औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने चोरी के वाहन के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना की पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 7 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के वाहन भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि चोरी के वाहनों में एक मोटरसाइकिल एक इनोवा कार तथा एक ट्रैक्टर को बरामद किया गया है. साथ ही साथ पुलिस के द्वारा इनके पास से पांच एंड्रॉयड मोबाइल एवं एक साधारण मोबाइल फोन बरामद किया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पटना से ट्रैक्टर चुरा कर चोरों के द्वारा बक्सर के रास्ते उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा है. प्राप्त गुप्त सूचना आधार पर एसपी ने बिना देर लगाए तत्परता दिखाते हुए औधोगिक पुलिस और डीआईयू टीम का गठन कर उन्हें नाकाबंदी कर सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिसके बाद औधोगिक थाना के दारोगा रविकांत प्रसाद,बृजराज प्रसाद,रमाकांत यादव,शिवजी सिंह,जुबैर खां और सहस्त्र बल के साथ साथ डीआईयू प्रभारी दिनेश मालाकार व डीआईयू के जवानों ने संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान शुरू की. इस बीच देर रात थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गाँव के समीप से NH-84 पर चोरी की ट्रैक्टर के साथ दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वही थाने लाकर जब पूछताछ की गई तो इन्होंने अपने अन्य साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद रात्रि के पहर पुलिस टीम भोजपुर जिला में जाकर चार अन्य चोरों को गिरफ्तार कर बक्सर लेते आई. इनके पास से पुलिस ने एक इनोवा कार, एक पल्सर बाइक,06 मोबाइल फोन और 1230 रूपये नगद बरामद किया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि चोरों में से सतीश कुमार विश्वकर्मा गाजीपुर जिले का रहनेवाला है.जबकि गौरीशंकर सिंह थाना कोइलवर जिला भोजपुर,सुधीर पासवान और रौशन सिंह दोनो थाना मुफस्सिल जिला भोजपुर,मोहम्मद इमरान थाना नगर और ब्रजेश कुमार यादव थाना मुफस्सिल एवं सन्तोष कुमार थाना नगर तीनों जिला भोजपुर के निवासी बताये जाते हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी चोरों को कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेश अनुसार जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment