Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

वीडियो: 2 दिन पूर्व के विवाद को लेकर जमकर हुई गोलीबारी, लोगों में दहशत..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के मुसाफिर गंज मोहल्ले में होली के दिन डीजे बजाने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में बुधवार को दोनों पक्ष से 30- 40 की संख्या में असामाजिक तत्व इकट्ठा होकर गोलीबारी करने लगे. गोलीबारी के इस घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मोहल्ले वासियों के द्वारा इस बात की सूचना गुप्त रूप से पुलिस को दे दी गई. सूचना प्राप्त होने के पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सदल बल मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक होली के दिन में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. मंगलवार को स्थानीय वार्ड पार्षद तथा अन्य सामाजिक लोगों के द्वारा दोनों पक्षों के लोगों को समझा - बुझाकर मामले को शांत कराया गया था. लेकिन, उसी विवाद को  लेकर एक बार फिर बुधवार की देर शाम दोनों पक्षों से तकरीबन 30-40 की संख्या में असामाजिक तत्व इकट्ठा हुए जिसके बाद तड़ा तड़ गोलियां चलने लगी. हालांकि, इस गोलीबारी की घटना में किसी की भी घायल होने की सूचना प्राप्त नह

वीडियो: अपराधियों ने खेली खून की होली दिव्यांग युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस ..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : डुमरांव अनुमंडल के मुरार थाना क्षेत्र के कोरानसराय-बगेन मुख्य मार्ग पर वैसेगांव व मसर्हियांं के बीच स्थित बगीचा के पास एक दिव्यांग युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंके जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मृत युवक अपने दोनों पैरों पर खड़ा नही हो सकता था. यह घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है. बता दें  की होली पर्व को लेकर पुलिस काफी चौकस है. इसके बावजूद भी पुलिस के तमाम चौकसी को दरकिनार कर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों के द्वारा दिव्यांग युवक की निर्मम हत्या को लेकर पूरे इलाके में सनसनी व्याप्त है. हत्या के इस घटना कि जानकारी मिलने के पश्चात मुरार, कोरानसराय व बगेन गोला पुलिस के साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के के सिंह घटनास्थल पर पंहुच गए हैं एवं मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. मृत दिव्यांग युवक के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार वह मुरार थाना क्षेत्र के वैसेगांव गांव का रहने वाला है. जिसका नाम रवि कुमार सिंह पिता स्व. सुरेंद्र सिंह  उम्र तक़रीबन 35 वर्ष बताया जा रहा है. बीते कुछ साल पूर्व वह किसी कम्पनी में

विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल..

एक्सप्रेस  न्यूज़, बक्सर: होली पर्व को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा शराब कारोबारियों एवं तस्करों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाई जा रही है. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जिसका नतीजा यह है कि पुलिस के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब कारोबारियों एवं तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में बताते चले कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 53 पीस विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार कारोबारी का नाम नेपाली तुरहा पिता स्व. सिताब तुरहा ग्राम नया टोला ब्रह्मपुर बताया जा रहा है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शराब के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाई जा रही है तथा पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भी छापेमारी कर शराब कारोबारियों के लिए का

अगलगी की घटना में एक महिला की बुरी तरह झुलसने से हुई मौत, आधा दर्जन घायल..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के दुद्धी पट्टी गांव में अचानक हुई अगलगी की घटना में एक कच्चे मकान में सो रही महिला बुरी तरह जलने के कारण मौत के आगोश में समा गई है. वहीं इस घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. मामले में प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह अगलगी की घटना कैसे हुई और कब हुई किसी को जानकारी नहीं मिल सकी. जब कच्चे मकान से आग की लपटें उठने लगी तब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई और लोग भागे भागे मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने के प्रयास में लग गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया. लेकिन, इस घटना में रश्मि देवी नामक एक महिला बुरी तरह जल जाने के कारण मौत के आगोश में समा गई. आगलगी के इस घटना में आसपास के तकरीबन आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बक्सर के सदर मुख्यालय स्थित अंत्य परीक्षण केंद्र में भेजा गया. जहां मृत महिला के शव के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. https://www.mygov.in/hi/covid-19

