Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

वरिष्ठ पत्रकार श्रीमननारायण पांडे के निधन पर जिले के पत्रकारों में दौड़ी शोक की लहर, प्रेस क्लब ने जताया दुख..

एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: पिछले कुछ समय से शारीरिक तौर  अस्वस्थ चल रहे. बक्सर जिले के वरीय पत्रकार श्रीमननारायण पांडे की वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गई. इस बात की खबर जब बक्सर जिले के पत्रकारों को मिली तो सभी पत्रकारों ने उनके प्रति गहरा दुख व्यक्त किया. साथ ही साथ सभी पत्रकारों ने कहा कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को संबल प्रदान करें.    वहीं, जिले के वरीय पत्रकार एवं बक्सर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर उपाध्याय ने इस दुख भरी खबर के मिलते हीं उनके निधन को अपूरणीय क्षति  बताते हुए उन्होंने कहा कि संघर्षशील और जुझारू पत्रकारिता के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे. जिले के सभी पत्रकार इस दुख भरी समय में उनके परिवार को इस हृदय विदारक हादसे से उबरने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से कामना करते हैं.  सभी पत्रकारों ने स्व. श्रीमननारायण पांडे के निधन पर  दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए.  शोक व्यक्त करने वाले पत्रकारों में कपिंद्र किशोर भारद्वाज, श्रीकांत दुबे,गुलशन सिंह,सुंदरलाल, बबलू उपाध्याय,संजय उपाध्याय,चंद्रकांत निराला,रव

विकट परिस्थिति में भी लोगों के सुरक्षा में डटे सरकारी कर्मचारियों को दंत चिकित्सक ने बांटे मास्क, हैंड ग्लव्स एवं साबुन...

एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: कोरोना वायरस  संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु शहर से लेकर गांव तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है.  युवा समाजसेवी एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा लोगों को जागरूक करने एवं स्वच्छता बरतने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साबुन से हाथ धोने मास्क एवं हैंड ग्लव्स का प्रयोग करने का सलाह दिया जा रहा है. नगर में युवाओं की टोली समाजसेवी एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा मास्क साबुन  एवं हैंड ग्लव्स वितरित किया जा रहा है. शहर से लेकर गांव की गलियों तक लोगों को कोरोना  वायरस नामक इस महामारी से बचाव करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.  इसी क्रम में बताते चलें कि डुमरांव अनुमंडल के सिमरी थाना क्षेत्र में दंत चिकित्सक हिमांशु राज पांडे के द्वारा क्षेत्र के   थानाध्यक्ष,बिजली विभाग, कृषि विभाग,मनरेगा विभाग एवं सीओ ऑफिस में जाकर वहां कार्यरत कर्मचारियों को साबुन मास्क एवं हैंड ग्लव्स वितरण किया गया.   इस कार्यक्रम के दौरान दंत चिकित्सक के साथ साथ क्षेत्र के कुछ युवा समाजसेवी  भी मौजूद रहे.

पड़ोसी को गोली मारने वाले आइटीबीपी के जवान की राइफल लिए तस्वीर आई सामने, घायल पड़ोसी हुआ पीएमसीएच रेफर ..

बक्सर: डुमरांव अनुमंडल के चक्की ओपी थाना क्षेत्र के भोला डेरा गांव के रहने वाले आईटीबीपी के एक जवान ने अपने पड़ोस के ही एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल व्यक्ति को सर्वप्रथम डुमरांव अनुमंडल अस्पताल तत्पश्चात बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच कोई आपसी विवाद था. जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकला. इसी बीच आरोपी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह हाथ में राइफल लिए दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर घटना से कुछ ही समय पूर्व की है.  घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी प्रेम सागर उर्फ पिंटू यादव नामक आईटीबीपी के जवान के साथ किसी बात को लेकर पड़ोसी अशोक यादव से झगड़ा हो गया बातों ही बातों में आईटीबीपी के जवान ने राइफल निकाल ली और पड़ोसी को गोली मार दी. दोनों के बीच कोई पुरानी अदावत थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद इस तरह की वारदात सामने आई.  मामले को लेक

1506 लोगों पर रखी जा रही है नजर उनके ही घरों में रखा गया है क्वॉरेंटाइन, जांच किट पहुंची बक्सर...

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में अभी तक 1506 व्यक्तियों को उनके ही घरों में क्वॉरेंटाइन रखा गया है. एप्लीकेशन के जरिए मोबाइल नंबर के माध्यम से ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही बक्सर में वह मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गयी है जिससे कि, कोरोना रोगियों की जांच बक्सर में ही हो सकेगी. सरस्वती शिशु मंदिर में इसकी व्यवस्था की गई है. इसके अलावे कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों की जाँच के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अतिरिक्त 4 वाहनों को चालू स्थिति में रखा गया है. सूचना मिलने पर चिकित्सक दल वाहन के साथ निर्दिष्ट स्थलों पर जाकर संदेहास्पद व्यक्तियों की जांच करती है.

प्रशासन मित्र के द्वारा जिले के हर एक चौक चौराहे पर ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को बाटा गया मास्क एवं नाश्ता...

एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर:   लॉक डाउन के दौरान उत्पन्न हुए विकट परिस्थिति में भी पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार जनता की सुरक्षा के लिए दिन रात ड्यूटी बजाई जा रही है. चिलचिलाती धूप में भी पुलिसकर्मी लॉक डाउन के दौरान वीरान हुई सड़कों पर अपने कर्तव्य पर डटे हुए हैं. लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि  कोरोना संक्रमण  से निपटने के लिए जारी लॉक डाउन का अनुपालन करें. उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है. पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है.   आम जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के जज्बे को सलाम करते हुए प्रशासन मित्र के द्वारा बक्सर जिले के हर चौक चौराहे पर ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को   उनकी सुरक्षा के लिए मास्क एवं नाश्ता के लिए एक पैकेट बिस्कुट एक बिसलेरी का बोतल सभी पुलिसकर्मियों को वितरित किया गया.  मास्क एवं नाश्ता वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रशासन मित्र के धनु केशरी रवि वर्मा पंकज सिंह मनीष मिश्रा उर्फ विराट कुंदन कुमार एवं लकी सेठी मौजूद रहे.

