Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

पुलिस ने इटाढ़ी गुमटी के समीप से पूर्व के गोलीबारी मामले में वांटेड संदीप यादव के शागिर्द को किया गिरफ्तार, भेजा जेल..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्ष्रेत्र की पुलिस ने इटाढ़ी गुमटी के समीप से 6- 7 माह पूर्व मंगोलपुर गांव में हुए गोलीबारी मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को इटाढ़ी गुमटी के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि उक्त अभियुक्त संदीप यादव गैंग का गुर्गा है. जिसका नाम सतीश कुमार सिंह ग्राम महदह बताया जा रहा है. जोकि मंगोल पुर गांव में गोलीबारी मामले में आरोपी था जिसकी तलाश पुलिस को  विगत कई दिनों से थी.  मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि मंगोल पुर गांव में जो 7 माह पूर्व हुए गोलीबारी की घटना में फरार चल रहे अभियुक्त सतीश कुमार सिंह ग्राम महोदय को इटाढ़ी गुमटी के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त संदीप यादव गैंग का गुर्गा था. वह संदीप यादव से जेल में भी संपर्क करते रहता था. जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा कई दिनों से की जा रही थी. इटाढ़ी गुमटी के समीप से उसे शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया गया और शनिवार को कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिय

वीडियो: एयर फोर्स की स्पेशल टीम वायुसेना के चिनूक विमान को दुरुस्त करने को पहुंची मानिकपुर..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में बुधवार की शाम इलाहाबाद से बिहटा एयर फोर्स स्टेशन जा रहे वायु सेना के चिनूक विमान की आपातकालीन लैंडिंग के बाद एयरफ़ोर्स के अधिकारियों के बीच हड़कंप का माहौल कायम हो गया. जिस जगह पर विमान की लैंडिंग हुई है उसके चारों ओर विशेष सुरक्षा घेरा बनाया गया है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी, ऐसे में विमान के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सुरक्षित जगह पर विमान की लैंडिंग करा दी. यदि ऐसा नहीं होता तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. बताया जा रहा है कि विमान में विस्फोटक सामग्री भी भरी हुई थी. ऐसे में छोटी सी चिंगारी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी.  विमान की इमरजेंसी लैंडिंग होने के तुरंत बाद सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. उधर, विमान की आपातकालीन लैंडिंग होने की सूचना पर बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों के बीच हड़कंप का माहौल कायम हो गया. तुरंत ही वहां से विशेष वाहन में सवार होकर तकनीकी विशेषज्ञों तथा एयरफोर्स के जवानों की एक टीम मौके पर पहुंची

बड़ी ख़बर: तकनीकी खराबी के कारण वायु सेना के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से मची अफरा-तफरी ..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर में तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर को आपातकालीन परिस्थितियों में लैंड किया गया है.  बुधवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे मानिकपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में हेलीकॉप्टर को उतारा गया. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर के पंखे में तकनीकी खराबी आ जाने तथा संभवत: चिंगारी निकलने के बाद आनन-फानन में हेलीकॉप्टर को मानिकपुर उच्च विद्यालय के मैदान में उतारा गया. मिली जानकारी के मुताबिक वायुसेना का विमान इलाहाबाद से बिहटा एयरफोर्स स्टेशन जा रहा था इसी बीच उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. हालांकि, विमान में सवार वायु सेना के सभी अधिकारी बिल्कुल सुरक्षित हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर राजपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक ताज मोहम्मद के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंच गई है. सभी अधिकारियों को स्थानीय विद्यालय के कमरों में ठहरया जा रहा है. हेलीकॉप्टर लैंड करते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा लोग हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने लगे वहीं, एयरफ़ोर्स के  अधिकारी विमान से बाहर निकल कर बाहर खड़े हो गए. स्थान

व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में संदीप यादव के गैंग के 2 शागिर्द गिरफ्तार, एसपी ने दी जानकारी..

एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: व्यवसायी से रंगदारी मांगने की घटना उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जेल में बंद संदीप यादव के मां पंचायत चुनाव के लिए फंड तैयार करने हेतु अंजाम दी गई है. इसके अतिरिक्त उसके घर का भी निर्माण हो रहा है. साथ ही साथ उसे आपराधिक गैंग का भी संचालन करना है. ऐसे में उसे पैसों की आवश्यकता थी. जिसके लिए उसने व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का काम शुरू किया है. यह कहना है एसपी नीरज कुमार सिंह का.  उन्होंने बताया कि अपराधी के द्वारा पैसों की मांग की गई थी तथा मांग पूरी नहीं होने पर व्यवसायी के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी लेकिन, पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेरते हुए उसके गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने यह स्वीकार किया है कि वह संदीप यादव गैंग के सदस्य हैं तथा संदीप यादव के इशारे पर व्यवसायी के घर पर फायरिंग करने के लिए एकत्रित हुए थे लेकिन पकड़े गए. गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चौसा बाजार में कुछ अपराध कर्मी हथियार से लैस होकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे

हथियार, नगदी, बाइक व कार समेत 7 बैंक लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नंदन गांव में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा की गई लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है . पुलिस ने बैंक लूट मामले में 7 बैंक लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उक्त बैंक लुटेरों के पास से तीन देशी कट्टा, चार कारतूस एक स्कॉर्पियो कार, एक मोटरसाइकिल तथा लूटी गई रकम में से 97 हज़ार 500 रुपये भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने बैंक में लूट करने के दौरान लुटेरों के द्वारा पहने गए कपड़ों को भी बरामद किया है. बता दें कि लूट कांड के समय उक्त लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे तथा लूट कांड के समय पानी गए कपड़ों को पुलिस ने पहचान कर ली थी. उक्त लुटेरों के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके पास से घटना के समय पहने गए कपड़ों को भी बरामद कर लिया. मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें जेल भेज दिया गया. इस संदर्भ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी नीरज कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 3

