एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने नाटकीय ढंग से गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ के दो कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि मादक पदार्थ हेरोइन बेचने का कार्य 2 लोगों के द्वारा किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना को आधार मानकर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार के नेतृत्व में सादी वर्दी में चार लोग गुप्त सूचना में बताए गए स्थान पर पहुंचे. जहां पहुंचने के पश्चात उन लोगों ने कारोबारियों के अड्डे पर जाकर उनसे हीरोइन की मांग की तथा उसकी मूल्य पूछी गई. जिसके बाद कारोबारियों के द्वारा मूल्य बताने के उपरांत पुलिस कर्मियों ने कहा कि 2 पुड़िया हमें चाहिए. कारोबारियों ने जैसे ही दो पुड़िया हीरोइन पुलिस को दिया तुरंत ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया. जिसके बाद उक्त स्थान पर छापेमारी कर पुलिस के द्वारा 15 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की. साथ ही साथ दोनों कारोबारियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
मामले की जानकारी देते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि ब्रह्म स्थान गढ़नी रोड स्थित कारोबारियों के अड्डे से पुलिस के द्वारा 15 ग्राम हेरोइन एवं एक टीवीएस बाइक ₹3100 नगद विवो कंपनी के दो मोबाइल के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनका नाम अरस्तु वर्मा ग्राम चुरामनपुर अनिल कुमार ग्राम अहिरौली बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में चार पुलिस के जवानों ने सिविल ड्रेस में कार्रवाई को अंजाम देकर मादक पदार्थ के साथ कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
Comments
Post a Comment