एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: कोरानसराय थाना क्षेत्र की पुलिस ने 2 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा उसे कोरानसराय बाजार के समीप से गिरफ्तार किया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कोरानसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि 2 बोतल बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब के साथ राजेंद्र राम ग्राम कोरानसराय को गिरफ्तार किया गया. जिन्हें बरामद शराब के साथ थाने लाने के पश्चात शराब बरामदगी मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment