एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरानसराय थाना क्षेत्र के बनकट गांव में बिजली के तार की चपेट में आ जाने के कारण एक 21 वर्षीय युवती के मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय युवती पूजा कुमारी अपने घर में टीवी देखने के लिए टीवी का प्लग बिजली के बोर्ड में लगा रही थी. तभी, वह बिजली के कटे हुए तार के संपर्क में आ गई. जिसके कारण वह काफी देर तक छटपटाते रही और वहीं पर गिरकर अचेत पड़ गई. युवती के गिरने की आवाज सुनने पर दौड़े दौड़े कमरे में पहुंचे परिजनों के द्वारा उसे उठाकर आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस संदर्भ में जानकारी देते मृत युवती के चाचा मुखराव पासवान ने बताया कि बिजली की चपेट में आकर एक 21 वर्षीय युवती की मौत हो जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मृत किशोरी के परिजनों ने बताया कि टीवी की तार बोर्ड में लगाने के दौरान स्टेबलाइजर के कटे हुए तार के संपर्क में आ जाने के कारण करंट लगने से युवती की मौत हो गई है.
Comments
Post a Comment