उज्जवल महिला विकास केंद्र ने वार्ड नंबर 10 एवं 11 में जरूरतमंदों के बीच वितरित किए राशन सामग्री..

एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान  जरूरतमंदों को  उज्जवल महिला विकास केंद्र के द्वारा राशन का  वितरण किया गया. देश में जारी लॉक डाउन के दौरान गरीबों के बीच उत्पन्न हुई विकट परिस्थिति में उज्जवल महिला विकास केंद्र के सचिव रामाशंकर सिंह कुशवाहा के द्वारा जरूरतमंदों को वार्ड नं 10 एवं 11 में खाद्य सामग्री आटा , चावल  , प्याज , आलू , डिटॉल साबुन , सरसो तेल ,नमक , सोयाबीन इत्यादि पैकेट बनाकर बितरण किया गया. इस दौरान वार्ड न 10 में 37 जरूरतमंद लोगों के बीच  राशन  का  वितरण  किया गया एवं वार्ड नं 11 में 45 जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री  का वितरण किया गया.  इस बाबत उज्जवल महिला विकास केंद्र के सचिव ने कहा कि इस महामारी में   हमारे 16  वोलेंटियर दिन रात लगे हुए  है. नगर के पूर्व चेयरमैन श्रीमति मीना सिंह द्वारा 21 लोगो के लिए राशन सामग्री पैकेट बना कर उज्जवल महिला विकास केंद्र को सहयोग किया गया . साथ हीं साथ उन्होंने कहा कि सभी लोगो को इस घोर विकट प्रकृति में आगे आकर असहायों को मदद करनी चाहिए.    उज्जवल महिला विकास केंद्र के सचिव रामाशंकर कुशवाहा ने कहा कि बक्सर के 34 वार

जिले के नौ जगहों पर रहने व खाने की की गई है व्यवस्था, सैनिटाइज बसों से अपने गृह जिला भेजे जा हैं रहे यात्री..

-  अपने गृह जिले को रवाना किए जा रहे हैं बाहर से  बक्सर पहुंचे यात्री.  - आश्रय स्थलों पर लोगों के रहने एवं खाने की है व्यवस्था. एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: लॉक  डाउन के आदेश जारी होने के बाद फंसे हुए बहुत सारे यात्रियों, रिक्शे वालों, श्रमिकों, जरूरतमंदों, असहायों के लिए जिले में कुल नौ जगहों पर आश्रय स्थल बनाए गए हैं. इन आश्रय स्थलों में मध्य विद्यालय कृतपुरा, एमसी कॉलेज चौसा, बिहार पब्लिक स्कूल बक्सर, मध्य विद्यालय रामपुर (चौसा), मध्य विद्यालय जलहरा(राजपुर) तथा डुमरांव अनुमंडल में राज हाई स्कूल मध्य विद्यालय बड़की नैनिजोर, मध्य विद्यालय जवहीं दीयर, चक्की उच्च विद्यालय गंगौली शामिल हैं. इन जगहों पर सामुदायिक किचन के माध्यम से लोगों को खाना भी खिलाया जा रहा है. जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को उनके गृह जिले में सकुशल पहुंचाने के लिए नि:शुल्क सैनिटाइज बसों की व्यवस्था बिहार पब्लिक स्कूल में की गई है. अब तक लगभग 600 यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल पर रवाना किया गया है.

युवा समाजसेवी एवं साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा पचहत्तर जरूरतमंद लोगों को बांटी गई राशन सामग्री...

- फाउंडेशन ने पच्चास जरूरतमंद लोगों को चीनी,चायपत्ती कॉफी एवं साबुन किए वितरित. - वहीं,मित्र लोक कॉलोनी में युवा समाजसेवी ने पच्चीस लोगों के बीच वितरित किए राशन सामग्री. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: वैश्विक स्तर पर पांव पसार चुके कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने हेतु पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन जारी किया गया है. लॉक डाउन जारी होने के बाद से दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मजदूरों के बीच 2 जून की रोटी का व्यवस्था कर पाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में बक्सर के कुछ युवा समाजसेवी समेत संस्थाएं भी अपने स्तर से उन जरूरतमंद लोगों के बीच में राशन सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य कर रही हैं. समाजसेवियों के इस पहल से उन लोगों को जीवन यापन करने में काफी मदद मिल रहा है. समाजसेवी ज्योति प्रकाश के द्वारा बक्सर के मित्रलोक कॉलोनी में जरूरतमंद लोगों को खाने की सामग्री बांटी गई. बांटी गई सामग्री में चावल 5 किलोग्राम,आलू 2.5 किलोग्राम,दाल 1 किलोग्राम, तथा सभी को नमक,हल्दी,सरसो  तेल एक पैकेट एवं हरी सब्जियों को 25 जरूरतमंदो को बांटा गया. वहीं,  साबित खिदमत फाउंडेशन के निर्देशक डॉ दिलशाद आलम एवं स

जिले से अब तक नौ संदिग्ध लोगों को कोरोना के जांच के लिए भेजा गया पटना ..

