बक्सर : शहर के विभिन्न जगहों पर धूमधाम से महावीरी पूजा व महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर हवन पूजन एवं जुलूस निकालकर विभिन्न तरह के करतब युवाओं द्वारा दिखाया गया.
हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी शहर के विभिन्न जगहों पर महावीर झंडा महोत्सव मनाई गई. हवन पूजन के बाद निकाले गए जुलूस हर तरफ शहर में गूंजता रहा जय श्री राम के नारा. युवाओं ने दिखाए एक से बढ़कर एक करतब.स्टेशन रोड अंबेडकर चौक स्थित महावीर मंदिर में विधि-विधान से हवन पूजन करने के पश्चात हनुमान जी की आरत की गई. महावीरी झंडा महोत्सव में पारंपरिक शस्त्रों के साथ करतब दिखाने की परंपरा काफी पहले से चली आ रही है. अखाड़ा के साथ निकले सदस्य लाठी, डंडा, तलवार, भाला, गदका, बनइठी आदि के साथ अपना हैरतगंज करनामे दिखा रहे थे. खिलाड़ियों के कला को देख लोग दंग रह गए. वहीं कई खिलाड़ी मुग्दर की जोड़ी तौल अपने बाजुओं की ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे. कला प्रदर्शन में युवाओं के साथ-साथ बच्चों ने भी आकर्षक करतब दिखाए.
गगनभेदी जय हनुमान, जय श्रीराम के नारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा. श्रीचंद्र मंदिर से निकली यात्रा मुनीम चौक सहित अन्य मार्गों से गुजरते हुए शहर का भ्रमण किया.हनुमान की रथ यात्रा को देखने वाले दर्शनार्थियों व पूजा अर्चना करने वाले लोगों की भीड़ सड़क के दोनों किनारे उमड़ी रहीं.
वहीं, शहर के जमुना चौक स्थित हनुमान मंदिर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार त्रिवेदी के देखरेख में विधि विधान से हवन पूजन करने के बाद हनुमान जी की आरती की गई. तत्पश्चात वहां मौजूद भक्तों को प्रसाद वितरित की गई. प्रसाद वितरण के बाद हनुमान जी की मूर्ति के साथ जमुना चौक से झांकी निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गो में घुमाई गई. महावीरी जुलूस निकाले जाने के दौरान पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंजता रहा.
शहर के सभी मुहल्लों में लोग महावीरी झंडा का पूजा कर सभी झंडा को श्रीराम मंदिर में लाकर इकट्ठा किए. इस दिन कई जगह महावीरी पूजा मेला भी लगता है. जो जिले के लिए आकर्षण का केंद्र होता है. मंगलवार को श्रीचंद्र मंदिर प्रधान अखाड़ा, उत्तरी ठठरी बाजार, नवयुवक संघ, ठठेरी बाजार, मल्लाह टोली, हनुमान फाटक, जई मुहल्ला, अमला टोली, बारी टोला, बालक दल, गोला बाजार, पुराना अखाड़ा ठठेरी बाजार, थाना रोड, अदालत गेट, पीपी रोड, ताड़का नाला, रामरेखा घाट, तुरहा टोली, बड़ी बाजार, सिविल लाइन हॉस्पीटल रोड, हनुमान नगर, सोहनीपट्टी, चरित्रवन, कोइरपुरवा, गजाधर गंज एवं सारिमपुर अखाड़ा से महावीरी रथ व शोभायात्रा निकाली गयी.
Comments
Post a Comment