Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

साबित खिदमत फाउंडेशन ने पुष्प वर्षा कर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: वैश्विक बीमारी कोरोना को भगाने की जंग में खुद और परिवार की परवाह किए बिना दायित्व निर्वहन कर रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के ऊपर  साबित खिदमत फाउंडेशन के निर्देशक द्वारा पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया गया. कर्मवीरों की मेहनत को सैल्यूट करके पुष्पवर्षा की तो इन कर्मवीरों के चेहरे खुशी के मारे खिल उठे. सुनसान सड़कों पर कानून व्यवस्था के रखवालों के सामने जब फाउंडेशन के निर्देशक एवं कर्मी  पहुंचे और पुष्पवर्षा करने लगा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सम्मान से दमकते चेहरों की जुबान से निकला सब कुछ ईश्वर ने दिया था यही सम्मान बाकी था जो ताउम्र कभी भूल नहीं पाएंगे. धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों और उनके सहयोग में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले पैरामेडिकल स्टाफ का गुरुवार को फाउंडेशन के द्वारा  पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया. देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन लगातार दिन रात ड्यूटी कर लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहा है, साथ हीं पुलिस प्रशासन गरीब, निर्

जिले वासियों के लिए अच्छी खबर कोरोना के विरुद्ध 4 संक्रमितों ने जीता जंग, अब पॉजिटिव संख्या हुई 35..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, बक्सर के चार और नए कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं. उन्हें अगले कुछ दिनों तक सतर्कता बरतने की अनुमति के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार उन्हें एनएमसीएच से छोड़ा गया है. इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है. अब जिले में एक्टिव केस की संख्या घट कर 35 हो गई है. यह सभी नया भोजपुर के रहने वाले हैं. पहले भी एक युवक स्वस्थ्य होकर लौटा था.   इस प्रकार कोरोना संक्रमण को हरा चुके मरीजों की संख्या 5 हो गई है. बता दें कि, बक्सर में कब तक कुल 40 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. जिनमें एक मरीज के स्वस्थ होने के साथ यह संख्या 39 हो गई थी. लेकिन अब चार नए संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले केवल 35 रह गए हैं. बताया जा रहा है कि जो नए लोग कोरोना वायरस को हराकर संक्रमण से बाहर निकले हैं उन सभी में एक ही समानता है कि, सभी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया है. ज

अनोखा पहल युवा समाजसेवी अजय राय पशु पक्षियों के लिए अपने घर के छत पर कर रहे हैं दाना पानी की व्यवस्था..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: एक तरफ  लॉक  डाउन में जहां मानव जीवन के साथ-साथ बेजुबान पशु पक्षियों को भी भारी संकटों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ भीषण गर्मी  ने लोगों को बेजान कर दिया है. ऐसा लग रहा है मानो आसमान से आग बरस रहा हो. गर्मी के दिनों में इंसान हो या फिर पशु-पक्षी सभी को शीतल पेय जल की तलाश रहती है. भीषण गर्मी के कारण पोखरा तालाब एवं  हैंड पंप सूखने लगे हैं.  वहीं, कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश में लॉक डाउन जारी होने के बाद गरीब जरूरतमंद लोगों के साथ साथ पशु पक्षियों के समक्ष दाना पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.  ऐसे विकट परिस्थिति में युवा समाजसेवी अजय राय मसीहा बन लगातार गरीब व असहाय लोगों तक यथासंभव खाद्य पदार्थ पहुंचाने के साथ-साथ अब पक्षियों को भी अपने छत पर पानी से भरा कटोरा व अनाज रख रहे हैं. लॉक डाउन में पशु पक्षियों के समक्ष आए खाने पीने की समस्या को दूर करने की एक छोटी सी कवायद शुरू  की गई है  और ऐसा पहल कर उनके द्वारा अन्य लोगो को भी ऐसा करने को प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही साथ  युवा समाजसेवी अजय राय ने इस महामारी में दिन-प्रतिदिन हो

ट्रैफिक इंचार्ज के नेतृत्व में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान, वाहन चालकों से वसूला गया ₹13000 जुर्माना

एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर में 39 कोरोना  संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले में चौतरफा भय का माहौल व्याप्त है. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने एवं लॉक डाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर निकलकर तफरी करने से प्रशासन द्वारा मना किया जा रहा है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाई जा रही है.   एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का दिशा निर्देश जारी कर रखा है. बेवजह  सड़कों पर निकलने वाले एवं बगैर हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात, ट्रिपल लोडिंग बाइक सवारों को रोककर जुर्माना वसूलने का निर्देश जारी किया गया है. इसी क्रम में बताते चलें कि ट्रैफिक इंचार्ज अंगद यादव के नेतृत्व में नगर के अंबेडकर चौक पर सघन वाहन जांच अभियान  चलाई जा रही है.  इस दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात और लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर निकलने की वजह की जांच की जा रही है.  ऐसे में किसी भी प्रकार से दोषी पाए जाने पर उन बाइक सवारों से जु

राकांपा ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की औचक निरीक्षण करने की की मांग..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र ओझा प्रदेश उपाध्यक्ष विनोधर ओझा व  विशेश्वर पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बक्सर जिला कोरोना का रेड जोन बन गया है कोरोना संकटकाल में क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगो को प्रशासन बेहतर सुविधा मुहैया कराए. लोग ना बाहर से आनेवाले के बारे में बता रहे हैं, ना कोरोना का लक्षण होने पर डॉक्टर को दिखा रहे हैं. इसका कारण हैं कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर अगर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और समय पर भोजन नस्ता  मानक के अनुरूप दिया जाए तो कोई क्वॉरेंटाइन होने में परहेज नहीं करेगा. उन्होने बताया कि कई जगहों से कुव्यवस्था व्याप्त होने शिकायत मिल रही है. नैनीजोर में क्वॉरेंटाइन किए गए लोग खुद से खाना बनाने खाने पर मजबूर है. ऐसी ही सूचना अन्य जगहों से भी मिल रही है. इस महामारी में भी भोजन देने में चोरी करना महापाप हैं. मंगलवार को बड़की नैनीजोर से मिले कोरोना पॉजिटिव इंजीनियरिंग के छात्र के परिजनों को नगर के एक लॉज में क्वॉरेंटाइन किया गया है. रात्रि 9.45 बजे परिजनों द्वारा फोन करने पर पता चला कि अभी तक भोजन नहीं मिला ह

जेल प्रशासन द्वारा चलाए गए औचक जांच अभियान में उच्च सुरक्षा कक्ष से बरामद हुआ 2 मोबाइल 1 सिम..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सेंट्रल  जेल में चलाए गए औचक जांच अभियान में उच्च सुरक्षा कक्ष संख्या 2 से नाली में छिपाकर रखे गए दो मोबाइल फोन तथा सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.  मामले में जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि, जेल प्रशासन द्वारा उच्च सुरक्षा कक्ष संख्या 2 का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान सघन तलाशी लेने के क्रम में उच्च सुरक्षा कक्ष के टूटी हुई नाली में छुपा कर रखा हुआ एक एंड्राइड तथा एक फीचर फोन बरामद किया गया. फीचर फोन में सिम भी लगा हुआ था. जिसकी सूची बनाकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि बरामद सिम कार्ड के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी की मोबाइल फोन किससे संबंधित है तथा किन लोगों से इस फोन के माध्यम से बातचीत की गई है?  बताया जा रहा है कि प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है तथा सिम तथा मोबाइल के आई.एम.आई. नंबर के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. 

दो मासूमों के ऊपर गिरी मिट्टी की दीवार, गंभीर रूप से घायल हुए दोनों मासूम..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर:  मिट्टी की दीवार गिरने से 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. राजपुर थाना क्षेत्र के कनौली गांव का है मामल.  स्थानीय निवासी अजीत शर्मा के 5 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार तथा पप्पू कुमार सिंह के 4 वर्षीय पुत्र पवन घटना में घायल हुए  हैं. दोनों घायलों को घटना के बाद घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों की स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि, मंगलवार की रात हुई तेज बारिश के कारण घर की मिट्टी की दीवार गीली हो गई थी. इसी बीच बुधवार की दोपहर जब यह बच्चे दीवार के पास ही खेल रहे थे तभी वह भरभरा कर इनके ऊपर गिर पड़ी जिससे कि, दोनों बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों के द्वारा घायल दोनों बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचा गया जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी है. -  इंद्रकांत तिवारी.

