मुरार हाई स्कूल के ऐतिहासिक खेल मैदान में आयोजित 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में चौगाई को हराकर डुमरांव ने दर्ज की जीत..
बक्सर : डुमरांव प्रखंड अन्तर्गत मुरार हाईस्कूल के ऐतिहासिक खेल मैदान में रविवार को प्रखंड स्तरीय 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच डुमरांव बनाम चौगाईं टीम के बीच खेला गया. चौगाईं टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए डुमरांव की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 17 ओवर में ही सभी विकेट गंवाकर 155 रन का स्कोर खड़ा की. जबकि, चौगाईं की टीम 17 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 96 रन पर ही सिमट गई.
डुमरांव की ओर से विकास कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 81 रनों की नाबाद पारी खेली. फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार चौगाईं टीम के प्रमोद कुमार ने अपने नाम किया. जबकि, मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार डुमरांव के विकास कुमार को मिला. डुमरांव की जीत पर उत्साहित खेल प्रेमियों ने मैदान में जमकर आतिशबाजी कर खिलाड़ियों हौसला बढ़ाया. 20-20 की तर्ज पर आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम के कप्तान सुजीत कुमार और चौगाईं के कप्तान अनुज सिंह को क्रमश: विजेता और उपविजेता कप देकर सम्मानित किया गया. फाइनल मैच देखने के लिए हजारों की भीड़ खेल के अंत तक मैदान पर डटी रही. इस दौरान खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए लोगों ने अपनी तरफ से चौके-छक्के पर पुरस्कारों की बौछार की. प्रतियोगिता का उद्घाटन टूर्नामेंट के सह प्रायोजक धृतवन इंडेन गैस ग्रामीण वितरक के रमेश कुमार सिंह, मुरार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक और प्रखंड प्रमुख ऋषिकांत सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटने के उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर संदीप कुमार और रोहित कुमार मौजूद रहे. रनिग कमेंट्री की कमान राजकुमार, मंटू कुमार और गुड्डू तिवारी ने बखूबी संभाली. जबकि, स्कोरर की भूमिका सतीश जायसवाल ऊर्फ बब्लू ने निभाई. उपस्थित लोगों में समाजसेवी काजू पांडेय, राकेश गौतम, पिटू सिंह मास्टर और धर्मदेव तिवारी सहित काफी संख्या में दर्शकों से खेल मैदान भरा रहा.
Comments
Post a Comment