       रविवार को एक संदिग्ध मरीज को जांच के लिए पटना ले जाने पहुँची एम्बुलेंस - रविवार को चार लोगों को पटना जांच के लिए भेजा गया.  - पटना में जांच के बाद स्पष्ट होगा उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ है या नहीं. एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर : कोरोना के संदिग्ध नौ लोगों को अब तक जांच के लिए जिले से पटना भेजा गया है. हालांकि, इनमें से किसी की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार ने बताया कि सोमवार तक इनकी रिपोर्ट आने की संभावना है. रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल जाएगा कि यहां कोई कोरोना का मरीज है या नहीं. बहरहाल, इसको लेकर हर स्तर पर सावधानी बरती जा रही है और यह जरूरी भी है. जाहिर हो, कोरोना के खिलाफ जंग में जिला प्रशासन से लगायत स्वास्थ्य विभाग तक की नींद हराम हो गई है.  जिले में बाहर से आए लोगों को एक तरफ जहां चिह्नित किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ उन लोगों पर निगरानी भी रखी जा रही है. जिला समेत सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम का निर्माण कर तथा चिकित्सकों की टीम का गठन कर लगातार लोगों की जांच की जा रही है. जो भी बाहर से आए हैं या जो बाहर से नहीं आए हैं. बावजूद तबीयत

कमांडर जीप ने मारी बाइक में टक्कर, बाइक सवार की हुई मौत..

- बक्सर-धनसोई मार्ग स्थित इंदौर मोड़ के पास हुई दुर्घटना. - अज्ञात जीप व चालक की की जा रही है खोजबीन. बक्सर:  जिले के बक्सर-धनसोई मार्ग स्थित इंदौर मोड़ पर अज्ञात कमांडर वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस टक्कर से बाइक सवार मोहम्मद शकील आलम पिता शमसुद्दीन मियां ग्राम  खरवनियां थाना अगरेड़, जिला-रोहतास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.  घटना की सूचना मिलते ही इटाढी थानाध्यक्ष आलोक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि, एक कमांडर वाहन चालक ने एक बाइक में टक्कर मार दी है तथा वाहन लेकर भागने में सफल रहा. जिसके बाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अज्ञात कमांडर वाहन व चालक का पता भी लगाने की कोशिश की जा रही है.

मास्क हैंड ग्लव्स एवं दवा का युवाओं ने किया शहर में वितरण...

- बक्सर नगर थाना के समीप युवाओं ने बांटे मास्क व हैंड ग्लव्स. - जरूरतमंद को उपलब्ध कराई दवा तथा की एक हजार नकदी की मदद.  एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार सतर्क दिखाई दे  रहे हैं लोग. बक्सर के युवा समाजसेवियों द्वारा एक के बाद एक कदम उठाए जा रहे हैं. युवा समाजसेवी आशीष वर्धन, राजू कुमार एवं भारत टीवी 24 के रिपोर्टर रोहित ओझा द्वारा नगर थाना के समीप मास्क एवं दस्ताना का वितरण करके लोगों से संक्रमण से बचाव हेतु सतर्कता बरतने की बात कही गई. वहीं, शहर के गीतांजलि होटल के समीप एक जरूरतमंद व्यक्ति को दवा एवं हजार रुपए की मदद भी की गई. इस बाबत युवाओं ने कहा कि आगे भी जरूरतमंद लोगों की मदद उनके द्वारा की जाएगी.

सिमरी गांव के रामू पट्टी में समाजसेवी एवं वार्ड सदस्य ने कराया डीडीटी व ब्लीचिंग का छिड़काव..

- गांव की  गलियों में कराया गया डीडीटी एवं ब्लीचिं का छिड़काव.  - साफ सफाई एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की की गई अपील. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: भारत समेत 25 से अधिक देशों में दस्तक दे चुके कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे आतंकवाद से भी अधिक खतरानाक माना है. इस वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई रखना भी बेहद जरुरी है. संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छ रहना सबसे अधिक जरुरी है.  जिसको लेकर शहरों से लेकर गांव तक लोग जागरूकता बरतना शुरू कर  दिए हैं. इसी क्रम में आपको बताते चलें कि सिमरी गांव के रामू पट्टी में  सिमरी पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य मुन्ना साह एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना तिवारी के द्वारा रामू पट्टी के गलियों में डीडीटी एवं ब्लीचिंग का घोल बनाकर छिड़काव करवाया गया एवं साफ-सफाई भी कराई गई.  इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना तिवारी ने  कहा कि घर के पास साफ-सफाई रखना बेहद जरुरी है. मौसमी बीमारियों से बचने के लिए और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए विभिन्न  सावधानियां रखनी चाहिए. साबुन से बार-बार हाथ धोएं शरीर

कोरोना महामारी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर मास्क निर्माण में जुटी जीविका की महिलाएं..

एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस नामक महामारी से निपटने के लिए बक्सर जिला प्रशासन जहां दिन रात क्रियाशील है वहीं, दूसरी तरफ जीविका कार्यकर्ताओं ने भी प्रशासन के हौसले को बुलंद करते हुए इस महामारी से निपटने में अपना योगदान देना शुरू कर दिया है. प्रारंभिक जरूरत के रूप में सर्वाधिक डिमांड इन दिनों मास्क की है. जीविका के ब्रह्मपुर प्रखंड के परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार चौबे के मार्गदर्शन से ब्रह्मपुर तथा चौगाईं में दो जीविका समूहों के द्वारा दिन-रात युद्ध स्तर पर मास्क का निर्माण किया जा रहा है. ब्रह्मपुर में "उन्नति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ" की अध्यक्ष जहाना खातून ने बताया कि  उनके साथ  जीविका जीविका दीदियों की टीम लगातार कार्य कर रही हैं. इस टीम को प्रखंड अस्तर पर तकरीबन 2 हज़ार मास्क बनाने का आर्डर मिला है, जिसके लिए सभी सदस्य लगातार काम कर रहे हैं. वहीं, चौगाईं की खुशी जीविका महिला सिलाई उत्पादन समूह की अध्यक्ष सविता देवी ने बताया कि उन्हें भी मास्क बनाने के बड़े ऑर्डर मिले हैं. उन्होंने बताया कि, अब तक उन्होंने काफी मास्क बनाकर सप्लाई भी कर

पूरे लॉक डाउन के दौरान पच्चास चिन्हित जरूरतमंद परिवार को साबित खिदमत फाउंडेशन उपलब्ध कराएगा राशन..

एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा लॉक डाउन के विकट परिस्थिति में  पच्चास जरूरतमंदों को चिन्हित कर बांटा गया राशन.  वैश्विक स्तर पर  पांव जमा चुके कोरोना वायरस से पूरा विश्व तबाह है. देश में लॉक डाउन जारी कर दिया गया है. उस परिस्थिति में गरीबों एवं जरूरतमंदों को  राशन उपलब्ध कराकर साबित खिदमत फाउंडेशन उनके लिए अल्लाह का बंदा बन कर सामने आया है.  फाउंडेशन के सचिव साबित रोहताषवी ने कहा कि अपने लिए  जीने को तो जानवर भी जीता है,  जो फिक्र में गुजरे अपनी तो वह जिंदगी क्या है, जो किसी के काम ना आए तो वह आदमी क्या है. उन्होंने कहा कि चला है चीन से कोरोना वायरस मगर क्या बिगड़ेगा जहां अल्लाह हामी (मददगार) है कोरोना क्या बिगड़ेगा. आगे उन्होंने कहा कि संस्था के द्वारा नया बाजार इलाके में पच्चास जरूरतमंद  लोगों को चिन्हित कर उन्हे पूरे लॉक डाउन के दौरान  फाउंडेशन के तरफ से राशन उपलब्ध कराया जाएगा.  वही, साबित खिदमत फाउंडेशन के निर्देशक डॉ  दिलशाद आलम ने कहा कि  लॉक डाउन के विकट परिस्थिति में पच्चास जरूरतमंद लोगों को संस्था के द्वारा चिन्हित किया गया है. उन्हें लॉ

इटाढी प्रखंड के बसुधर गांव के गलियों को युवा समाजसेवियों ने किया सैनिटाइज..

बक्सर: जिले के इटाढी प्रखंड के बसुधर गांव में युवाओं के द्वारा किया गया गली एवं मुहल्ले में डीडीटी एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया पूरे गली को किया गया सैनिटाइज. वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना  वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर जगह साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है.  बताते चलें कि शहरों से लेकर गांव में भी अब लोगों द्वारा भी डीडीटी एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर गली मुहल्लों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसी क्रम में आज बक्सर जिले के इटाढी प्रखंड के बसुधर गांव में युवाओं द्वारा संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु डीडीटी एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया. जिसमें युवा समाजसेवी रंजन कुमार, गुंजन कुमार, पंकज बसुधरी गीतकार समेत अन्य लोगों ने डीडीटी एवं ब्लीचिंग का छिड़काव कर अपने गली मुहल्लों को सैनिटाइज किए.

गृह जिला नहीं पहुंच पाएं जिले के श्रमिकों के लिए डीएम ने किया कोषांग का गठन, जारी किए नंबर..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर:  कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बिहार सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा जिला पदाधिकारी के साथ वीडियो कंन्फ्रेन्सिंग की गई, जिसके बाद मिले निर्देशों के आलोक में बक्सर जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर बक्सर जिले में एक कोषांग का गठन किया गया है. बताया गया कि, जिले के वैसे श्रमिक अपने गृह जिला नहीं पहुंच पाएं हैं अथवा उन्हें कोई और समस्या है तो वह उसके समाधान हेतु श्रमिक राहत कोषांग संपर्क कर सकते हैं. जहां उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा. इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना साथ जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इस कोषांग में श्रम अधीक्षक जगदानंद दूबे को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9431852703 है. इसके अतिरिक्त श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रोहित कुमार सहायक नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं. जिनका मोबाइल नंबर 7488772855 है. कोषांग में शामिल अन्य लोगों में अर्जुनपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक चतुर्भुज तिवारी जिनका मोबाइल नंबर 9113371012 है. इसके अतिरिक्त जिला नियोजन शाखा के लिपिक उमेश कुमार तांती मोबाइल नंबर 8405947386 एवं जिला

कोरोना से जंग में आगे आए केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद, सांसद निधि से दी डेढ़ करोड़ की सहयोग राशि..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर:  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव व समुचित चिकित्सा व्यवस्था के लिए सांसद निधि कोष से डेढ़ करोड़ रुपये की राशि प्रदान करने जा रहे हैं. जिसकी विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए  केंद्रीय मंत्री के मीडिया  प्रतिनिधि नितिन मुकेश ने बताया कि, यह राशि स्वास्थ्य उपकरण खरीदने के लिए प्रदान की जा रही है.  सांसद ने बक्सर जिला अधिकारी को पत्र लिखते हुए कहा है कि, राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई में सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं. कोरोना वायरस से लड़ाई में स्वास्थ्य सेवाओं की अग्रणी तथा महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत सरकार ने इस संदर्भ में एमपीलैड्स के प्रयोग हेतु दिशा निर्देश में कुछ बदलाव किया है. ऐसे में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए कोरोना महामारी से बचाव एवं समुचित चिकित्सा हेतु ढेर करोड़ रुपये की राशि निर्गत कर इस गंभीर बीमारी से लड़ने हेतु जरूरी उपकरण जैसे कि -दस्ताने, सैनिटाइजर, आईसीयू, वेंटीलेटर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर, व्यक

लॉक डाउन के दौरान स्टेशन रोड में पसरा सन्नाटा, पुलिस ने किया पैदल मार्च..

