बक्सर : लॉक डाउन के दौरान लोगों के भीड़-भाड़ से खचाखच भरा रहने वाला स्टेशन रोड पूरी तरह से खाली खाली नजर आया. इस दौरान इस दौरान पुलिस सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए नजर आई एवं बेवजह में सड़कों पर मटरगश्ती करने निकले लोगों के साथ सख्ती से पेश आते हुए उन्हें घर से ना निकलने की हिदायत देते नजर आई. कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन जारी किया गया है. लॉक डाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी है. प्रधानमंत्री के संबोधन के अनुसार लॉक डाउन एक तरह से कर्फ्यू ही है. कोई बहुत जरूरी काम या खाद पदार्थ संबंधी वस्तुओं की खरीदारी करने निकले लोगों के साथ थोड़ी नरमी बरती जा रही है. लेकिन, उन्हें भी किसी भी चीज के खरीदारी के लिए अकेले ही निकलना है. दवा लेने भी जाना है तो डॉक्टर का पर्ची साथ में होना चाहिए. सब्जी वगैरह खरीदने निकले तो अकेले ही निकले और मुंह पर अच्छी तरह से मास्क लगाकर ही निकले. समूह में जाने से बचें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता ख्याल रखें. जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से ऐसी अपील की जा रही है.
बेवजह सड़कों पर नजर आने पर पुलिस उन लोगों के साथ सख्ती से पेश आते हुए घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दे रही है. पुलिस का कहना है कि आप की सुरक्षा के लिए ही यह बातें कही जा रही है.
बेवजह सड़कों पर नजर आने पर पुलिस उन लोगों के साथ सख्ती से पेश आते हुए घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दे रही है. पुलिस का कहना है कि आप की सुरक्षा के लिए ही यह बातें कही जा रही है.
Comments
Post a Comment