ऑनलाइन न्यायिक कार्यों का अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव ने किया बहिष्कार..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव रामनाथ ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए व्यवहार न्यायालय में किए जाने वाले न्यायिक कार्यों का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि हर अधिवक्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुकदमों की फाइलिंग तथा कार्य करने में असमर्थ है. ऐसे में यह उचित नहीं है.  उन्होंने अधिवक्ता संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष को प्रेषित अपने पत्र में कहा है कि, "मेरा मानना है कि, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जो न्यायालय में कार्य किया जा रहा है, उससे लगभग 95 फीसद से ज्यादा अधिवक्ता साधन तथा ट्रेनिंग के अभाव में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्य करने में असमर्थ है, तथा मुकदमा दायर करने में भी असमर्थ हैं. अधिवक्ताओं को पूर्व में ई-कोर्ट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ट्रेनिंग नहीं दी गई है. ऐसे में लॉक डाउन की अवधि में कार्य करना बहुतायत अधिवक्ताओं के साथ अन्याय होगा और उनके पेट पर लात मारने के बराबर है. ओपन कोर्ट में दोनों पक्ष के पक्षकार आमने सामने अपनी बात को रखते हैं जिससे मामले का खुलासा हो पाता है और सही निर्णय लेने में चूक नहीं होती. ऐसी स्थिति म

डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव केस, कुल संख्या हुई 39..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले मिलने की बात कही जा रही है. इस बाबत जिला प्रशासन के फेसबुक पेज से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों पूर्व में संक्रमित पाए गए मरीजों के पड़ोसी ही हैं. बहरहाल, जिस प्रकार नए मामले सामने आ रहे हैं बक्सर के रेड ज़ोन में शामिल होने के खतरा भी बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि, कोरोना संक्रमित इन दोनों मामलों में एक 18 वर्षीय युवक के साथ साथ एक 16 वर्षीय किशोर भी शामिल है. इन दोनों के स्वाब की जांच पटना में की गई है, जिनमें इन में संक्रमण पाया गया है. बक्सर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 14 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. जिनमें नया भोजपुर की सात महिलाएं जिसमें एक  छह वर्षीय बच्ची समेत कुल 12 लोगों की रिपोर्ट दिन में आई थी. वहीं, देर शाम तक 2 नए मामले प्रकाश में आए हैं. कोरोना संक्रमण का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासनिक हलकों में भी गतिविधि तेज हो गई हैं. वहीं, आम लोगों के बीच भी भय का माहौल व्याप्त है. बताया जा रहा है कि प्रशासन सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगो

जिले के नया भोजपुर में एक साथ 12 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित, जिसमें एक 6 वर्षीय बच्ची भी है संक्रमित..

- बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने की पुष्टि एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का एक बड़ा आंकड़ा सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.  ट्विटर पर ट्वीट करके उन्होंने जानकारी दी है कि, 6 माह की बच्ची समेत एक दर्जन लोगों को संक्रमित पाया गया है. उन्होंने बताया है कि ये सभी नए मामले रेड ज़ोन बन चुके नया भोजपुर के ही हैं. इस मरीज के मिलने के साथ ही बक्सर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हो गई है. इसके पूर्व एक युवक के ठीक होने पर यह संख्या 25 से घट कर 24 हो गयी थी. वहीं, मंगलवार की रात एक युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद संख्या पुनः 25 हो गयी थी.  बताया जा रहा है कि, जो भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज अब तक मिले हैं. सभी कोरोना के रेड जोन बन चुके नया भोजपुर के निवासी हैं.  इधर काफी संख्या में संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों को लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए उनके घरों में रहने की अपील की जा रही है. सूचना ज

बक्सर जिले में आज फिर मिला एक कोरोना संक्रमित मरीज..

एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: जिले में एक बार फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि, 17 वर्षीय किशोर को संक्रमित पाया गया है. वह नया भोजपुर का रहने वाला है. इस मरीज के मिलने के साथ ही बक्सर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर 25 हो गई है. इसके पूर्व इमरान नामक युवक के ठीक होने पर यह संख्या 25 से घट कर 24 हो गयी थी. इसके पूर्व बीते शुक्रवार को एक ही दिन में सर्वाधिक 12 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं शनिवार को चार मरीज सुबह में मिले. वहीं एक किशोरी भी पॉजिटिव पायी गयी थी. बताया जा रहा है कि, जो भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज अब तक मिले हैं सभी कोरोना के रेड जोन बन चुके नया भोजपुर के निवासी हैं.  इधर काफी संख्या में संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों को लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए उनके घरों में रहने की अपील की जा रही है.

