बक्सर: बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के जमौली गांव में एक किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा. मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी शौच के लिए घर से बाहर गई थी. इसी बीच स्थानीय युवक सोनू यादव और पप्पू कुमार ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए घटनास्थल से भगा दिया.
किसी तरह किशोरी अपने घर पहुंची और अपनी नानी को सारी बात बताई. जिसके बाद नानी ने इसकी सूचना राजपुर थाना पुलिस को दी. राजपुर थाना पुलिस की सूचना पर महिला थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा. मामले में पुलिस के द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.
इस बाबत महिला थानाध्यक्ष सुशीला सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. किशोरी का मेडिकल जांच कराने के उपरांत आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी कोशिश की जा रही है. उम्मीद है कि उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Comments
Post a Comment