एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: समाहरणालय के सामने बड़ी संख्या में एक साथ महिला पुरुषों की टोली देख कर लोगो में कोतुहल मच गया. कुछ ही समय बाद गेट के समीप ही वे सभी लोग धरना पर बैठ गए. बक्सर जिला दिव्यांग संघ के सदस्यों ने अपने वाज़िब मांगों को पूरा करने के लिए समाहरणालय के सामने धरना दिया. बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने थाली बजा कर सरकार से रोटी , कपड़ा और मकान की मांग के साथ साथ सरकार द्वारा प्रदत्त महज 400 रुपये महीना के पेंशन पर सवाल खड़ा किया. बड़ी सख्या में जुटे दिव्यागों ने कहा की सरकार पढ़े लिखे दिव्याग जनों को रोजगार दे. बिहार में सरकार दिव्यांगों को प्रदत सुविधायें नहीं देती है. अपनी सात सूत्री मांगों के लिए धरना दे रहे दिव्याग जनों ने कहा कि बक्सर जिला प्रशासन माँग पूरी करे नही तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा उनकी उपेक्षा की जा रही है. जो कि अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूर्व में भी पदाधिकारियों को मांगपत्र सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया गया था. इस बार भी मांग पत्र सौंपा गया है. लेकिन, उस पर कोई भी कार्रवाई जिला प्रशासन की तरफ से नहीं की जा रही है. जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Comments
Post a Comment