कई दिनों से फरार चल रहे लूट कांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने सोनवर्षा बाजार से किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल..
बताते चलें कि 24 जनवरी की शाम के समय किराना दुकानदार राजू मेहता से मारपीट कर रामनगर खेल मैदान के समीप से लगभग एक लाख रुपये अपराधियों द्वारा लूट लिया गया था.
जिसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 जनवरी को लूट की मोबाइल समेत दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
मामले मामले में पुलिस को मास्टर माइंड की तलाश थी. गुप्त सूचना मिली कि उक्त अभियुक्त सोनवर्षा बाजार में दिखा है. सुचना को आधार मान पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी कर पुलिस ने उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने लाकर कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उसे जेल भेज दिया.
Comments
Post a Comment