मोतियाबिंद शिविर में मां के आंख का ऑपरेशन करवाने पंहुचे पुत्र के साथ मारपीट, पेट्रोल पंप संचालक पर लगा आरोप, प्राथमिकी दर्ज..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के कृतपुरा के समीप आयोजित किए गए मोतियाबिंद नेत्र शिविर में स्थानीय पेट्रोल पंप संचालक के विरुद्ध इलाज कराने पहुंची मरीज तथा उसके परिजनों के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज कराने वाले मोहनिया के निवासी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि, वह अपनी मां तेतरी देवी का मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने के लिए यहां पहुंचे हुए थे. शिविर में सुबह-सुबह झाड़ू लगाने के लिए पहुंचे सफाई कर्मी ने इनकी खाट हटाने को कहा. जब इन्होंने कुछ वक्त मांगा तो पेट्रोल पंप संचालक पहुंच गए और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी, जहां पेट्रोल पंप संचालक मुकेश तिवारी एवं अन्य 5-6 लोगों के द्वारा उनके उनकी मां तथा उनकी दीदी सुनीता देवी एवं भाई जमुना गुप्ता के साथ मारपीट की गयी. इस मारपीट में वह घायल हो गए जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी लिखित रूप से थाने को दी है तथा कार्रवाई का अनुरोध किया है.
पीड़ित ने बताया कि ना सिर्फ पेट्रोल पंप संचालक मुकेश कुमार ने उनके साथ मारपीट की बल्कि, पांच-छह अन्य लोगों ने भी लोहे की रॉड तथा डंडे से उन्हें पीटा जिससे कि उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. मामले में पूछे जाने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की पीड़ित के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपितों को हिरासत में लेने का प्रयास पुलिस कर रही है.
Comments
Post a Comment