बक्सर : लॉक डाउन के दौरान लोगों  के भीड़-भाड़ से खचाखच  भरा रहने वाला स्टेशन रोड पूरी तरह से खाली खाली नजर आया. इस दौरान इस दौरान पुलिस सड़कों पर  पैदल मार्च करते हुए नजर आई एवं बेवजह में सड़कों पर मटरगश्ती करने निकले लोगों के साथ सख्ती से पेश आते हुए उन्हें घर से ना निकलने की हिदायत देते नजर आई. कोरोना संक्रमण के  चैन को तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन जारी किया गया है. लॉक डाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी है. प्रधानमंत्री के संबोधन के अनुसार लॉक डाउन एक तरह से कर्फ्यू ही है.  कोई बहुत जरूरी काम या खाद पदार्थ संबंधी वस्तुओं की खरीदारी करने निकले लोगों के साथ थोड़ी नरमी बरती जा रही है. लेकिन, उन्हें भी किसी भी चीज के खरीदारी के लिए अकेले ही निकलना है. दवा लेने भी जाना है तो डॉक्टर का पर्ची साथ में होना चाहिए. सब्जी वगैरह खरीदने निकले तो अकेले ही निकले और मुंह पर अच्छी तरह से मास्क लगाकर ही निकले. समूह में जाने से बचें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता ख्याल रखें.  जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से ऐसी अपील की जा रही है.  बेवजह सड़कों पर नजर आने पर पुलिस उन लोगों के

तियरा में गंजेरी ने दोस्त का चाकू से काटा जीभ किया घायल, ग्रामीणों ने बताया दोनों साथ में बैठकर पीते थे गांजा...

 बक्सर : तियरा गांव में लॉक डाउन के दौरान सभी लोग अपने-अपने घरों में रह कर लॉक डाउन का अनुपालन कर रहे थे. इसी बीच गुरुवार की सुबह गांव का ही 30 वर्षीय युवक सोनू कुमार राम पिता काशी राम ने अपने साथी धनंजय राम पिता सुभाष राम की जीभ चाकू से काटकर जख्मी कर दिया. मामले की जानकारी देते हुए जख्मी के चचेरे भाई दुकुली राम ने बताया कि सभी लोग सो रहे थे. इसी बीच अचानक सोनू ने चाकू से हमला कर धनंजय की जीभ काट दिया. उसके चीखने-चिल्लाने पर पड़ोस के कमला राम उसे पकड़ने का प्रयास किए. तब तक उसने एक पत्थर उठाकर इनके सिर पर भी दे मारा. बाद में ग्रामीणों के मदद से  सोनू को पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया गया.  इसके बाद जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया. मामले की  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने विक्षिप्त युवक को अपने कब्जे में ले लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि ज़ख्मी व आरोपी दोनों मित्र हैं.  अक्सर साथ में रहकर गांजा पीते हैं एवं साथ ही रहते है. मगर ऐसा सोनू ने क्यों किया समझ से बाहर की बा

किराना दुकान के कर्मचारी की पुलिस ने की पिटाई तो दुकानदारों ने बंद की दुकानें..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : लॉक डाउन के दौरान शहर की सारी चहलकदमी ठप हो गई हैं. इस बीच लोगों की दैनिक आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए खाद्य पदार्थ से संबंधित किराना दुकानदारों को दुकान खोलने की जिला प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई है. इसके बाद भी कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा एक किराना  दुकान के कर्मचारी की पिटाई कर दी गई. जिसके बाद दुकानदारों ने दुकानें खोलने से मना कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने  दुकानदारों को समझा-बुझा कर किसी तरह से दुकानों को फिर से खुलवाया. वैश्विक तौर पर छाए कोरोना संकट को देखते हुए जिलाधिकारी के  आदेशानुसार जिले के शहरी क्षेत्र के लोगों के घर तक खाद्य सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था कराई गई है. लोगों की सेवा भावना के साथ कुछ दुकानदारों ने बगैर कोई अतिरिक्त शुल्क लिए उपभोक्ताओं को उनके आर्डर की सामग्री घर तक पहुंचाने की पहल की. ठीकठाक चल रही व्यवस्था के बीच अचानक उस वक्त  समस्या उत्पन्न हो गया. जब बुधवार देर शाम शहर के पीपी रोड स्थित शिवलोक किराना स्टोर के कर्मचारी की कुछ पुलिस कर्मियों ने दुकान बंद करने का आदेश देने के साथ ही पिटाई कर दी.

शहर के सारीमपुर इलाके में सड़क पर मृत पाया गया कौवा, जज ने दिए जांच के आदेश..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित छोटकी सरिमपुर वार्ड नम्बर 15 में गुरुवार को सड़क किनारे मृत कौआ पाया गया. इससे आस-पास क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में उसकी जांच के लिए प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र तिवारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को आदेश दिया. जिससे उक्त पंछी के मौत से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल सके. साथ ही जिले भर के पारा विधिक स्वयं सेवकों को जागरूकता का आदेश दिया दिया है. इस सम्बंध में प्राधिकार के सचिव ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने कौवे के मौत से संबंधित सूचना मांगी है. इसी के तहत छोटकी सरिमपुर में मीले मृत कौवे के जाच के लिए पशुपालन पदाधिकारी को आदेश दिया गया है. प्राधिकार को सूचना विधिक स्वयं सेवक मदन प्रसाद ने दी थी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पूरे क्षेत्र को अग्निशमन कर्मचारियों के सहयोग से सेनेटाइज कराया गया. जिले भर में पारा विधिक स्वयं सेवक गांव-गांव पहुंच कर आम जनों में लॉक डाउन को सफल बनाने सहित कोरोना से खुद के बचाव से सम्बंधित जानकारी देने का आदेश जारी किया गया. उन्होंने बताया कि सभी स्वयं सेवक अपना आईकार्ड लगा कर ही कार्य करें.

मुनाफाखोरी के चक्कर में पड़े दुकानदार को जानी पड़ सकती है जेल, प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई..

बक्सर:जिला प्रशासन के द्वारा सख्त तौर पर मनाही के बाद भी मुनाफाखोरी के चक्कर में दुकानदारों द्वारा खाने-पीने की वस्तुओं की कीमत बढ़ाकर बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला प्रशासन भी ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहा है. एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि, किसी भी प्रकार की कालाबाजारी की सूचना सीधे उनको दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि, प्रशासन के द्वारा आवश्यक सामानों की एक मूल्य तालिका जारी कर दी गई है. जिससे ज्यादा कीमत पर बेचने पर दुकानदारों पर कार्रवाई की जा सकती है. उधर, एसडीएम के निर्देश पर सिमरी में तय कीमत से ज्यादा पर सामान बेच रहे दो किराना दुकानदारों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने खाद्यान्न को ज़ब्त कर लिया है. डुमरांव नगर में कालाबाजारी की सूचना पर सीओ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में राज गोला में सभी दुकानों की जांच की गई तथा दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि, वह मुनाफाखोरी के चक्कर में ना पड़ें. ऐसा करने पर  उनकी गिरफ्तारी के साथ ही सामान भी जब्त होगा. चौसा के अखौरीपुर गोला के पास ज्यादा कीमत पर बिक्री की सूचना मिलने पर की गई कार्रवाई में आलू व्यवसाय लालज

शहर के सिविल लाइन मोहल्ले में सड़क पर मिला युवती का शव इलाके में बना चर्चा का विषय..

बक्सर: सिविल लाइन मोहल्ले के भूमिहार फील्ड के पास एक युवती का शव मिलने से इलाके में  चर्चा का विषय बन गया है. मिली जानकारी के अनुसार युवती स्थानीय निवासी थी, जो रात्रि तकरीबन 9:30 बजे सड़क पर अचेत अवस्था में गिरी दिखाई दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि उसकी मृत्यु हो गई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत्यु की पुष्टि कर दी. जिसके बाद परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, युवती के परिजन उसके साथ नहीं रहते हैं तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद ज्ञात हुआ कि वह वही मोहल्ले में अकेले रहती है. संभवत: उसे  कोई गंभीर बीमारी थी.  गंभीर बीमारी ही उसकी मृत्यु की वजह मानी जा रही है.

लॉक डाउन के दौरान शराब की तस्करी करते तस्कर गुप्त सूचना पर गिरफ्तार...

बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के रास्ते दूसरे जगह शराब की खेप लेकर जा रहे तस्कर मुनु यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. मामले में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस इन दिनों महामारी अभियान के दौरान लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही थी. इसी बीच सरेंजा नहर के रास्ते शराब की बड़ी खेप बैगनआर गाड़ी में बंद  पेटी में शराब लेकर तस्कर जा रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजपुर पुलिस ने इसे जब्त कर तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही तस्करों द्वारा कुछ पेटी गायब कर दिया गया था. मौके पर सिर्फ चार पेटी देसी ब्लू लाइन की शराब बरामद की गई है. गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. पकड़े गए तस्कर का नाम मुनु यादव पिता स्व.ब्रह्मेश्वर यादव बताया जा रहा है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

केंद्रीय कारा के दो सजायाफ्ता बंदियों की इलाज के दौरान मौत..

एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर : केंद्रीय के सजायाफ्ता बंदी के साथ-साथ मुक्त कारावास के भी एक बंदी की मौत बीमारी का इलाज कराते समय अस्पताल में हो गई.  मामले की जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि, रोहतास जिले के रहने वाले गुप्तेश्वर सिंह को पेट में दर्द इत्यादि की शिकायत पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उन्होंने ने अंतिम सांस ली. बाद में शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंपने की तैयारी की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ होली के दिन तबीयत खराब होने पर मुक्त कारावास में सजा काट रहे 80 वर्षीय बंदी मुसाफिर राय को पीएमसीएच भेजा गया था, जहां बुधवार को ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वह अचानक से बेहोश होकर गिर गए थे. जिसके बाद उनका इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा था. प्रक्रियाओं को पूरा किए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले किए जाने की कार्यवाही की जा रही है.

जनता कर्फ्यू से भी बड़ी कर्फ्यू घरों से निकलना क्या होता है भूल जाइए,आगामी 21 दिन तक लागू रहेगा लॉक डाउन- पीएम.

- पूरे देश में 21 दिन तक लागू रहेगा लॉक डाउन. -  घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से रहेगी पाबंदी. एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी को रोकने व देश के हर एक नागरिकों के सुरक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा कदम उठाया है. पूरे देश की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि अब आगामी 3 हफ्ते यानी कि 21 दिन तक पूरे देश में लॉक डाउन जारी रहेगा. उन्होंने अपने संबोधन में साफ शब्दों में कहा कि यह लॉकडाउन एक तरह से कर्फ़्यू ही है. यह जनता कर्फ्यू से और भी सख्त होगा. लॉकडाउन के दौरान सड़क पर निकलने वाले हर व्यक्ति पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. लॉक डाउन आगामी 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. 14 अप्रैल तक पूरे देश में हर गली, हर मोहल्ले, हर कस्बे, हर गांव से लेकर शहर तक यह कर्फ़्यू लागू रहेगा. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि लॉक डाउन के दौरान किसी भी सूरत में घर से बाहर नहीं निकलना है. यही देश तथा अपने परिवार को बचाने का एकमात्र रास्ता है. हालांकि, इस दौरान आवश्यक सेवाएं पूर्व की तरह ही खुली हुई हैं.  आज रात 12:00 बजे से पूरे दे

लॉकडाउन के दौरान गैस की होगी होम डिलीवरी,माल लेकर आएंगे वाहन,खुली रहेंगी आवश्यक दुकानें..

