अपने कार्यों से देशवासियों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने का कार्य करते हैं प्रधानमंत्री: अश्विनी चौबे..
- विपक्ष के साथियों को आज मिल गया जवाब.
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज लेने पर ट्वीट कर कहा है कि "प्रधानमंत्री हमेशा देशवासियों को प्रेरणा व प्रोत्साहित करने का कार्य करते हैं. जिस सरलता, सहजता से अपनी बारी आने पर वैक्सीन की पहली खुराक ली, इससे देश में उत्साह का माहौल व ऊर्जा का संचार हुआ है.
उन्होंने 60 साल व 45 के ऊपर जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. उन से अपील की कि वे टीका जरूर लगवाएं. पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि विपक्ष के साथी जो वैक्सीनेशन पर सवाल उठाते थे और कहते थे कि प्रधानमंत्री क्यों टीका नहीं लेते हैं. प्रधानमंत्री के द्वारा टीका नहीं लिए जाने के संदर्भ में की गई सवालों का विपक्ष के साथियों को जवाब मिल गया है. अपनी बारी आने पर उन्होंने बड़ी सहजता से टीका लगवाया. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कोरोना का यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने सभी से अपील की दवाई के साथ-साथ कड़ाई से कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का पालन करना है. कोविड-19 विरुद्ध जंग को जीतना है.
Comments
Post a Comment