एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : लॉक डाउन के दौरान शहर की सारी चहलकदमी ठप हो गई हैं. इस बीच लोगों की दैनिक आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए खाद्य पदार्थ से संबंधित किराना दुकानदारों को दुकान खोलने की जिला प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई है. इसके बाद भी कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा एक किराना दुकान के कर्मचारी की पिटाई कर दी गई. जिसके बाद दुकानदारों ने दुकानें खोलने से मना कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दुकानदारों को समझा-बुझा कर किसी तरह से दुकानों को फिर से खुलवाया.
वैश्विक तौर पर छाए कोरोना संकट को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिले के शहरी क्षेत्र के लोगों के घर तक खाद्य सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था कराई गई है. लोगों की सेवा भावना के साथ कुछ दुकानदारों ने बगैर कोई अतिरिक्त शुल्क लिए उपभोक्ताओं को उनके आर्डर की सामग्री घर तक पहुंचाने की पहल की. ठीकठाक चल रही व्यवस्था के बीच अचानक उस वक्त समस्या उत्पन्न हो गया. जब बुधवार देर शाम शहर के पीपी रोड स्थित शिवलोक किराना स्टोर के कर्मचारी की कुछ पुलिस कर्मियों ने दुकान बंद करने का आदेश देने के साथ ही पिटाई कर दी. इसकी जानकारी देते हुए दुकानदार मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस की यह मनमानी बकायदा सीसीटीवी कैमरे में कैद है. घटना के विरोध में किराना दुकानदारों ने तमाम दुकानें बंद कर दी. दुकानदारों ने बताया कि इन विकट परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण के डर के बावजूद वे लोग रिस्क लेकर लोगों की सेवा में लगे हैं और सामानों की होम डिलीवरी कर रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस पीटकर अपनी धौंस दिखाने में लगी है. इस तरह का कार्य असहनीय है. अगर ऐसा होता हम इस महा संकट की घड़ी में आपूर्ति देना बंद कर देंगे. जिला प्रशासन के अधिकारियों के काफी समझाने पर दुकानदारों ने पुनः दुकानें खोली.
Comments
Post a Comment