एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में 2018 से फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के विट्ठलपुरवा गांव में 2018 में दो पाटीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें एक पक्ष के द्वारा मारपीट कर जान से मारने के प्रयास मामले में गिरफ्तार तीनों अभियुक्त के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही गिरफ्तार अभियुक्त फरार चल रहे थे. जिन्हें पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर विट्ठलपुरवा गांव से गिरफ्तार किया गया है.
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट कर हत्या करने के प्रयास में नामजद तीन अभियुक्तों को विट्ठलपुरवा से गिरफ्तार किया गया है. जो कि 2018 से ही फरार चल रहे थे. जिनका नाम संतोष कुमार यादव, धनजी यादव एवं राजेश यादव बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment