कोलकाता क्राइम ब्रांच की टीम ने कोकीन तस्कर सोवां पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की गिरफ्तारी के लिए की छापेमारी..
- 16 फरवरी को कोलकाता में पकड़ी गई थी बड़ी खेप.
- फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने निकली है क्राइम ब्रांच की टीम.
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मादक पदार्थ कोकीन के बड़े तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए कृष्णाब्रम्हा थाना क्षेत्र के सोवां गांव में कोलकाता क्राइम ब्रांच की टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की है. बताते चलें कि कोकीन तस्कर के रूप में जिस युवक को गिरफ्तार करने हेतु क्राइम ब्रांच की टीम सोवां पहुंची थी. उस के संदर्भ में ग्रामीणों को जानकारी मिलते हीं गांव के लोग आश्चर्यचकित हो गए. ग्रामीणों के आश्चर्यचकित होने के पीछे कारण यह है कि सोवां पैक्स अध्यक्ष का पुत्र मादक पदार्थ कोकीन का तस्कर था. जिसे क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार करने आई थी. परंतु, तस्कर के फरार होने के कारण टीम को खाली हाथ ही लौटना पड़ा.
इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को कोलकाता में क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा भारी मात्रा में मादक पदार्थ कोकीन की खेप बरामद की गई थी. जिसकी छानबीन और पूछताछ के क्रम में क्राइम ब्रांच की टीम के सामने अरविंद सिंह पैक्स अध्यक्ष ग्राम सोवां के पुत्र अमृत राज का नाम आया था. जिसके बाद से ही आरोपित अमृतराज के विरुद्ध क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी.
उस वक्त दर्ज की गई प्राथमिकी के आलोक में कोलकाता क्राइम ब्रांच की टीम मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी करने निकली है. मामले में फरार चल रहे अभियुक्त अमृतराज का पता लगाते हुए फरार तस्कर के घर पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम ने छापेमारी की. हालांकि, अभियुक्त के घर पर ना मिलने के कारण कोलकाता क्राइम ब्रांच की टीम को खाली हाथ ही लौटना पड़ा. गांव में क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा की जा रही कार्रवाई को देखने तथा मामले की जानकारी मिलने के बाद से क्षेत्र के लोग आश्चर्य में डूबे हुए हैं तथा गांव में कई तरह के चर्चाएं चल रही है.
Comments
Post a Comment