एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर : केंद्रीय के सजायाफ्ता बंदी के साथ-साथ मुक्त कारावास के भी एक बंदी की मौत बीमारी का इलाज कराते समय अस्पताल में हो गई. मामले की जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि, रोहतास जिले के रहने वाले गुप्तेश्वर सिंह को पेट में दर्द इत्यादि की शिकायत पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उन्होंने ने अंतिम सांस ली. बाद में शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंपने की तैयारी की जा रही है.
वहीं, दूसरी तरफ होली के दिन तबीयत खराब होने पर मुक्त कारावास में सजा काट रहे 80 वर्षीय बंदी मुसाफिर राय को पीएमसीएच भेजा गया था, जहां बुधवार को ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वह अचानक से बेहोश होकर गिर गए थे. जिसके बाद उनका इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा था. प्रक्रियाओं को पूरा किए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले किए जाने की कार्यवाही की जा रही है.
Comments
Post a Comment