मानवता की सेवा को आगे आया रेडक्रॉस, बीमार को घर तक पहुंचाई दवा ..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन जारी है. ऐसे में अगर किसी पीड़ित व्यक्ति को दवा की जरूरत हो और नजदीकी दवा दुकान पर दवा ना मिल पाए तो मरीज व उनके परिजनों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है.  ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आया है. जिस पर पहल करते हुए जरूरतमंद को घर तक दवा पहुँचाई गयी. मामले की जानकारी देते हुए रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन डॉ. शशांक शेखर ने बताया कि, फेसबुक पर उन्होंने एक पोस्ट देखा जिसमें लिखा था कि "मैं विशोकानंद, डुमरांव जदयू नगर प्रवक्ता हूं. राज्य में हमारी सरकार है लेकिन मैं बेबस और लाचार आदमी हूं. तमाम आला अधिकारियों एवं  नेता मंत्री को फोन के माध्यम से अपनी दुखड़ा सुनाया है कि, मेरी पत्नी मानसिक रोगी है. जिसका इलाज कोईलवर मानसिक आरोग्यशाला में चल रहा है. दवा नहीं मिलने के कारण मेरी बीमार पत्नी को नींद नहीं आ रही है और कभी-कभी वह उल्टी भी करती है. दवा उपलब्ध कराने के लिए जहां तक संभव हो सका मैंने मदद मांगी थी लेकिन कोई भी मेरी मदद के लिए आगे नहीं आया. ऐसे में अ

कोरोना योद्धा की भूमिका अदा कर रहे स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिसकर्मियों को साबित खिदमत फाउंडेशन ने किया सम्मानित..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा कोरोना संकट काल के योद्धाओं के रूप में फाउंडेशन के द्वारा संचालित अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर कोरोना वायरस को हराने में अपनी हर संभव भूमिका अदा करने की शपथ ली. इस बाबत साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, आज के इस कोरोना संकट काल में चिकित्सकों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है ऐसे में संस्था के द्वारा 24 घंटे मानवता की सेवा को तत्पर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करते हुए वह स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सोमवार को संस्था के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम द्वारा दिन रात एक कर नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर अपना दायित्व निर्वहन कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच बर्गर तथा पानी की बोतलों का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि, इस विकट परिस्थिति में पुलिसकर्मी देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए अपना घर परिवार की चिंता छोड़ कर सड़कों पर कई तरह की परेशानी व तनाव झेलते हुए अपना दायित्व निर्

साबित ख़िदमत फॉउंडेशन ने अकीदतमंदों को पहुंचाई मदद की दूसरी खेप..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान शुरू हुए माहे रमजान में अकीदतमंदों द्वारा अल्लाह की इबादत शुरू कर दी गई है. बक्सर में कई मुस्लिम धर्मावलंबी एक साथ दिन भर रोजा रख अल्लाह से कोरोना संकट से मुक्ति दिलाने की दुआ कर रहे हैं. सैकड़ों की तादाद में किशनगंज के अररिया के नेपाल के बॉर्डर के साहेबगंज के इलाके के गरीब युवक जो कि कृषि उत्पादन बनाने वाली एक संस्था में कार्य करते थे. जिनका लॉक डाउन के कारण काम बंद हो गया एवं लॉक डाउन के दौरान काम बंद होने के बाद संस्था में कार्यरत युवक अपने घर भी नहीं जा सके. यह सभी युवक  बक्सर जिले के विभिन्न इलाकों में किराए के मकान में रहते हैं. इसी बीच  रमजान का महीना शुरू होने के बाद रमजान के पाक महीने में अल्लाह की इबादत के लिए यह सभी  युवक रोजा रखे हुए थे. हालांकि, लॉक डाउन के दौरान काम बंद हो जाने के कारण उनके पास इफ्तार तक के इंतजाम नहीं थे. जिसकी जानकारी मिलने पर साबित खिदमत फाउंडेशन के निर्देशक डॉ. दिलशाद आलम सचिव साबित रोहतासवी, निसार अहमद तथा उनकी टीम सभी अकीदतमंदो को इफ्तार के लिए सारे इंतजाम फाउंडेशन के तहत किए.  इस दौरान फाउंडेशन के

