मुरार थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में जमकर हुई मारपीट व गोलीबारी, दो घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती.
बक्सर: मुरार थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच बुधवार को जमकर मारपीट हुई. भूमि विवाद में हुए मारपीट के दौरान दो राउंड गोली भी चलने की बात सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है. वहीं, एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के व्यक्ति के सिर पर लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया गया. जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली से घायल व्यक्ति को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ सिर में गंभीर चोट से घायल व्यक्ति को बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया है.
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए मुरार थानाध्यक्ष मनोज पाठक ने बताया कि, दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद है. जिसको लेकर पूर्व से भी मारपीट का माहौल कई बार बन चुका है एवं बुधवार की सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. उन्होंने बताया जिस व्यक्ति को सिर में चोट लगने से घायल व्यक्ति का नाम लाल बिहारी पांडेय उम्र 50 वर्ष बताया जा रहा है. वहीं, पैर में गोली लगने से घायल व्यक्ति का नाम विनय कुमार पांडेय उम्र लगभग 30 वर्ष बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
Comments
Post a Comment