एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढी थाना क्षेत्र के रहना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से दो लोग घायल हो गए बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष के बीच पूर्व से ही एक जमीन की नापी को लेकर विवाद चला आ रहा है. मामले में अंचलाधिकारी के द्वारा दोनों पक्षों के बीच आपसी सामंजस्य को बरकरार करने हेतु जमीन की नापी करा दी गई. इसके बावजूद भी दोनों पक्ष जमीन की नापी को मानने के लिए तैयार नहीं थे. इसी बात को लेकर बुधवार की दोपहर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष से धनंजय मिश्रा तथा दूसरे पक्ष से पप्पू मिश्रा घायल हो गए दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर इटाढी थानाध्यक्ष के समक्ष अपनी बातें रखी. थानाध्यक्ष के द्वारा दोनों घायलों को अविलंब बक्सर के सदर अस्पताल इलाज हेतु भेज दिया गया तथा कहा गया कि इलाज के उपरांत दोनों लोगों की बातें सुनकर न्याय उचित कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला जमीनी विवाद की है तथा घायलों को इलाज हेतु भेज दिया गया है. इलाज के उपरांत घायलों के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि पत्रकारों को संबोधित करते हुए दोनों पक्षों के द्वारा मामले में अलग-अलग जानकारी दी गई है. एक पक्ष के द्वारा बताया गया है कि सहारा इंडिया के खाते से पैसे निकासी कराने को लेकर दबाव बनाने हेतु उनके साथ मारपीट की गई है. वहीं दूसरे पक्ष ने बताया है कि जमीनी विवाद में मारपीट की घटना को अंजाम दी गई है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.
Comments
Post a Comment