एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढी रोड स्थित इजरी गांव में असामाजिक तत्वों ने खेत में रखी पशु चारा में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया है. जिससे किसान का डेढ़ लाख का संपत्ति जलकर राख हो गया है. मामले की जानकारी देते हुए राजद के युवा नेता रिंकू यादव ने बताया कि इसी गांव के रहने वाले अलगु सिंह के के खेत में पशु चारा रखा हुआ था. जिसे असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी है.
उन्होंने बताया कि आग की लपटें उठते देख जब मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अलगू सिंह का पशु चारा धू-धू कर जल रहा है तथा आसपास पेट्रोल की महक आ रही थी. ग्रामीणों से जानकारी मिलने के पश्चात मौके पर पहुंचे किसान अलगू सिंह कुट्टी में आग लग जाने के कारण विलाप कर रहे हैं. राजद नेता रिंकू यादव ने बताया कि गरीब किसान अलगू सिंह पशु चारा को बेचकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता है. असामाजिक तत्वों के द्वारा पशु चारा में आग लगाए जाने के कारण तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की नुकसान हुई है. उन्होंने बताया कि मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. लेकिन, आग की भयावहता के कारण आग पर काबू नहीं पाई जा सकी. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने के प्रयास में लग गई है. खबर चलाए जाने तक आग को बुझा ही नहीं जा सकी थी. तकरीबन 2 घंटे से आग लगी हुई है.
Comments
Post a Comment