जनता कर्फ्यू से भी बड़ी कर्फ्यू घरों से निकलना क्या होता है भूल जाइए,आगामी 21 दिन तक लागू रहेगा लॉक डाउन- पीएम.
- पूरे देश में 21 दिन तक लागू रहेगा लॉक डाउन.
- घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से रहेगी पाबंदी.
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी को रोकने व देश के हर एक नागरिकों के सुरक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा कदम उठाया है. पूरे देश की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि अब आगामी 3 हफ्ते यानी कि 21 दिन तक पूरे देश में लॉक डाउन जारी रहेगा. उन्होंने अपने संबोधन में साफ शब्दों में कहा कि यह लॉकडाउन एक तरह से कर्फ़्यू ही है. यह जनता कर्फ्यू से और भी सख्त होगा. लॉकडाउन के दौरान सड़क पर निकलने वाले हर व्यक्ति पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. लॉक डाउन आगामी 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. 14 अप्रैल तक पूरे देश में हर गली, हर मोहल्ले, हर कस्बे, हर गांव से लेकर शहर तक यह कर्फ़्यू लागू रहेगा. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि लॉक डाउन के दौरान किसी भी सूरत में घर से बाहर नहीं निकलना है. यही देश तथा अपने परिवार को बचाने का एकमात्र रास्ता है. हालांकि, इस दौरान आवश्यक सेवाएं पूर्व की तरह ही खुली हुई हैं.आज रात 12:00 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉक डाउन हो रहा है. कोरोना संक्रमण साइकिल तोड़ने के लिए किस दिन नहीं समझा गया तो कई परिवार हमेशा हमेशा के लिए तबाह हो जाएगा. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि घर से बाहर निकलना क्या होता है भूल जाना है. घर से बाहर निकलने वाला आपका एक कदम कोरोना जैसे गंभीर बीमारी को आपके घर ला सकता है. इस संक्रमण से संक्रमित एक व्यक्ति सैकड़ों लोगों में यह महामारी फैला सकता है. इसलिए घरों से बाहर ना निकले.
उन्होंने कहा कि जनता को उन लोगों का आभार व्यक्त करना चाहिए जो कि अपनी जान की परवाह किए बिना इस संक्रमण से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं. उन सुरक्षाकर्मियों का आभार व्यक्त करना चाहिए जो अपनी जान की परवाह किए बिना आप सभी की सुरक्षा में एवं इस संक्रमण से बचाव हेतु अपना योगदान दे रहे हैं. उन मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त करना चाहिए जो आप सभी को जागरूक करने हेतु एवं हर खबर से आपको अपडेट रखने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.
अंत में उन्होंने जनता से विनम्र आग्रह किया कि लॉक डाउन के दौरान खुद के बचाव हेतु एवं अपने परिवार के बचाव हेतु घरों से निकलने से परहेज करें एवं घरों में ही रहे.
Comments
Post a Comment