नगर थाना क्षेत्र के सोहनीपट्टी मोहल्ले में आपसी विवाद में जमकर चले ईट पत्थर,छः लोगों के विरुद्ध के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सोहनीपट्टी इलाके में आपसी विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर. बुधवार की देर शाम हुई मारपीट की इस घटना में एक युवक का सर फट गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराई गई. इस मामले में जख्मी के बयान पर दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार घटना के पूर्व से दोनों पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें आए दिन महिलाओं के बीच गाली गलौज होती थी. घटना के समय जैसे ही आवेदक घर पहुंचा कि नामजदों ने घेर कर ईंट पत्थर से मारना शुरू कर दिया. जिसमें उसका सर फट गया. इस मामले में सदन चौधरी, परशुराम चौधरी, अशोक चौधरी समेत कुल छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. प्राथमिक दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तार होने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
Comments
Post a Comment