-  डीएम की लोगों से अपील लॉक डाउन के दौरान घरों से बाहर ना निकले. -  लॉक डाउन के दौरान  सब्जी विक्रेता दूर-दूर लगाएंगे अपनी दुकानें बक्सर: डीएम अमन समीर ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता करते हुए यह स्पष्ट किया कि, लॉक डाउन के दौरान खाने-पीने की सामग्रियों के साथ साथ सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि, जनता को सामान की खरीदारी को लेकर बहुत ज्यादा हाय-तौबा मचाने की जरूरत नहीं है. सभी सामान सभी दुकानों पर पहले की तरह उपलब्ध उपलब्ध रहें इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक है. विशेष आवश्यकता पड़ने पर लोग घरों से निकल सकते हैं. लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं उनके घर पर ही मिलेंगी जिसके लिए वह 104 नंबर पर फोन कर सकते हैं.  डीएम ने कहा कि, लोगों को यह समझना चाहिए कि इस लॉक डाउन में खाने पीने की चीजों की बिक्री जारी रहेगी. घरों से बिना मतलब सड़क पर नहीं निकलना है. इससे संक्रमण का खतरा और भी बढ़ जाएगा.  डीएम ने बताया कि, जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय

एसपी की सख्त हिदायत लॉकडाउन के आदेश का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई, दर्ज होगी प्राथमिकी, भेजे जाएंगे जेल..

- लॉक डाउन के दौरान लापरवाही नहीं की जाएगी बरदाश्त. - जीवन यापन के लिए जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी. एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: बिहार में लागू लॉकडाउन का पूरी सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है. पुलिस महानिदेशक बिहार द्वारा इस आशय का निर्देश जारी करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने लोगों को एहतियात बरतने की चेतावनी देते हुए कहा है कि, जो भी व्यक्ति निर्देशों का उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने इस आशय का निर्देश जारी करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 31 मार्च तक राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों से लेकर प्रखंडों तक लॉकडाउन का आदेश दिया गया है. इसके तहत जीवन यापन के लिए जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी. इसके तहत राशन, किराना, दूध, फल, सब्जी, दवा आदि की दुकाने खोले रहने का निर्देश दिया गया है. इनके अलावा अन्य कोई भी दुकानें नहीं खुलेंगी. छूट दी गई दूकानों के अलावा खोली गई दुकानों के पकड़े जाने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. इसके साथ ही प्रतिबंध की अवधि में सिर्फ जरूरी वस्तुओ

लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर फर्राटे भरने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रशासन ने कसी कमर,दर्जनों बाइक जप्त...

- सुबह से शुरु हुआ जांच अभियान रात तक चलेगा. -  दर्जनों वाहन किए गए वसूला गया जुर्माना. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर फर्राटे भरने वाले वाहनों के विरुद्ध  प्रशासन ने कमर कस लिया है. विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच लगातार की जा रही है. इस बाबत जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी अंगद सिंह ने बताया कि, वाहनों की जांच अब न केवल दिन में में बल्कि, देर शाम तक की जाएगी उन्होंने बताया कि, सुबह से की जा रही वाहनों की जांच में केवल अंबेडकर चौक पर ही 25 बाइकों को जप्त किया गया है. जिनके चालकों से 18 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है. हालांकि, अब बाइक सवारों की आवाजाही पूर्णत: बंद हो गई है. अन्य चौक-चौराहों का भी हाल लिया जा रहा है. वहां भी अधिकारी वाहनों की जांच कर रहे हैं. शाम तक आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि, लॉक डाउन के दौरान किसी भी हालत में घर से बाहर नहीं निकलना है. ऐसा करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी जा रही है कि, वह अपना तथा अपने परिजनों का ख्याल रखें साथ ही मानवता की रक्षा के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए घरों से

साबित खिदमत हॉस्पिटल के द्वारा अनुसूचित बस्ती में लोगों के बीच वितरित किया गया मास्क, साबुन व सैनिटाइजर...

एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता अभियान को चलाते हुए साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम ने अनूसूचित बस्ती में जाकर वहां के लोगों के बीच में हैंड सैनिटाइजर मास्क व साबुन का वितरण किए. अपने जागरूकता अभियान के तहत उन्होंने वहां मौजूद महिला पुरुष एवं बच्चों से कहा कि, हाथ मिलाने की विदेशी प्रथा को भूलने का समय आ गया है. हमें अपने भारतीय संस्कृति में ही रहना है. किसी से हाथ ना मिला कर नमस्ते करने की जरूरत है.  हर 10 से 15 मिनट में जरूरत पड़ने पर अच्छी तरह से हाथों  को  डिटॉल या अन्य किसी साबुन से उंगलियों के गैप के बीच में भी मलते हुए अच्छी तरह से हाथ को साफ करते रहना है.  राज्य में  31 मार्च तक लॉकडाउन लागू है. जरूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. अपने आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखें. वातावरण को स्वच्छ रखें एवं सतर्कता बरतें. एक दूसरे के ज्यादा नजदीक आने से बचें. कोरोना वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से भी फैलता है. ऐसे में हमें किसी से बात करते वक्त 1 मीटर की दूरी बनाए रखनी है. हैंड सेनीटाइजर का प्रयोग करें. समूह में या किसी से बात करते वक

नवजात की सदर अस्पताल में मौत परिजनों ने किया हंगामा, चिकित्सकों के सूझबूझ से पाया गया काबू..

