बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव के बधार में घूमने गए एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई और हत्या के बाद उसे ईंट- पत्थर से कुचल दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त वृद्ध होली की रात अपने गांव के बधार की तरफ गया था. पूरी रात जब बधार से अपने घर नहीं लौटा तो परिजनो को चिंता हुई. जिसके बाद लोग बधार के तरफ पहुंचे तो बोरिंग पर ही उसकी लाश पड़ी दिखी . बुजुर्ग के लाश के ऊपर ईट पत्थर भी पड़े मिले. जिससे उसको कुचला गया था. ग्रामीणों के द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम स्नेही यादव है. होली की रात वह 8:00 बजे घर से बधार की तरफ गए थे. लोगों ने समझा कि, वह अपने गांव के बधार में स्थित बोरिंग पर अपने खेत के रखवाली में सो गए होंगे.सुबह में भी जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ढूंढते हुए बोरिंग पर पहुंचे जहां उनकी लाश दिखाई पड़ा. घटना के संदर्भ में जानकारी देने के लिए राजपुर थानाध्यक्ष के सरकारी नंबर पर फोन किया गया. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
Comments
Post a Comment