लायंस क्लब बक्सर के द्वारा 30 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन सामग्री..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरोना महामारी से बचने के लिए जिले भर में लॉकडाउन के दौरान गरीब तबके के एवं जरूरतमंद  लोगों के समक्ष  दोनों टाइम के भोजन के लिए राशन सामग्री जुटा पाना मुश्किल हो गया है. सभी लोग अपने स्‍वजनों के साथ घर में है. ऐसे में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के सामने अब भोजन की समस्‍या उत्‍पन्‍न होने लगी है. इससे निजात दिलाने के लिए कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक पार्टियां उन्‍हें राशन सामग्री उपलब्‍ध करा रही है.  इसी कड़ी में आज लायंस क्लब बक्सर के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में  घूम घूम कर करीब 30 लोगों को सुखा राशन दिया गया. मौके पर लायंस क्लब के प्रेसिडेंट प्रदीप कुमार, अगम पांडे, सुधीर कुमार, डॉ. श्रवण कुमार तिवारी उपस्थित थे.  इन लोगों के द्वारा नई बाजार एवं स्टेशन रोड समेत अन्य जगहों पर  बिना कार्ड धारी एवं बाहर से आकर लॉक डाउन में फंसे  लोगों को सुखा राशन दिया गया.

साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक के मदद से इलाजरत महिला को कराया गया खून उपलब्ध..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: साबित खिदमत फाउंडेशन  के  निर्देशक डॉ. दिलशाद  आलम के सहयोग से एक  गर्भवती महिला को खून उपलब्ध कराई गई. बताते चलें कि एक प्राइवेट अस्पताल में महिला के इलाज के दौरान बहुत ज्यादा खून गिरने से उसकी हालत गंभीर हो गई थी. चिकित्सकों ने बताया कि महिला को खून चढ़ाना होगा. लॉक डाउन के इस विकट परिस्थिति में खून आखिर कहां से उपलब्ध कराया जाए. यह सोचकर महिला के घर वाले काफी परेशान थे. महिला के घर वाले अपने किसी परिचित के सहयोग से साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक से संपर्क किए. जिसके बाद साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने महिला के ब्लड ग्रुप को देखते हुए तत्काल खून की व्यवस्था कराई. कोरोना योद्धा का परिचय देते हुए डॉ. दिलशाद आलम के आग्रह पर शहर के प्रियेश कुमार और संतोष कुमार सिंह के द्वारा रक्तदान किया गया. दोनों लोगों के द्वारा रक्तदान करने के बाद  गर्भवती महिला को खून प्रदान किया गया. जिसके बाद महिला अब खतरे से बाहर बताई जाती है. महिला के परिजनों ने साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम को हृदय से धन्यवाद दिया एवं उनके  सहयोग से रक्तदान करने वाले

जिले के नया भोजपुर के एक युवक की चौथी बार जाँच की रिपोर्ट आयी निगेटिव,जीत गया कोरोना से जंग..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच जिलेवासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. नया भोजपुर के रहने वाले युवक ने कोरोना वायरस को हराकर एक बार फिर जिंदगी की जंग जीत ली है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक युवक के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद उसे जिला प्रशासन के द्वारा नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां रविवार को उसकी चौथी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया. चिकित्सक डॉ. दिलशाद आलम बताते हैं कि, कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि, लोग हौसला बनाए रखें तथा नकारात्मकता को पास नहीं फटकने दें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित रूप से मास्क पहनते हुए साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाए तभी कोरोना को हराया जा सकता है.

परशुराम जयंती पर लोगों ने घरों से की पूजा अर्चना,सामाजिक दूरी बनाकर अपने-अपने घरों में जलाए दीप..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर:  भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम की जयंती ब्राह्मण एकता मंच द्वारा नगर में बड़े ही धूम धाम से मनाई गई. कोरोना वायरस महामारी के चलते नगर में लॉक डाउन लगा हुआ है. लॉक डाउन होने के कारण समस्त धर्मिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है. ऐसे में ब्राह्मण एकता मंच द्वारा सरकार एवं जिला प्रशासन का समर्थन करते हुए अपने-अपने घरों में रहकर भगवान की जयंती पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर निकलने वाले जुलूस को लॉक डाउन के कारण स्थगित किया गया उधर, नगर में भगवान परशुराम जयंती को लेकर नगरवासियो में काफी उत्साह देखने को मिला ब्राह्मण एकता मंच के लोगो ने अपने-अपने घर पर समाजिक दूरी बना भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की. सभी के द्वारा भगवान परशुराम से देश पर आई विकट परिस्थिति को नष्ट करने की प्रार्थना की गई. मंच के मीडिया प्रभारी राघव पाण्डेय ने बताया कि भगवान परशुराम जी की जयंती के उपलक्ष में शनिवार रात्रि 8:21 बजे सभी ब्राह्मण समाज के लोग अपने-अपने घरों में ग्यारह दीप प्रज्वलित कर भगवान परशुराम की आराधना किया की. इस तरह के आयोजन को सफल बनाने में मार्गदर्शक अजय चौबे, जिला