बक्सर: नवजात शिशु की मौत होने के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा. हालांकि, चिकित्सकों ने काफी समझा-बुझाकर उन्हें शांत करा दिया.  मिली जानकारी के मुताबिक चौसा प्रखंड के चुन्नी गांव निवासी मो. राजा अपनी पत्नी तैयबा बेगम को लेकर प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल आए हुए थे. प्रसव के दौरान जन्मे नवजात शिशु की तबीयत खराब होने पर उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया गया. हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद में चिकित्सकों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया. इस संदर्भ में पूछे जाने पर चिकित्सक डॉ. बी.एन. चौबे ने बताया कि, नवजात को जन्म लेने के साथ से ही सांस लेने में तकलीफ थी. जिसके बाद परिजनों से चिकित्सकों द्वारा कहा गया कि, यदि वह चाहें तो नवजात को लेकर कहीं बाहर इलाज करा सकते हैं. अन्यथा सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भी बच्चे की बेहतर ढंग से इलाज की व्यवस्था है. परिजनों की लिखित सहमति के बाद बच्चे का इलाज शुरू किया गया हालांकि, काफी प्रयास के बावजूद बच्चे को बचाया

लिस्ट जारी: नो सस्पेंस लॉकडाउन के दौरान खुली रहेंगी आवश्यक सेवाएं, जिला प्रशासन के द्वारा ली जा रही है जायजा..

एक्सप्रेस न्यूज,बक्सर: राज्य सरकार से लॉक डाउन घोषित होने के बाद डीएम अमन समीर के निर्देश पर बैठक में यह तय किया गया है कि लॉक डाउन के दौरान कानून व्यवस्था से सम्बन्धित प्रतिष्ठान, पुलिस, चिकित्सा स्वास्थ्य, सरकारी दफ़्तर, बिजली, बैंक, एटीएम, पोस्टल, टेलीकॉम सेवाएं, कूरियर, पेट्रोल पम्प, एलपीजी, डेयरी, दवा इत्यादि सेवाएं प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे. हालांकि, मोबाइल दुकानें, कपड़े की दुुकानें इत्यादि बंद रहेंगी. जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल व अति महत्वपूर्ण कार्य के लिए ही यातायात का साधन उपयोग में लिया जा सकेगा. आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन ही जिले में प्रवेश कर सकेंगे. सरकारी व गैर सरकारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूर्व से ही बंद कराया गया है. बताया जा रहा है कि लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर मटरगश्ती करने वाले लोगों पर खास नजर रहेगी. बिना किसी आवश्यक काम से कोई सड़क पर नहीं निकल सकेगा. ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. स्वास्थ विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि, लोगों को एक साथ समूह में इकट्ठा नहीं होना है. जिससे कि, संक्रमण के फैलाव को कम किया जा सके. इसके अतिरिक्त यदि किसी की

बिहार में 31 मार्च तक लॉकडाउन, जरूरी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी..

एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: कोरोना वायरस के बिहार में धमक के बाद राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश को 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार की शाम करीब तीन घंटे तक चली हाईलेबल मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया. महामारी एक्ट के तहत सूबे के सभी जिला मुख्यालय, प्रमंडल, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालयों समेत सभी नगर निकाय, सभी निजी प्रतिष्ठानों, निजी दफ्तरों और सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. आवश्यक सेवा से संबंधित प्रतिष्ठानों, चिकित्सा सेवा, खाद्यान्न और किराना की दुकानें, दवा दुकान, डेयरी व दूध से संबंधित, पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, बैंक और एटीएम आदि सेवाओं तथा इसके लिए उपयोग किये गये वाहनों को लाक डाउन से बाहर रखा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी नागरिकों से कोरोना संक्रमण के खिलाफ सरकार की मुहिम में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आवश्यक सावधानियां बरती जा रही है. लेकिन, इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए प्रत्येक नागरिक का सचेत रहना आवश्यक है. इसका सबसे अच्छा उपाय सामाजिक दूरी बनाये रखना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी स

कोरोना योद्धा चिकित्सक, मीडिया कर्मी और पुलिसकर्मी के प्रति लोगों ने किया आभार व्यक्त..

कोरोना को मात देने में एकजुट नजर आए सदर एवं प्रखंड के लोग. लोगों ने ठाना है कोरोना को हराना है - ताली थाली शंखनाद ढोलक झाल पीट कर लोगों ने किया कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त. - चिकित्सकों पुलिसकर्मियों एवं मीडिया कर्मियों को जनता का धन्यवाद. बक्सर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी कि शाम 5 बजे लोग अपने घरों के बाहर या बालकनी या छत पर आकर कोरोनावायरस से लगातार लड़ाई में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों और अपनी जान खतरे में डाल लोगों के बचाव में जुटे रहने वाले लोगों के लिए ताली-थाली जैसा बर्तन बजाकर आवाज करें. उनकी इस पहल का कई लोगों ने समर्थन किया है. इस दौरान सदर प्रखंड समेत विभिन्न जगहों पर लोगों ने ताली, थाली,घंटा,शंख व विभिन्न माध्यमों से  कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के बचाव में जुटे चिकित्सकों एवं अपनी जान खतरे में डालकर लोगों को जागरूक करने वाले एवं इस वायरस से बचाव में जुटे लोगों  के प्रति आभार व्यक्त किया है. शाम के 5:00 बजते हैं अंबेडकर चौक स्थित सुरेश जायसवाल एवं उनके भाई व भतीजा अमन जायसवाल शंखनाद कर एवं ताली बजाकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव म