अपराधियों के हौसले बुलंद नया बाजार गोलीकांड में आया नया मोड़, दुकान पर पहुंचकर अंजाम भुगतने की दी धमकी..
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: नया बाजार गोली कांड के बाद एक तरफ जहां पुलिस में 5 अपराध कर्मियों को उस मामले में संलिप्तता के आधार पर जेल भेज दिया वहीं, दूसरी तरफ इस मामले के 5 दिन बाद एक बार फिर अपराध कर्मियों के द्वारा दुकानदार को धमकी दी गई है. धमकी भी ऐसे-वैसे नहीं डायरेक्ट दुकान पर पहुंच कर. धमकी देने वाला अपराधी मोबाइल फोन पर अपने आका से बात करने की बात कह रहा था. इंकार करने पर उसने स्पीकर ऑन कर दिया और दूसरी ओर से यह आवाज आई कि तुमने जो किया वह ठीक नहीं किया. अब अंजाम बुरा होगा, अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. तुम्हारी वजह से मेरे साथ साथी जेल में चले गए हैं. अपराधियों के चले जाने के पश्चात भयभीत व्यवसायी ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है.
बता दें कि एसपी नीरज कुमार सिंह ने नई बाजार गोलीकांड में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में बताया था कि इस गोलीकांड में एक ऐसे सफेदपोश का नाम सामने आ रहा है. जिसने अपराधियों को बाइक मुहैया कराई थी. उस को चिन्हित किया जा रहा है तथा उसे भी जल्द ही दबोच लिया जाएगा. उधर, गुरुवार की सुबह एक बार फिर खुलेआम धमकी देने का मामला सामने आया जिससे कि व्यवसायी दहशत में है. बहरहाल, मामले में आगे कार्रवाई जो भी हो लेकिन दुकान पर पहुंच कर अपराधियों के द्वारा व्यवसाई को धमकी दिए जाने के पश्चात व्यवसाई पूरी तरह से भयभीत है. दुकान पर पहुंचकर व्यवसाई को धमकी देना यह साबित करता है कि अपराधियों के हौसले अभी भी बुलंद है.
Comments
Post a Comment