साबित ख़िदमत फॉउंडेशन ने की अकीदतमंदों की इबादत में मदद..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर:  लॉक डाउन के दौरान शुरू हुए माह ए रमजान में अकीदतमंदों द्वारा अल्लाह की इबादत शुरू कर दी गई है. बक्सर में कई मुस्लिम धर्मावलंबी एक साथ दिन भर रोजा रख अल्लाह से कोरोना संकट से मुक्ति दिलाने की दुआ कर रहे हैं. हालांकि, लॉक डाउन के दौरान अपने घर द्वार से दूर बक्सर में फंसे कुछ मुस्लिम धर्मावलंबियों को संकट काल में मदद की दरकार थी. ऐसे में साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा उन्हें मदद पहुंचा कर इबादत को पूरा कराया गया.  दरअसल कृषि उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी में कार्य करने वाले तकरीबन 30-40 लोग रमजान के पाक महीने में अल्लाह की इबादत के लिए रोजा रखे हुए थे. हालांकि, लॉक डाउन हो जाने के कारण उनके पास इफ़्तार तक के इंतजाम नहीं थे. इसी बीच साबित खिदमत फॉउंडेशन के सचिव साबित रोहतासवी तथा उनकी टीम को इस बात की जानकारी मिली एवं उन्होंने सभी 40 अकीदतमंदों के लिए सारे इंतज़ाम किए गए.  साबित रोहतासवी ने कहा कि फाउंडेशन जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है ऐसे में उन्हें जानकारी मिली कि, 40 अकीदतमंदों को माह ए रमजान में मदद की जरूरत है जिसके बाद उन्होंने उनको पूरे लॉक डाउन

रक्त वीरों से लॉक डाउन के दौरान रक्तदान करने की रेड क्रॉस ने की अपील..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरोना महामारी व लॉकडाउन के बावजूद अस्पतालों में भर्ती गंभीर रोगियों को ब्लड की दिक्कत ना हो इसके लिए ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड यूनिट उपलब्ध कराने का प्रयास हो रहा है. लॉकडाउन को देखते हुए लोगों से रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ आशुतोष कुमार सिंह एवं सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि, वह लॉक डाउन के दौरान रक्तदान के कार्यक्रम को स्थगित ना करें बल्कि, नियमित रूप से रक्तदान का कार्यक्रम चलाते रहें. वे मदद के लिए आगे आए और रक्तदान करें जिससे किसी की जान बच सके. दोनो पदाधिकारीयों ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती गर्भवती महिलाओं समेत अन्य गंभीर मरीजों को आसानी से ब्लड उपलब्ध हो एवं अनमोल जिंदगीयों को बचाया जा सके उसके लिए आप सभी आगे आए. उन्होंने सभी रक्तदाताओं से अनुरोध किया है कि रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक आएं, जिससे कि किसी भी मरीज की जान बचाई जा सके. बिना भीड़ लगाए एक-एक कर ब्लड बैंक में रक्तदान करने के लिए आ सकते हैं. जिससे मरीजों को दिक्कत का सामना न करना पड़े. उन्होने आमजन से रक्तदाताओं से जरूरतमंदों के लि

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 25, एक और 15 वर्षीय किशोरी मिली संक्रमित..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर में एक बार फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. जिसकी पुष्टि जिला पदाधिकारी ने की है उन्होंने बताया है कि, 15 वर्षीय किशोरी को संक्रमित पाया गया है. वह नया भोजपुर की रहने वाली है. इस मरीज के मिलने के साथ ही बक्सर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25 हो गई है.  बता दें कि, शुक्रवार को एक ही दिन में सर्वाधिक 12 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं शनिवार को चार मरीज सुबह में मिले. बताया जा रहा है कि, जो भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज अब तक मिले हैं सभी कोरोना के रेड जोन बन चुके नया भोजपुर के निवासी हैं. संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद बक्सर जिला भी अब पटना के करीब पहुंच गया है. पटना में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 27 है.  इधर काफी संख्या में संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों को लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए उनके घरों में रहने की अपील की जा रही है. - इंद्रकांत तिवारी की रि

रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने से लोगों की बढी चिंता..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में जिला प्रशासन द्वारा रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने का पुरजोर विरोध शुरू हो गया है. वार्ड नंबर 9 के वार्ड पार्षद शशि गुप्ता ने बताया कि मुसाफिर गंज मोहल्ले के पूरे मोहल्ले वासी का कहना है कि जिला प्रशासन के क्वॉरेंटाइन सेंटर से हम सभी सहमे हुए हैं. पूरे मोहल्ले वासी और सबका डरना जायज भी है. क्योंकि बात जीवन और मौत की है. जिला पदाधिकारी व जिला प्रशासन से शहरी मुहल्ले और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं बनाने की अपील की है.   जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा नहीं होगा. इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि, प्रशासन यदि चाहे तो जो नए आठ स्थल क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए चयनित किए गए हैं उनमें पुलिस बल को रखा जा सकता है क्योंकि, पुलिस बल को रखने के लिए भी जगह की आवश्यकता पड़ती रहती है. उन्होंने कहा कि, प्रशासन अगर जनता के प्रति सहानुभूति रखती है तो उसे रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने के अपने फैसलों को बदलना चाहिए. 

लॉक डाउन के दौरान भी कहर बरपा रहे हैं अपराधी, गोलियों की गूंज से दहला गोपालनगर चकिया...

एक्सप्रेस न्यूज बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोपालनगर चकिया में बीती रात अज्ञात अपराध कर्मियों ने स्थानीय निवासी वशिष्ठ नारायण सिंह के घर पर गोलियों की बौछार कर दी. अपराध कर्मियों ने खिड़की दरवाजे को निशाना बनाते हुए गोली चलाई. घटना रात्रि तकरीबन साढ़े 9 बजे की है. गृह स्वामी ने बताया कि, सभी खाना पीना खाकर सोने चले गए थे इसी बीच गोली चलने की आवाज पर जब बाहर निकले तब तक अपराधी भागने में सफल हो गए थे.  घटना की सूचना लोगों ने मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी. जिसके बाद शनिवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि, घटनास्थल से पुलिस को दो खोखे बरामद हुए हैं. दूसरी तरफ इस घटना से आसपास के लोगों के बीच भय का माहौल कायम हो गया है.मामले में मिली जानकारी के मुताबिक वृद्ध घर में अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते हैं. घटना किसने कारित की तथा इसके पीछे क्या उद्देश्य रहा है वह भी नहीं समझ पा रहे हैं. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

रमजान के दौरान कोरोना वायरस से बचाव को लेकर इटाढी थाना में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढी़ थाना परिसर में आज मुसलमानों के पवित्र रमजान माह के मद्देनजर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित की गई. मुस्लिम समुदाय की पवित्र महीना रमजान की शुरुआत 25 अप्रैल से होने वाली है. इसी के मद्देनजर आज इटाढी़ थाना में शांति समिति की बैठक हुई. शांति समिति की बैठक के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी मुस्लिम धर्म से संबंधित लोगों से निवेदन किया कि इस समय पूरे भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप जोरों पर है और सरकार द्वारा जो गाइडलाइन आई है. उसके आधार पर कोई भी मस्जिद में नमाज पढ़ने बाहर नहीं जाएगा. मस्जिद में मौलवी के अलावा सिर्फ वही रहेगा जो वहां साफ सफाई करता है. इसके अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति का मस्जिद में नमाज पढ़ना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. साथ ही साथ उन्होंने कहा  इस वक्त वैश्विक तौर पर फैले कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का निर्देश जिला प्रशासन एवं सरकार के द्वारा दी जा रही है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए घरों में ही नमाज पढ

बड़ी खबर: बक्सर में पाए गए कोरोना के 10 नए पॉजिटिव केस, कुल संक्रमित मरीज हुए अब 20..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है. शुक्रवार के दिन में जहां दिन में दो कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई थी वहीं, एक बार फिर कुल आठ कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मिलने की बात सामने आ रही है. इस प्रकार 1 दिन में मिले कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हो गई है. वहीं, बक्सर में अब तक मिले कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो चुकी है. बताया जा रहा है कि, जो भी कोरोना संक्रमित मरीज अब तक पाए गए हैं वे सभी एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण ही संक्रमित हुए हैं. आसनसोल से लौटे कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए यह सभी कोरोना मरीज नया भोजपुर इलाके के ही हैं.  नया भोजपुर से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद इलाके को पहले ही रेड जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. उसके बाद लगातार उस क्षेत्र की निगरानी हो रही है तथा सभी दुकानों को बंद करते हुए सभी गतिविधियों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है. वहां स्पष्ट रूप से यह कह दिया गया है कि, कोई भी व्यक्ति किसी भी कारण से सड़कों पर नहीं निकलेगा. किसी भी आवश्यकता की

