Skip to main content

इटाढी प्रखंड के बसुधर गांव के गलियों को युवा समाजसेवियों ने किया सैनिटाइज..


बक्सर: जिले के इटाढी प्रखंड के बसुधर गांव में युवाओं के द्वारा किया गया गली एवं मुहल्ले में डीडीटी एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया पूरे गली को किया गया सैनिटाइज. वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना  वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर जगह साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है.

 बताते चलें कि शहरों से लेकर गांव में भी अब लोगों द्वारा भी डीडीटी एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर गली मुहल्लों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसी क्रम में आज बक्सर जिले के इटाढी प्रखंड के बसुधर गांव में युवाओं द्वारा संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु डीडीटी एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया. जिसमें युवा समाजसेवी रंजन कुमार, गुंजन कुमार, पंकज बसुधरी गीतकार समेत अन्य लोगों ने डीडीटी एवं ब्लीचिंग का छिड़काव कर अपने गली मुहल्लों को सैनिटाइज किए.

Comments

  1. Pahale to in logo ko khud hi feet rahana chahiye.
    Na hi kisi me social distansing hai aur na hi kisi ne mask lagaya hai..

    ReplyDelete
    Replies
    1. photo khichvane me lge hai mask lagana bhul gye hai

      Delete
    2. Sab dikhawa hai aur ye sab politics se jude log honge.

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

12 करोड़ के जमीनी विवाद में हुई थी हृदय यादव की हत्या, विशाल तिवारी समेत एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: पिछले वर्ष स्टेशन रोड में 18 दिसम्बर को मुसाफिर गंज निवासी जमीन कारोबारी हृदय यादव की हत्या मामले का खुलासा कर लिया गया है. एसपी बक्सर शुभम आर्य ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या तक़रीबन 12 करोड़ रूपये के जमीन विववाद से जुड़ी थी. इटाढ़ी रोड में यह जमीन स्थित है और इसी को लेकर हृदय यादव और विशाल तिवारी के बीच बहुत दिनों से विवाद चल रहा था. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि इस विवाद में दोनों पक्षों को एक-दूसरे से जान का खतरा था. एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता में बताया कि विशाल तिवारी ने हृदय यादव की हत्या की साजिश रची थी. हत्या के दिन राजन ओझा ने रेकी कर शूटर को बुलाया और हत्या को अंजाम दिलवाया. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी विशाल तिवारी और राजन ओझा फरार हो गए थे और पुलिस से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन बंद कर दूसरे राज्य में जाकर छिप गए थे. लेकिन , पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में विशाल तिवारी...

दो बाइकों की आमने सामने हुई जबरदस्त टक्कर 2 की मौत, 3 गंभीर रूप से हुए घायल..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: रविवार की शाम तक़रीबन 05:45 बजे बगेन गोला के पास 2 बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. यह घटना बगेन थाना से तक़रीबन 200 मीटर की दुरी पर हुई है. जिसमें की 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत बक्सर के सदर अस्पताल में उपचार हेतु रेफर कर दिया गया. जहां तीनों घायलों का इलाज चल रहा है.  इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक चौगाई से बगेन की तरफ जा रही थी तथा दूसरी बाइक ब्रम्हपुर से बगेन की तरफ जा रही थी. बगेन थाना से तक़रीबन 200 मीटर की दुरी पर यह घटना हुई है. इस सड़क दुर्घटना में रघुनाथपुर गांव के गुलाब शर्मा के पुत्र रवि कुमार उम्र तक़रीबन 22 वर्ष तथा मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव के मंजीत यादव उम्र तक़रीबन 28 वर्ष की मौत हो गई. जबकि, रघुनाथपुर के लालमोहर यादव के पुत्र चंदन कुमार तथा चौगाई के सुशील कुमार व अन्य एक युवक इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के उपरांत बक्सर के सदर अस्प...

दोपहर में दोस्त से मिलने गया किशोर हुआ लापता, परिजनों के द्वारा खोजबीन जारी...

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर सोमेश्वर स्थान मोहल्ले के रहने वाले एक किशोर के लापता हो जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है. बताया जा रहा है कि उक्त किशोर जिसका नाम अंकित तिवारी पिता प्रदीप तिवारी है. वह दोपहर तक़रीबन एक बजे दोस्त से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकला था और देर शाम तक घर वापस नही आया तो परिजनों को चिंता सताने लगी. जिसके बाद उक्त किशोर की तलाश शुरु हुई.  लेकिन, काफ़ी खोजबीन के बावजूद भी उसका कोई जानकारी नही मिल सका. किशोर के परिजन उसके ना मिलने से काफी गमगीन और परेशान है. उक्त किशोर के ना मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है. उन्हें किसी अनहोनी की भी आशंका सताने लगी है. ज़ब बालक की खोजबीन के बावजूद भी कोई जानकारी नही मिली तो परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को लिखित आवेदन के माध्यम से दी. परिजनों के द्वारा इस घटना की जानकारी मीडिया कर्मी को खबर के माध्यम से प्रसारित करने के लिए दिया गया.  बता दें कि उक्त किशोर नेवी ब्लू रंग का टी-शर्ट  और काला रंग का पैंट पहना हुआ है. किसी माध्यम से किसी व्यक्ति को किशोर के सन्दर्भ में कोई जानकारी मिलती है तो कृपा कर 9798052369...