चोरों में नहीं रहा भगवान का डर, प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित दुर्गा मंदिर से नगदी समेत डेढ़ लाख की चोरी..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित दुर्गा मंदिर से अज्ञात चोरों के द्वारा देवी की प्रतिमा के सोने की आंख, गहने तथा दान पेटी में रखें नगद समेत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर लिया गया है. चोरी की इस घटना की जानकारी तब चला जब मंदिर के पुजारी सुबह के वक्त पूजा करने हेतु मंदिर में पहुंचे. जहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा पड़ा है. तुरंत ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस को इस संदर्भ में जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की तथा पुजारी के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की.
पुजारी ने बताया कि घटना रात्रि के समय अंजाम दी गई है. चोरों ने पहले दरवाजे में लगा ताला तोड़ा और फिर आराम से मंदिर में प्रवेश कर गए. इसके बाद उन्होंने दान पेटी का भी ताला तोड़ दिया. वहीं, चोरों के द्वारा प्रतिमा में लगाई गई सोने की आंख, मांग टीका, नथिया, कंगन, चांदी का मुकुट तथा दान पेटी में रखे गए नगद तकरीबन 40 हज़ार रुपये निकाल लिए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर में पहले भी चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं. उस मामले में पुलिस की कार्रवाई में आसपास के चोर गिरफ्तार किए गए थे. एक बार फिर मंदिर में चोरी की यह घटना सामने आई है. देखना होगा कि पुलिस कब तक इस मामले का उद्भेदन कर पाती है? मामले में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरों को चिन्हित्त कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस कर रही है.
Comments
Post a Comment