मोतियाबिंद शिविर में मां के आंख का ऑपरेशन करवाने पंहुचे पुत्र के साथ मारपीट, पेट्रोल पंप संचालक पर लगा आरोप, प्राथमिकी दर्ज..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के  कृतपुरा के समीप आयोजित किए गए मोतियाबिंद नेत्र शिविर में स्थानीय पेट्रोल पंप संचालक के विरुद्ध इलाज कराने पहुंची मरीज तथा उसके परिजनों के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज कराने वाले मोहनिया के निवासी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि, वह अपनी मां तेतरी देवी का मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने के लिए यहां पहुंचे हुए थे. शिविर में सुबह-सुबह झाड़ू लगाने के लिए पहुंचे सफाई कर्मी ने इनकी खाट हटाने को कहा. जब इन्होंने कुछ वक्त मांगा तो पेट्रोल पंप संचालक पहुंच गए और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी, जहां पेट्रोल पंप संचालक मुकेश तिवारी एवं अन्य 5-6 लोगों के द्वारा उनके उनकी मां तथा उनकी दीदी सुनीता देवी एवं भाई जमुना गुप्ता के साथ मारपीट की गयी. इस मारपीट में वह घायल हो गए जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी लिखित रूप से थाने को दी है तथा कार्रवाई का अनुरोध किया है. पीड़ित ने बताया कि ना सिर्फ पेट्रोल पंप संचालक मुकेश कुमार ने उनके साथ मारपीट की बल्कि, पांच-छ

सैकड़ों पीस विदेशी शराब एवं बियर के साथ 3 महिला शराब तस्कर को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के रेलवे स्टेशन पर  शराब के खिलाफ चलाए जा रहे  सघन जांच अभियान में जीआरपी पुलिस ने शराब की तस्करी कर रही तीन महिलाओं को डाउन फरक्का एक्सप्रेस से गुरुवार की शाम को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है अवैध शराब के साथ गिरफ्तार की गई महिलाएं उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर आ रही थी. जिन्हें स्टेशन पर चलाए जा रहे हैं जांच अभियान के दौरान  पकड़ा गया. मामले की जानकारी देते हुए  जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं  का नाम मीरा देवी तथा मीना देवी पटना सिटी एवं माया देवी आलमगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पुलिस के द्वारा इन्हें 187 पीस 180 एमएल विदेशी शराब तथा 12 पीस 500ml केन बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष के अनुसार मीना देवी इसके पूर्व भी शराब कांड में गिरफ्तार हुई थी. इन्हें जेल भेजा गया था पुनः जमानत पर छूट के आने के बाद वह तस्करी के काम में लग गई हैं. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद आए दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा शराब की तस्करी करने वाले महिला तथा पुरुष शराब तस्करों को गिरफ

पूर्व मुखिया पुत्र हत्याकांड में फरार चल रहे संदीप यादव गैंग के शार्प शूटर कुख्यात दिलजले के घर पुलिस ने दिया कुर्की जब्ती के कार्रवाई को अंजाम..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: करहंसी के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह के पुत्र दिग्विजय सिंह की हत्या मामले में फरार चल रहे संदीप गैंग के शार्प शूटर दिलजले ठाकुर के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई को  पूरा करते हुए एसी फ्रिज  एवं घर मे रखे कीमती समान सहित दरवाजा और खिड़की उखाड़ कर  अपने साथ लेकर चली गई. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कुख्यात अपराधी संदीप यादव गैंग के शार्प शूटर दिलजले ठाकुर के घर कुर्की जब्ती की गई. अपराधी दिलजले ठाकुर के मित्रलोक कॉलोनी स्थित घर पर मुफस्सिल थाने की पुलिस के द्वारा कुर्की- जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.   थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि करहंसी के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह के पुत्र दिग्विजय सिंह की अपराधकर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक आधा दर्जन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है लेकिन, उस मामले में दिलजले ठाकुर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. जिसके फरार रहने की सूरत में न्यायालय के आदेशा

