामले में 4 नामजद तथा 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस के द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आलोक में ज़ब

बक्सर व्यवहार न्यायालय के बाहर बाईक चोरों के आतंक से परेशान लोग ,फिर चोरी हुआ 1 बाइक..

-जरूरी कार्य से महज 5 मिनट के लिए कोर्ट में गया था पीड़ित व्यक्ति. -बाहर आने पर नहीं मिला खड़े किए गए स्थान पीड़ित व्यक्ति का बाईक. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर व्यवहार न्यायालय के बाहर मोटरसाइकिल चोरों के आतंक से व्यवहार न्यायालय में आने वाले लोग काफी परेशान है. बता दें कि आए दिन यहां पर मोटरसाइकिल चोरों का आतंक जारी है. व्यवहार न्यायालय में अपने मुकदमे से संबंधित जरूरी काम से आने वाले लोग अपनी मोटरसाइकिल को बाहर गेट के सामने या कहीं खाली जगह पर बाईक लगा कर अपने वकील से मुलाक़ात करने या अपने काम को पूरा करने के लिए ज्यों हीं न्यायलय में जाते हैं पहले से वहां चोरी के नियत से टकटकी लगाए अज्ञात चोर बाईक लेकर वहां से भाग जाते हैं.  ज़ब काम पूरा कर लोग वापस आते हैं तो अपनी बाईक खड़ा किए गए स्थान पर ना पाकर खोजबीन शुरू कर देते हैं. लेकिन, वो वाली कहावत वहां चरितार्थ होता है कि अब लाठी पीटने से क्या होगा ज़ब सांप बिल में घुस जाए. काफी खोजबीन के बावजूद भी ज़ब पीड़ित व्यक्ति अपना बाईक नहीं ढूंढ़ पाता है तो  वह स्थानीय थाने में जाकर लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवा देता है और थाने का चक्कर लगाते र

डीएम के निर्देशानुसार स्वीप के तहत चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान, ब्रम्हपुर प्रखंड के महादलित टोला में मतदाताओं को किया गया जागरूक..

- उपविकास आयुक्त के नेतृत्व में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु दिलाया गया शपथ. - ब्रम्हपुर बाज़ार में कैंडल मार्च के दौरान अपना मत बेकार नहीं जाने देने को लेकर मतदाताओं से किया गया अपील. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर:  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर  अंशुल अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज ब्रह्मपुर प्रखंड के महादलित टोले में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त बक्सर के द्वारा महादलित टोले के पुरुष, महिला, बुजुर्ग व युवा मतदाताओं से 01 जून 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। ब्रह्मपुर बाजार में कैंडल मार्च के माध्यम से उपस्थित लोगों से यह अपील भी किया गया की अपना मत बेकार न होने दे। 01 जून 2024 को अपने निकटवर्ती मतदान केंद्र पर जाकर वोट अवश्य करें। जागरूकता कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर,प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, जिला परियोजना अधिकारी गंगा समिति बक्सर, जिला स्वीप आइकन, का

श्री राम के शिक्षा स्थल पर नरेंद्र मोदी ने मुझे अपना हनुमान बना कर जनता की सेवा के लिए भेजा है: बीजेपी प्रत्याशी, मिथलेश तिवारी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : बक्सर लोकसभा के रामगढ़ विधानसभा के नुआव प्रखंड में चौपाल कर एवं जनसंपर्क कर एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने जनसमर्थन मांगा. विभिन्नकार्यक्रमों को संबोधित करते हुए मिथिलेश तिवारी ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबकी बार पूरे भारत में 400 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है और मुझे अपना हनुमान बनाकर बक्सर लोकसभा में भेजा है. ताकि, भारत के साथ साथ बक्सर में भी तेजी से विकास हो सके. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ नरेंद्र मोदी भारत के गरिबों का कल्याण कर रहे हैं भारत को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. वहीं विकास विरोधी एवं परिवार बढ़ाओ पार्टियों के पेट में दर्द होने लगा हैं एवं महागठबंधन वाले नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए बेचैन हैं. ताकि, वे अपने परिवार का और अपना विकास कर सकें. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जब बच्चा पेट में रहता है तब से बूढ़े होने तक की चिंता कर रहे हैं.  मिथलेश तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का विश्व भर में तूती बोल रहा है एवं आज भारत के आगे सभी मज़बूत देश नशमस्तक है. मिथलेश तिवारी ने कहा कि बक्सर ने भगवान श्रीर