बक्सर: जिले के इटाढी प्रखंड के बसुधर गांव में युवाओं के द्वारा किया गया गली एवं मुहल्ले में डीडीटी एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया पूरे गली को किया गया सैनिटाइज. वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर जगह साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है.
बताते चलें कि शहरों से लेकर गांव में भी अब लोगों द्वारा भी डीडीटी एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर गली मुहल्लों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसी क्रम में आज बक्सर जिले के इटाढी प्रखंड के बसुधर गांव में युवाओं द्वारा संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु डीडीटी एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया. जिसमें युवा समाजसेवी रंजन कुमार, गुंजन कुमार, पंकज बसुधरी गीतकार समेत अन्य लोगों ने डीडीटी एवं ब्लीचिंग का छिड़काव कर अपने गली मुहल्लों को सैनिटाइज किए.
Pahale to in logo ko khud hi feet rahana chahiye.
ReplyDeleteNa hi kisi me social distansing hai aur na hi kisi ne mask lagaya hai..
photo khichvane me lge hai mask lagana bhul gye hai
DeleteSab dikhawa hai aur ye sab politics se jude log honge.
Delete