एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 8. 30 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि पुराना भोजपुर गांव में भुवर चौधरी पिता राजन चौधरी शराब की कारोबार करता है. प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा पुराना भोजपुर गांव में नया भोजपुर ओपी थाना प्रभारी राजीव रंजन राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जहां पुलिस ने 8.30 लीटर देसी शराब के साथ भुअर चौधरी को गिरफ्तार किया गया.
इस संदर्भ में नया भोजपुर ओपी थाना प्रभारी राजीव रंजन राय ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद शराब एवं गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस थाने लेकर पहुंची. जहां शराब बरामदगी मामले में कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment