रंगदारी नहीं देने पर शरारती तत्वों ने किराना व्यवसाई को बुरी तरह से पीटा, घायल व्यवसाई सदर अस्पताल में भर्ती..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर चौरास्ता के समीप स्थित कटरा में एक किराना व्यवसाई के साथ मारपीट की घटना को कुछ नामजद लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया है. घायल व्यवसाई को आनन-फानन में व्यवसाई के परिजनों ने रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार करने के पश्चात चिकित्सकों ने बक्सर के सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने बताया कि घायल व्यवसाई का दोनों हाथ फैक्चर हो गया है एवं सिर में गंभीर चोट पहुंची है.
मीडिया कर्मी को जानकारी देते हुए घायल व्यवसाई ने बताया कि उसको गुड्डू तिवारी, गोलू ओझा, सुजीत राय, गोलू राय, रिडु तिवारी, सुनील तिवारी एवं अन्य लोगों ने बुरी तरह से हॉकी फरसा एवं अन्य हथियारों से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है. साथ ही साथ उसने बताया कि संजय यादव एलआईसी एजेंट दीपू यादव सिपाही यादव मारने के लिए ललकार रहे थे. दुकान के गला में रखें पैसे भी आरोपी ले भागे हैं. व्यवसाई ने बताया कि 1 दिन पूर्व गुड्डू तिवारी एवं इनके अन्य सहयोगियों के द्वारा उससे रंगदारी मांगी गई थी. नहीं देने पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ब्रह्मपुत्र थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि व्यवसाई को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जांच के क्रम में जो बातें सामने आएंगी उसी के आधार पर न्याय उचित कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मारपीट के इस घटना में व्यवसाई का दोनों हाथ टूट गया है तथा पैर में भी गंभीर चोट पहुंचा है और सर में भी गंभीर चोट पहुंचा है
Comments
Post a Comment