मादक पदार्थ हेरोइन के साथ 1 कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव के शिव मंदिर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हेरोइन के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह सफलता पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर मिली है.  मामले में जानकारी देते हुए कोरानसराय थानाध्यक्ष जुनेद आलम ने बताया कि थाना क्षेत्र के मठिला गांव के शिव मंदिर के समीप से तकरीबन 3.11 ग्राम कुल 20 पुड़िया हीरोइन के साथ छोटक राम पिता शिव बलम राम ग्राम मठिला को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त कारोबारी के विरुद्ध पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी. लेकिन, उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त नहीं हो रही थी. लेकिन, इस बार प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने काफी सजगता व तत्परता से कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें उक्त कारोबारी हेरोइन के साथ गिरफ्तार हो गया. उन्होंने बताया कि उक्त कारोबारी व बरामद हेरोइन को थाने लाने के पश्चात कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. न्यायालय के आदेश अनुसार उसे जेल भेज दिया गया. https://www.mygov.in/hi/covid-19

20 अगस्त को मुहर्रम पर्व के मद्देनजर कोर्ट रहेगा बंद, आज जारी रहेगा कार्य..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: 20 अगस्त मतलब शुक्रवार को मुहर्रम पर्व को लेकर कोर्ट बंद रहेगा.जबकि पूर्व से घोषित 19 तारीख की छुट्टी रद्द रहेगी. ऐसे में गुरुवार को न्यायिक कार्य जारी रहेंगे.  इस बाबत व्यवहार न्यायालय के प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि जिला बार एसोसिएशन के द्वारा यह अनुरोध किया गया है कि चूंकि मुस्लिमों का त्योहार मुहर्रम 20 अगस्त को हो रहा है ऐसे में पूर्व से घोषित अवकाश 19 अगस्त के स्थान पर 20 अगस्त को घोषित किया जाता है, और इसलिए बक्सर जजशिप में न्यायालय 19 अगस्त को खुले रहेंगे. इस बाबत सूचना पटना के उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को अग्रेषित की गई है साथ ही प्रतिलिपि डीएम, एसपी, सभी न्यायिक अधिकारियों, लोक अभियोजक, बार एसोसिएशन बक्सर एवं डुमरांव के सचिव, सेंट्रल जेल, महिला कारा अधीक्षक को भी अग्रेषित की गई है. https://www.mygov.in/hi/covid-19

जेल में बंद कुख्यात अपराधी ने कपड़ा व्यवसाई से मांगी 5 लाख की रंगदारी, 4 के विरुद्ध नामजद प्रथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर:  जेल में बंद कुख्यात अपराधी संदीप यादव पर जिले के एक कपड़ा व्यवसाई से रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. बता दें कि फिलहाल संदीप यादव यूपी के आजमगढ़ जेल में बंद है. पीड़ित कपड़ा व्यवसाई एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस इस मामले को भूमि विवाद से भी जोड़कर देख रही है. इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में कमलेश यादव कपड़ा का व्यवसाय करते है. उनके द्वारा दिए गए आवेदन के मुताबिक पिछले दिनों आजमगढ़ जेल में बंद अपराधी संदीप यादव ने व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल कर व्यवसाई से ₹500000 की रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं मिलने पर जान से हाथ धोने की धमकी भी व्यवसाई को दी गई है. व्यवसाई ने मामले में पुलिस को बताया है कि एक अपराधी के इशारे पर छोटकी सारिमपुर व पीपी रोड के दो बदमाश ₹500000 वसूलने के लिए पहुंचे थे. पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक व्यवसायी ने  संदीप यादव समेत चार के विरुद्ध एफआ

अनीता पैलेस नामक होटल में संदिग्ध अवस्था में पकड़ी गई दो महिलाएं, शराब की बोतलें भी बरामद..

- इन्द्रकांत तिवारी की रिपोर्ट।  संपर्क सूत्र- 9128491845. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: 15 अगस्त को लेकर नगर थाने की  पुलिस समेत विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाली होटलों में छापेमारी अभियान चला रही है.  इसी दरमियान बक्सर के नगर थाना क्षेत्र की पुलिस भी अपने थाना क्षेत्र के इलाके में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना ना घटे इसको लेकर छापेमारी अभियान चला रही है. बता दें कि नगर के विभिन्न इलाकों में सघन जांच अभियान भी पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है.  नगर थाना के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर एवं डीआईयू टीम के पुलिसकर्मी विभिन्न होटलों एवं इलाकों में जांच अभियान चला रहे हैं.  जांच के क्रम में ही जब नगर के स्टेशन रोड स्थित अनीता पैलेस नामक होटल में छापेमारी की गई तो पुलिस को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. छापेमारी के दौरान पुलिस के द्वारा होटलों में रह रहे आगंतुकों के बारे में भी होटल के प्रबंधक से जानकारी ली गई तथा सघन तलाशी ली गई. तलाशी के दरमियान हीं नगर के स्टेशन रोड स्थित होटल अनीता पैलेस