जिगना गांव में मंदिर से चोरों ने भगवान की प्रतिमा समेत 15 लाख रुपये की सामान की चोरी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र के जिगना गांव में स्थानीय निवासी कोरइल मिश्रा के आवास परिसर में अवस्थित मंदिर से चोरों ने सोना चांदी की मूर्तियां तथा त्रिशूल वगैरह समेत तकरीबन 15 लाख रुपयों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. इस संदर्भ में थाना में दिए अपने आवेदन में कोरइल मिश्रा ने बताया है कि, शिव मंदिर में तकरीबन 25 किलो चांदी का शिवलिंग एवं सर्प तथा डमरु एवं डेढ़ सौ ग्राम सोने की मूर्तियां स्थापित की गई थी. सभी को मंगलवार की रात्रि में चुरा लिया गया है. घटना की सूचना सुबह 6:00 बजे मिली जब पुजारी पूजा करने के लिए पहुंचे. तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले में थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया की चोरी की घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच शुरू कर दी है मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान चोरों ने किया मंदिर का मुआयना: उधर मामले में पूछे जाने पर गृह स्वामी कोरइल मिश्रा ने बताया कि 15 जनवरी 2021 को उनके आवास पर 5000 लोगों के बीच क

दिव्यांगों ने समाहरणालय के समीप आयोजित की धरना , थाली पीटकर की रोटी कपड़ा और मकान की मांग..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: समाहरणालय के सामने बड़ी संख्या में एक साथ महिला पुरुषों की टोली देख कर लोगो में कोतुहल मच गया. कुछ ही समय बाद गेट के समीप ही वे सभी लोग धरना पर बैठ गए. बक्सर जिला दिव्यांग संघ के सदस्यों ने अपने वाज़िब मांगों को पूरा करने के लिए समाहरणालय के सामने धरना दिया. बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने थाली बजा कर सरकार से रोटी , कपड़ा और मकान की मांग के साथ साथ सरकार द्वारा प्रदत्त महज 400 रुपये महीना के पेंशन पर सवाल खड़ा किया. बड़ी सख्या में जुटे दिव्यागों ने कहा की सरकार पढ़े लिखे दिव्याग जनों को रोजगार दे. बिहार में  सरकार दिव्यांगों को प्रदत सुविधायें नहीं देती है. अपनी सात सूत्री मांगों के लिए धरना दे रहे दिव्याग जनों ने कहा कि बक्सर जिला प्रशासन माँग पूरी करे नही तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.  उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा उनकी उपेक्षा की जा रही है.  जो कि अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.  पूर्व में भी पदाधिकारियों को मांगपत्र सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया गया था. इस बार भी मांग पत्र सौंपा गया है. लेकिन, उस पर कोई भी कार्रवाई जिला प्रशासन की तरफ से नहीं की

वरिष्ठ नागरिकों को सदर अस्पताल में मिलेगी खास सुविधा,कर्मी देंगे सहायता..

- बक्सर सदर अस्पताल में सीनियर सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर व डिजिटल एक्स-रे मशीन का डीएम ने किया उद्घाटन. - डीएम, डीडीसी तथा सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी रहे मौजूद. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है. उन्हें सदर अस्पताल में खास सुविधा मिलेगी. बक्सर के डीएम अमन समीर ने बुधवार को अस्पताल में सीनियर सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर के साथ-साथ डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने जिलाधिकारी को बताया कि इस सीनियर सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. यहां पर अस्पताल में आने वाले बुर्जुर्गों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी. साथ ही, उनकी मदद व मार्गदर्शन के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा. ताकि, इलाज से लेकर दवा प्राप्ति में उन्हें किसी अन्य लोगों के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन की इस पहल की सराहना की. उन्होंने इस प्रकार की व्यवस्था को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में शुरू करने की सलाह दी. मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर, एमओ डॉ. भूपेंद्र कुमार,