बक्सर जिले में मिला 2 और कोरोना पॉजिटिव केस, अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या हुई 10..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर में दो और कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने की बात सामने आई है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक  नया भोजपुर के रहने वाली एक 60 वर्षीय महिला तथा एक 6 वर्षीय बच्ची में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं. बताया जा रहा है कि, अब इन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. इसके पूर्व एक खबर यह भी आई है कि, नया भोजपुर के ही रहने वाले तथा पूर्व में भेजे गए आसनसोल से लौटे 2 लोगों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके पहले इन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी हालांकि, अभी चार टेस्ट और होने बाकी है जिसके बाद यह स्पष्ट होगा कि, उन्होंने कोरोना की जंग जीत ली है अथवा नहीं. सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निजी चैनल के पत्रकार पर दर्ज कराई प्राथमिकी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने एवं देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप को लेकर बक्सर में कांग्रेस नेताओं के द्वारा एक निजी चैनल के पत्रकार अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस बाबत अपने दिए आवेदन में कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव हरिशंकर त्रिवेदी ने बताया है कि, उक्त पत्रकार ने एक कार्यक्रम में जहां धार्मिक भावना उकसाने का कार्य किया वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी भी की. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्षा ना सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पत्नी हैं बल्कि, एक भारतीय नागरिक भी हैं. ऐसे में उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी करना उचित नहीं है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएन चौबे ने बताया कि 21 अप्रैल को "पूछता है भारत" नामक अपने कार्यक्रम में 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर जिले में साधुओं की हत्या मामले के दौरान पत्रकार द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रम में धार्मिक उन्माद फैलाने की को

ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे दबकर 8 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढी  थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के मध्य विद्यालय के समीप नहर में ट्रैक्टर पलट जाने से हुई दुर्घटना में एक 8 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, उनके पिता इस दुर्घटना में घायल हो गए. बाद में पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मनोहरपुर के रहने वाले सिंटू उपाध्याय अपने खेतों से गेहूं की कटी हुई फसल को ट्रैक्टर में लेकर खलिहान की तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने से वह पलट गया और यह हादसा हो गया. हादसे में उनके 8 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे दब जाने के कारण मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं.

सड़क निर्माण कार्य में लगे हाईवा की चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक अन्य घायल..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत दलसागर गांव के समीप सड़क निर्माण कार्य में लगे हाइवा से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना सुबह तकरीबन 6:00 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दो युवक अपने एक अन्य साथी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर ब्रह्मपुर की तरफ जा रहे थे तभी सामने से आ रही एक बाइक से बचने के क्रम में इनकी बाइक असंतुलित हो गई. जिसके कारण दो युवक जहां हाइवा के सामने गिर पड़े वहीं, एक युवक दूसरी तरफ गिर गया. हाइवा के सामने गिरे दोनों युवक हाइवा से बुरी तरह कुचल गए जिससे कि, मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. हृदय विदारक इस  घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और औद्योगिक थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के रहने वाले अर्जुन कुमार (26 वर्ष) तथा औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली के निवासी नीरज कुमार (24 वर्ष) अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्यवश ब्रह्मपुर की

लॉकडाउन का कड़ाई से हो रहा पालन, सड़कों पर मुस्तैद है पुलिस...

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है. इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को पुलिस  पूरी तरह से सख्त नजर आ रही है. सड़कों पर जगह जगह पुलिस तैनात है.  वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर प्रतिदिन वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है. अनावश्यक घूमने वालों की खैर नहीं है. ऐसे लोगों को शारीरिक और आर्थिक दंड का भागीदार बनना पड़ रहा है. नगर के  अंबेडकर चौक पर  ट्रैफिक इंचार्ज अंगद यादव के नेतृत्व में वाहन चेकिग अभियान चलाया गया. इस दौरान 10 बाइकों को जब्त कर एक एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस संबंध में  ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराना पुलिस की प्राथमिकता है. वरीय पदाधिकारियों के  निर्देशानुसार वाहन जांच अभियान चलाई जा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सख्त निर्देश दिया गया है कि लोग घरों से बाहर न निकलें. अनावश्यक रूप से जो लोग सड़कों पर घूमते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर प्रतिदिन वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बिना हेलमेट व आवश्यक कागजात के अभाव में पकड़े जाने पर चालकों से एक एक